Editor's Desk | 02 December 2023, 04:55 PM IST

7 Things no one will tell you

काश ये 7 बातें पहले पता होती है
1. Never blindly believe in influencer
आप जिन लोगों को फॉलो करते हो चाहे वह एक्टर हो सोशल मीडिया पर कोई इनफ्लुएंसर हो या कोई भी इंसान जो बहुत बड़ा इनफ्लुएंसर है उस इंसान की हर एक बात पर भरोसा मत करो क्योंकि जिन चीजों को वह प्रमोट करते हैं जरूरी नहीं है कि वो हर चीज आपके लिए सही हो क्योंकि उनका काम है चीजों को प्रमोट करना क्योंकि उनको उसके बदले एक बहुत बड़ी मोटी कमाई मिलती इसलिए वह किसी भी चीज को प्रमोट करते हैं लेकिन जब आप बिना सोचे समझे उनसे इनफ्लुएंस होकर एक्शन ले लेते हो तो वह चीज कहीं ना कहीं आपकी लाइफ में एक बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर देती है अब वह मुसीबत चाहे पैसों से रिलेटेड हो या हेल्थ से रिलेटेड हो या किसी भी चीज से रिलेटेड हो।
आपको बस यहां पर इतना समझना है कि जो भी इनफ्लुएंसर कोई भी चीज प्रमोट कर रहा है आपको उसके पीछे का लॉजिक समझना है और साथ में आपको यह भी देखना है कि अगर मैं इस चीज पर एक्शन लेता हूं तो मेरी लाइफ में इसका क्या नुकसान हो सकता है जो शायद मुझे अब नहीं दिख रहा है। देखो आज चाहे एक्टर हो या कोई बहुत बड़ा इनफ्लुएंसर हो वह ऐसी-ऐसी चीजों को प्रमोट कर रहा है जिससे आपकी फाइनेंसियल कंडीशन बहुत खराब हो सकती है वह ऐसी चीजों को प्रमोट कर रहे हैं जिसे खाने के बाद आपकी जान तक जा सकती है।
आप सोशल मीडिया पर जिस भी इंसान को फॉलो करते हो भले ही आप उनसे बहुत प्यार करते हो उनकी बहुत रिस्पेक्ट करते हो लेकिन वो आपको नहीं जानते हैं। और वो वही करेंगे जो उनको करना है चाहे उससे आपका नुकसान हो या फायदा बहुत कम लोग होंगे जो इस चीज को सोचेंगे कि आपका नुकसान ना हो जाए लेकिन ऐसे लोग बहुत कम है इस दुनिया में। इसलिए इस बात को दिमाग में बिठा लो कि चाहे कोई कितना ही बड़ा इनफ्लुएंसर क्यों ना हो उसकी बात पर एक्शन लेने से पहले आपको यह जरूर सोचना है कि उस एक्शन का क्या रिजल्ट हो सकता है मेरी लाइफ में। 15 Things Successful People Don’t Do
2. Focus on one thing in your life
आज आप सोशल मीडिया पर लोगों को अलग-अलग तरह से पैसा कमाते हुए देखते हो जिससे आपको भी लगता है कि यार जो मैं काम कर रहा हूं इस काम को छोड़कर मैं भी ऑनलाइन कोई काम करूंगा तो शायद मैं भी बहुत बड़ा पैसा कमा सकता हूं लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि जब आप किसी एक काम को छोड़कर किसी दूसरे काम को करना शुरू करते हो तो आपक कुछ दिन बाद उस काम में इंटरेस्ट कम होने लगता है क्योंकि वहां पर आपको रिजल्ट नहीं मिलता है और जब आपको रिजल्ट नहीं मिलता है तो फिर से आप किसी और काम को करने की सोचते हो और जब आप उसे भी करने लगते हो तो फिर से वही होता है जो पहले हुआ था यानी कि आपको फिर भी रिजल्ट नहीं मिलता है और फिर दोबारा आप किसी और काम को करने की सोचते हो और यह साइकिल कई बार चलती रहती है।
इस एक चीज को ध्यान से समझ लो कि आपको कुछ भी बड़ा करना है लाइफ में तो सबसे पहले आपको किसी एक चीज पर अपने आप को पूरी तरह से तैयार करना होगा क्योंकि इस दुनिया में जो भी लोग बहुत बड़ी कामयाबी हासिल करते हैं उनके पीछे एक रीजन होता है कि वह किसी एक चीज के ऊपर अपनी जिंदगी लगा देते हैं और वही उनकी सक्सेस का कारण होता है। कहने का मतलब यह है की अपना फोकस किसी एक चीज पर लगाओ और उसमें लगातार काम करते रहो चाहे रिजल्ट मिल रहा है चाहे नहीं मिल रहा है लगातार उसमें खुद को इंप्रूव करते जाओ और एक दिन ऐसा आएगा कि उस काम में आप मास्टर बन जाओगे और फिर रिजल्ट आपको दिखने भी लग जाएंगे और आप उस काम से बहुत ज्यादा खुश भी रहोगे। इसलिए किसी एक चीज पर फोकस करो बिना 10 चीजों के पीछे भागे। 7 Success Habits Of Powerful People
3. Build a strong financial IQ
अगर आपको अपनी लाइफ में बहुत बड़ी वेल्थ क्रिएट करनी है तो सबसे पहले सोशल मीडिया पर जो लोग आपको इनफ्लुएंस करते हैं जैसे की इसने 1 महीने में इतना पैसा कमा लिया इसने ब्लॉग बनाकर लाखों कमा लिया इसने यूट्यूब से इतना पैसा कमा लिया इसने यह गेम खेल कर एक करोड जीत लिया या ऐसे ही बहुत सारे एग्जांपल है जो आपको ऑनलाइन देखने को मिलते है सबसे पहले आपको ऐसे लोगों से पूरी तरह से दूर हो जाना है। क्योंकि यार वो सोशल मीडिया पर ऐसा इसलिए बोल रहे हैं ताकी उनकी वीडियो में व्यूज आ सके और जब आप उनकी वीडियो को देखते हो तो वीडियो के एंड होने तक आपको एक ही चीज समझ आती है की यार यह मेरे लिए तो प्रैक्टिकली पॉसिबल नहीं है। और इसी तरह की वीडियो आप लगातार देखते रहते हो क्योंकि आपके माइंड में एक पैटर्न बन जाता है जो आपको बार-बार इनी चीजों में घूमता है।
तो अब इससे बाहर निकलने का सॉल्यूशन क्या है सॉल्यूशन यही है कि अपना फाइनेंशियल आईक्यू स्ट्रांग करो फाइनेंशियल बुक्स पढ के, फाइनेंशियल वीडियो देखकर और फिर उनमें जो वेल्थ बनाने के फंडामेंटल्स बताए गए हैं उन पर काम करो क्योंकि उनके अलावा कोई और आसान तरीका नहीं है जिससे आप पैसा कमा सको क्योंकि लाखों में कोई एक एग्जांपल आप देखते हो जिसने बहुत आसानी से बहुत बड़ा पैसा कमा लिया है लेकिन आप यह नहीं देख पाते हैं कि उसके पीछे लाखों लोग हैं जिन्होंने वही करने की कोशिश की है लेकिन वह उसमें फेल हो गए। इसलिए फाइनेंशियल बुक्स पढ़ो अपना फाइनेंशियल आईक्यू स्ट्रांग करो और फिर किसी एक चीज के ऊपर काम करो जिससे आप वेल्थ क्रिएट कर पाओ। 15 Habits That Make You Rich ?
4. Don’t treat yourself like a dustbin
जब आप कुछ भी उल्टी सीधी चीजे खाते हो या पीते हो तो वो आपकी बॉडी को जिस तरह से खराब करती है उसी तरह से जब आप हर दिन उल्टी सीधी चीजे सुनते हो, दखते हो या पढ़ते हो तो वो चीजे आपके माइंड को भी खराब करती है। बॉडी के केस में जब कुछ खराबी होती है तो आपको कुछ लक्षण दिखाइए देते है लेकिन जब आपके माइंड में कुछ खराबी होती है तो उसके लक्षण आप आसानी से नहीं देख पाते हो और उस वजह से आप अपनी लाइफ में अलग-अलग तरह की प्रॉब्लम्स को फेस करते हो जो आपको पता भी नहीं चलता है कि वह किस वजह से आ रही है और उसकी वजह होती है जो उल्टी सीधी चीज आप कंटेंट के फॉर्म में कंज्यूम करते हो।
जब आप उल्टी सीधी चीजे खाते हो तो वह आपको दिखती भी है कि आप वो खा रहे हो लेकिन जब आप उल्टी सीधी चीज कंटेंट के फॉर्म में कंज्यूम करते हो तो कई बार आप कॉन्शियसली देख नहीं पाते हो क्योंकि उस समय आपको एक प्लेजर मिल रहा होता है जिस वजह से आप चाहते हुए भी कॉन्शियस होकर उस चीज को ऑब्जर्व नहीं कर पाते हो और फिर वह चीज आपके माइंड को धीरे-धीरे खराब करना शुरू करती है फिर आप इसका सॉल्यूशन ढूंढने जाते हो लेकिन उसका सॉल्यूशन आप ढूंढ नहीं पाते हो और वही आपकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम बन जाती है जो लाइफ में अलग-अलग जगह अलग-अलग तरह से आपको स्ट्रेस और फ्रस्ट्रेशन के रूप में फेस करनी पड़ती है। इसलिए अपने आप को डस्टबिन की तरह ट्रीट करना बंद करो कुछ भी सुनने, देखने और पढ़ने से पहले थोड़ा सा कॉन्शियस होकर सोचो कि यह मेरे अंदर जाकर किस तरह के थॉट्स पैदा करेगी और उस थॉट्स के बेस पर मैं किस तरह के एक्शन लूंगा जो फाइनली मुझे लाइफ में रिजल्ट के रूप में फेस करने पड़ेंगे। 15 Mental Traps Stop You ?
5. Understand the power of solitude
जब आप खुद के साथ समय बिताते हो तो आप खुद के बारे में और इस दुनिया के बारे में कुछ ऐसा एक्सप्लोर कर पाते हो कुछ ऐसा ऑब्जर्व कर पाते हो जो आपने पहले कभी नहीं किया होता है यह पावर होती है अकेले रहने की। आप किसी भी महान इंसान को उठाकर देख लो चाहे वो निकोला टेस्ला हो, अल्बर्ट आइंस्टीन हो, स्वामी विवेकानंद हो ये सारे लोग अपने साथ अकेले में समय बिताते थे नई चीज जानने के लिए और करने के लिए। जब आपके पास में कोई भी प्रॉब्लम हो और आप खुद के साथ में समय बिताते हो तो उस चीज का जवाब आपको किसी न किसी रूप में मिल ही जाता है यह पावर होती है अकेले रहने की।
जो इंसान अकेला रहता है उस इंसान के फोकस का मुकाबला कोई और कर ही नहीं पाता है उसका फोकस का लेवल उसका कॉन्शियसनेस का लेवल एक आम इंसान से बहुत परे होता है। जो इंसान एक बार अकेला रहना सीख लेता है और उस समय को अगर वो किसी एक चीज में लगा देता है तो वह कुछ ऐसा क्रिएट कर सकता है जो इस दुनिया में आज तक किसी नहीं किया हो। जब आप अकेले रहना सीख लेते हो तो आपके फोकस का लेवल एक अलग लेवल पर चला जाता है उस समय जिन चीजों के बारे में आप जो सोच पाते हो, समझ पाते हो और देख पाते हो उन चीजों के बारे में जो इंसान अकेला नहीं रहता है उसे उन चीजों के बारे में भनक तक नहीं होती है। इसलिए कुछ समय ही लेकिन अपने साथ अकेले रहने की आदत डालो। जिंदगी बदल देने वाले 10 Quote
6. Know the fundamentals of success
जब तक आपको किसी भी चीज के बारे में उसकी बेसिक जानकारी नहीं होती है तब तक आप उस चीज का उपयोग अपने जीवन में अच्छे से नहीं कर पाते हो ठीक उसी तरह से अगर आपको सक्सेसफुल होना है तो आपको सक्सेस के जो बेसिक फंडामेंटल्स है उनको जानना बहुत जरूरी है। अब सक्सेस के बेसिक फंडामेंटल्स क्या होते हैं सक्सेस के बेसिक फंडामेंटल्स वह होते हैं जो आपको सक्सेसफुल बनाते हैं जैसे कि कुछ आदतें जो सक्सेसफुल होने के लिए आपके अंदर होनी ही चाहिए जिसमें सबसे जरूरी होती है लक्ष्य बनाने की आदत, सुबह जल्दी उठने की आदत, मेडिटेशन और योगा करने की आदत, हर दिन डिसिप्लिन रहने की आदत, अपने काम से रिलेटेड नई चीज़ सीखते रहने की आदत और ऐसी ही बहुत सारी आदतें हैं जो सक्सेसफुल होने के लिए बहुत जरूरी होती है।
किसी ने कहा है कि अगर आप सफल लोगों की आदतों को फॉलो करने लग जाते हो तो आप भी एक दिन सफल बन जाओगे। सक्सेस के फंडामेंटल्स को जानने का मतलब ही यही है कि आप वो सारी आदतें वो सारे सक्सेस के फंडामेंटल्स जान लो जो एक सक्सेसफुल इंसान अपनी लाइफ में सक्सेसफुल होने के लिए फॉलो करता है और फिर उन आदतों को और उन फंडामेंटल्स को अपने जीवन में पूरी तरह से अप्लाई कर दो ताकि आप भी एक दिन सक्सेसफुल बन सको। 15 Things Successful People Don’t Do
7. Understand the power of semen
जब सक्सेसफुल लोगों से पूछा गया कि उनकी सक्सेस का क्या कारण रहा है तो एक चीज जो हर एक सक्सेसफुल इंसान में देखी गई कि वो अपने वीर्य को बचाकर उसे क्रिएटिव एनर्जी और अपने काम के अंदर फोकस को बढ़ाने में यूज करते थे। वीर्य को बचाकर आप अपने काम में कुछ ऐसा कर सकते हो जो कोई और सोच भी नहीं सकता है यह कहना है सक्सेसफुल लोगों का और इस चीज को हम स्वामी विवेकानंद जैसे लोगों में बहुत अच्छे से देख सकते हैं स्वामी विवेकानंद जी की जो पावर थी चीजों को याद रखने की जिसे फोटोग्राफीक मेमोरी बोलते हैं उन्होंने इसका राज बताया कि अगर कोई इंसान अपने वीर्य को बचता है तो उसके अंदर एक अलग तरह की एनर्जी फ्लो करने लग जाती है जिस एनर्जी को यूज करके वो जो चाहे वो कर सकता है।
जब आप सीमेन रिटेंशन करते हो यानी कि अपने वीर्य को बचाकर रखते हो तो आपकी फिजिकल और मेंटल एनर्जी आपके काम में पिक पर होती हैं जिससे आप अपने काम में गजब का परफॉर्मेंस दे पाते हो। जब आप अपनी वीर्य को बचा कर रखते हो तो आपको कभी भी अपने काम में फोकस,डिसिप्लिन,डेडीकेशन और कंसिस्टेंसी जैसी चीजों को अपनी लाइफ में बना कर रखने के लिए स्ट्रगल नहीं करना पड़ता है इन चीजों को आप बहुत आसानी से अपनी लाइफ में मेंटेन रख पाते हो जो कि बाकी लोगों के लिए एक बहुत बड़ी मुश्किल वाला काम होता है। यह पावर होती है वीर्य को बचा कर रखने की इसलिए इस पावर को जितना जल्दी हो सके समझ लो क्योंकि इस पावर का सही तरीके से यूज करके आप अपने काम में जो चाहो वो हासिल कर सकते हो। 7 Success Habits Of Powerful People

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Free Consultation

    TOP