Editor's Desk | 12 May 2024, 09:45 AM IST

8 Ways to identify your unique strength ?

1. बिना पैसे के काम करना
क्या कोई ऐसा काम है जिसे आप बिना पैसे के भी कर सकते हैं, अगर आपकी फाइनेंसियल कंडीशन अच्छी हो तो? आप बिना पैसे के वही काम करना पसंद करेंगे जिसमें आपकी सचमुच स्ट्रैंथ है। तो सबसे पहले आपको ऐसा काम ढूंढना है जिसे करने के लिए पैसा ना भी मिले तो भी आप उसे करना पसंद करेंगे। 15 Life Changing Decisions

2. अच्छी तरह से काम को करना
क्या जिस काम को आप बिना पैसों के भी करने के लिए तैयार है, उसे आपको अच्छी तरह से करना आता है? अगर कोई काम आपको अच्छी तरह से करना आता है तो वह आपकी स्ट्रैंथ।

3. बड़े पुरस्कार और प्रशंसा मिलना
क्या जो काम आपको अच्छी तरह से करना आता है उसमें आपको कभी रिवॉर्ड मिला है? अगर आपको उस काम में लगातार कुछ ना कुछ सफलता और रिवॉर्ड मिला है तो वह आपकी स्ट्रैंथ है। 7 Things no one will tell you

4. सीखना और करना आसान हो
जिस काम में आपको रिवॉर्ड मिला है जिसे करना भी आपको अच्छी तरह से आता है क्या उससे रिलेटेड कुछ नया सीखना और उसे करना आपके लिए आसान है? अगर आपके लिए उस काम के बारे में सीखना और उस काम को करना आसान है तो वह आपकी स्ट्रैंथ है।

5. काम में मन का पूरी तरह से लगना
जिस काम के बारे में सीखना और उसे करना आपके लिए आसान है क्या उसमें आपका पूरी तरह से मन लगता है? क्या उस काम को आप पूरी तरह से इंजॉय करते हैं? अगर हां तो वह आपकी स्ट्रैंथ है।

6. जिंदगी भर बेहतर बनते रहना
जिस काम में आपका मन लगता है, जिसे करते वक्त आप इंजॉय फील करते हैं, क्या उसके बारे में आप जिंदगी भर बेहतर बनने की कोशिश करते हैं? अगर आप उस काम के अंदर हर दिन बेहतर बनना चाहते हैं तो वह आपकी स्ट्रैंथ है।

7. बिना खाए या सोए लंबे समय तक काम को करना
जिस काम के अंदर आप खुद को बेहतर बनाना चाहते हैं, क्या उस काम को आप बिना खाए या सोए भी कर सकते है? अगर आप बिना खाए या सोए भी उस काम को कर सकते हैं तो वह काम आपकी स्ट्रैंथ है।

8. अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों की सचमुच प्रशंसा करना
जिस काम को आप बिना खाए या बिना थके भी कर सकते हैं, क्या आप उस फील्ड के लोगों की सचमुच तारीफ करते हैं? अगर आप अपने फील्ड के एक्सपर्ट लोगों की सचमुच तारीफ करते हैं तो वह काम आपकी स्ट्रैंथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Free Consultation

    TOP