Editor's Desk | 10 December 2023, 07:16 AM IST

How To Start A YouTube Channel And Earn Money

यूट्यूब चैनल कैसे स्टार्ट करें? पहली वीडियो कैसे बनाएं ?उसका टॉपिक कैसे डिसाइड करें? उसके लिए रिसर्च कैसे करे? स्क्रिप्ट कैसे लिखी जाती है? उसको रिकॉर्ड कैसे करते हैं? वीडियो एडिट कैसे की जाती है? एडिट करने के लिए कौन-कौन से एप्लीकेशंस होते हैं? वीडियो के अंदर जो फोटोज, जो म्यूजिक, जो वीडियो क्लिपस, यूज की जाती है वह कॉपीराइट फ्री कहां से लें? और यूट्यूब से पैसा कैसे कमाया जाता है? यह हर एक चीज आप अगले 11 स्टेप्स में स्टेप बाय स्टेप जानने वाले हो। इसलिए इस वीडियो को कंप्लीट देखना।
1. Decide your niche
आखिर आप यूट्यूब पर करना क्या चाहते हो आपका किस चीज में इंटरेस्ट है। आप लोगों को मोटिवेट करना चाहते हो, आप लोगों को एजुकेट करना चाहते हो, आप लोगो एंटरटेन करना चाहते हो, आप क्या करना चाहते हो आपका ब्यूटी पार्लर में इंटरेस्ट है, आपका गेम खेलने में इंटरेस्ट है, आपको व्लॉग्स वीडियो बनाना पसंद है, आपको कॉमेडी करना पसंद है, आपको फिटनेस और योगा मैं इंटरेस्ट है, आपको टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट है, आपको फोटोग्राफी करना आता है, आप लोगों को बिजनेस सीखना चाहते हो, आप फाइनेंस से रिलेटेड वीडियो बनाना चाहते हो, या आप लोगो को कोई स्किल सीखना चाहते हो, आपका इंटरेस्ट किस चीज में है? जिसको लेकर आप यूट्यूब पर अपने वीडियो बनाना चाहते हो। सबसे पहले आपको वो डिसाइड करना है।
क्योंकि यूट्यूब से आप पैसा तभी कमा पाओगे जब आप एक्चुअल में वह करोगे जिस चीज में आपका इंटरेस्ट हो जो काम आपको आता हो और साथ में यह भी देखना है कि उस काम की मार्केट में जरूरत भी है या नहीं है। आपको बस यहां पर एक चीज ध्यान रखती है कि जिस भी कैटेगरी के अंदर आप वीडियो बनाओगे क्या उन वीडियो से लोगों को एजुकेशन मिलेंगी, कुछ सीखने को मिलेगा या लोगों को आप एंटरटेन करोगे। आसान भाषा में बोले तो आपकों या तो लोगों की कोई जरूरत पूरी करनी है या उनकी कोई प्रॉब्लम सॉल्व करनी है। 15 Habits That Make You Rich ?
2. Create a channel
अब आपने अपनी कैटेगरी डिसाइड कर ली है। आपने सोच लिया है कि मुझे इस कैटेगरी के अंदर वीडियो बनानी है। तो उसके बाद में आपको अपना चैनल बनाना है। चैनल बनाते समय आपको एक चीज का ध्यान रखनी है कि चैनल का जो नाम होगा वो या तो आपका नाम होगा या फिर जिस कैटेगरी के अंदर वह चैनल है उसी केटेगरी से मैच करता हुआ चैनल का नाम होना चाहिए ताकि लोग आपको आसानी से ढूंढ पाए। अब चैनल का नाम क्या रखना चाहिए वह पूरी तरह से आपके ऊपर डिपेंड करता है और इसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देखकर भी और जानकारी ले सकते हैं। बस आपको यूट्यूब पर जाकर लिखना है की हाउ टू चूस यूट्यूब चैनल नेम तो आपको बहुत सारे आइडियाज मिल जाएंगे। पैसे से पैसा कमाना सीखो
3. Decide the topic
अब आपने अपना चैनल क्रिएट कर लिया है तो अब आपको उसके ऊपर वीडियो डालनी है तो वीडियो डालने के लिए सबसे पहले आपको वीडियो बनानी पड़ेगी और वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक टॉपिक डिसाइड करना होगा जिसके ऊपर आप अपनी पहली वीडियो बनाना चाहते हैं। अमीर बनने की कला का संपूर्ण ज्ञान
4. Research the topic
अब आपने अपना वीडियो का टॉपिक डिसाइड कर लिया है तो अब आपको उसकी रिसर्च करनी है ताकि आप उस टॉपिक के ऊपर एक बेहतर वीडियो बना पाऊं। रिसर्च करने के लिए आप सबसे पहले यह देखेंगे कि उस टॉपिक के ऊपर ऑलरेडी क्या-क्या कंटेंट इंटरनेट पर अवेलेबल है। उसके लिए आप यह देख सकते हैं कि इंटरनेट पर उस टॉपिक के ऊपर क्या-क्या आर्टिकल लिखे गए हैं, उस टॉपिक से रिलेटेड क्या-क्या बुक्स है जो आप पढ़ सकते हैं, और उस टॉपिक से रिलेटेड यूट्यूब पर क्या-क्या वीडियो है जो आप देख सकते हैं। इसे हम सेकेंडरी रिसर्च बोलते हैं जो कि ज्यादातर हर युटयुबर्स फॉलो करते है। इसके साथ में आप अपनी नॉलेज, एक्सपीरियंस और अपनी ऑब्जरवेशन को भी ऐड कर सकते हैं। दूसरी चीज आपको किसी भी वीडियो की रिसर्च करने के लिए कम से कम 3 से 4 दिन का समय लगाना है ताकि आप उस टॉपिक के ऊपर अच्छे से रिसर्च कर पाओ। 15 स्किल्स जो करोड़पति मास्टर करते हैं
5. Write the script
अब आपने अपने वीडियो के टॉपिक की अच्छे से रिसर्च कर ली है तो अब आपको अपने वीडियो की स्क्रिप्ट तैयार करनी है। स्क्रिप्ट लिखने के लिए आप कोई भी एप्लीकेशन यूज कर सकते हो जैसे गूगल डॉगस, एवरनोट है। अब आप स्क्रिप्ट कैसे लिखोगे स्क्रिप्ट लिखने से पहले आपको तीन चीज क्लियर होनी चाहिए की आप वीडियो की शुरुआत कैसे करोगे, वीडियो के बीच में क्या करोगे और वीडियो के एंड होने पर क्या कॉल टू एक्शन दोगे। यह आपको अच्छे से क्लियर होना चाहिए ताकि आप वीडियो के अंदर अपनी ऑडियंस को अच्छे से बांध के रख सको।
6. Record the script
अब आपने अपने वीडियो के टॉपिक के लिए अच्छे से एक स्क्रिप्ट लिख ली है। तो अब आपको उसको रिकॉर्ड करना है। रिकॉर्ड करने के लिए अगर आपके पास में कैमरा है तो कैमरे से माइक कनेक्ट करके सीदे आप उस स्क्रिप्ट को याद करके या फिर टेलीप्रॉम्प्टर की मदद से  कैमरे के सामने बोलकर रिकॉर्ड कर सकते हो। और अगर आपके पास में कैमरा नहीं है तो आप अपने फोन के कैमरे से भी रिकॉर्ड कर सकते हो। और अगर आपको फेस वाली वीडियो नहीं बनानी है तो आप वॉइस ओवर के लिए केवल अपनी वॉइस रिकॉर्ड कर सकते हो अपने फोन के रिकॉर्डर वाले ऐप से या किसी और ऐप से।  अमीर लोगों की 7 रणनीतियाँ
7. Assemble video elements
अब आपने अपने वीडियो की स्क्रिप्ट को रिकॉर्ड कर लिया है तो अब आपको उस रिकॉर्डिंग के अनुसार वीडियो क्लिप, फोटोस और बैकग्राउंड म्यूजिक्स कलेक्ट करने हैं। ताकि आप अपनी वीडियो में वह सभी चीजे एडिट करके अपनी वीडियो को अच्छे से बना सको। अब आप अपने वीडियो के लिए वीडियो क्लिप, फोटोस और बैकग्राउंड म्यूजिक कहां से लोगे ताकि आपकी विडियोज पर कॉपीराइट ना आए। तो उसके लिए आप unplace.com, pixels.com, pixabay.com या canva.com से अपने वीडियो के लिए फोटोस और वीडियो क्लिप फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और फ्री बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए आप यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी से फ्री म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं।
8. Edit the video
अब आपने अपने वीडियो की रिकॉर्डिंग कर ली है और उस रिकॉर्डिंग के अनुसार उसमें कौन-कौन से फोटोस आएंगे, वीडियो क्लिप आएंगे और बैकग्राउंड म्यूजिक आएंगे ये सारी चीजे डाउनलोड कर ली है। तो अब आपको फाइनली इन सारी चीजों को मिलाकर अपने वीडियो को एडिट करना है। जिसमें आप यह देखेंगे कि कहां पर कौन सा फोटो आएगा, कहां पर कौन सी वीडियो क्लिप आएगी, कहां पर कौन सा टैक्स आएगा और कहां पर किस तरह का बैकग्राउंड म्यूजिक आएगा ताकि आपकी वीडियो को जो भी इंसान देखे उसको बहुत अच्छी लगे। अब वीडियो एडिट करने के लिए आप कुछ आसान से एप्लीकेशनस हैं जिनको यूज कर सकते हो जैसे Inshot, KineMaster, PowerDirector और अगर आपको लैपटॉप से अपनी वीडियो को एडिट करना है तो उसके लिए आप Filmora, Adobe premier का यूज कर सकते हो। सफलता के 10 नियम
9. Upload the video
अब आपने अपना वीडियो बनाकर तैयार कर लिया है। तो उसको आपको यूट्यूब पर अपलोड करना है और यूट्यूब पर वीडियो को कैसे अपलोड किया जाता है उसके लिए आप यूट्यूब पर जाकर सर्च करके देखेंगे तो आपको सैकड़ो वीडियो मिल जाएगी उनमें से कोई भी एक वीडियो देखकर आपको वीडियो अपलोड कैसे करना है वह समझ में आ जाएगा। और यह बहुत आसान है जैसे ही आप यूट्यूब पर जाओगे तो आपको प्लस आइकन पर क्लिक करना और अपलोड के बटन पर क्लिक करके अपने वीडियो को अपलोड करना। 15 Mental Traps Stop You ?
10. Write the 3Ts and D
जैसे ही आप अपने वीडियो को अपलोड कर लोगे तो आपको अपने विडियो का थंबनेल सेट करना होगा,  टाइटल लिखना होगा, डिस्क्रिप्शन लिखना होगा और उसके बाद में आप टैग्स भी डाल सकते हो अपने वीडियो में ताकि आपका वीडियो सही लोगों तक पहुंच पाए। और वीडियो का थंबनेल बनाने के लिए आप कनवा का यूज कर सकते हो या फोटो शॉप का यूज कर सकते हो। और वीडियो के टैग्स के लिए रैपिड टैग्स का यूज कर सकते हो जहां पर केवल अपने वीडियो का टाइटल आपको पेस्ट करना है और वह आपको सही टैग्स निकाल कर दे देगा आपके वीडियो के टाइटल के हिसाब से। यह सारी चीजे करने के बाद आपको अपने वीडियो को पब्लिश कर देना है। 
11. How to earn money
अब बात करते हैं की आप यूट्यूब से पैसा कैसे कमाओगे। तो उसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटों का वॉच टाइम कंप्लीट करना होगा तब जाकर आप यूट्यूब से पैसा कमा पाओगे। यूट्यूब से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन यूट्यूब से आपकी कमाई ऐडसेंस के थ्रू होती है यानी कि जो भी आप ऐड देखते हो दूसरों की वीडियो पर वैसे ही जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा यानी कि जब आपका 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटों का वॉच टाइम कंप्लीट हो जाएगा तो आपकी वीडियो पर ऐड चलेगी और ऐडसेंस के थ्रू आपकी इनकम होना शुरू हो जाएगी। इसके अलावा आप ब्रांड प्रमोशन कर सकते हो, अपने कोर्सेज बना कर सेल कर सकते हैं, अपनी ई बुक बना कर सेल कर सकते हो, किसी के बिजनेस को प्रमोट करके भी आप यहां से बहुत बड़ा पैसा कमा सकते हो। 7 Things no one will tell you
3. Pro Tips
1. Upload content continuously for 6 months
जब आप वीडियोज बनाना स्टार्ट करोगे तब बहुत बार ऐसा होगा कि आप कंसिस्टेंसी मेंटेन नहीं रख पाओगे। यानी कि आप हर हफ्ते वीडियो नहीं बना पाओगे लेकिन अगर आपको यूट्यूब से पैसा कमाना है, यहां पर अपना नाम बनाना है तो उसके लिए आपको हर हफ्ते कम से कम एक वीडियो अपलोड करनी होगी अगले 6 महीने तक तब जाकर यहां से आपको रिजल्ट मिलना शुरू होगा। 
2. Check your analytics every week
आपको हर हफ्ते अपने एनालिटिक्स में जाकर चेक करना है कि कौन सी वीडियो को लोग ज्यादा देख रहे हैं उस वीडियो में ऐसा क्या था जो बाकी वीडियो में नहीं है आपकी ऑडियंस आपके वीडियो को कितना देख रही है कहां पर लोग वीडियो को छोड़ कर जा रह है। कहां से आपका ट्रैफिक आ रहा है और ऐसी ही बहुत सारी चीज हैं जो आपको एनालिटिक्स में जाकर चेक करनी है और एनालिटिक्स चेक करने के लिए आपको वाईटी स्टूडियो एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है। 
3. Study your category channels
जिस भी कैटेगरी में आपका चैनल है उस कैटेगरी के अंदर यूट्यूब पर जितने भी बड़े चैनलस है उन सभी चैनलस को आपको सब्सक्राइब करके रख लेना और उनकी वीडियो को आपको कंटीन्यूअस देखना है और स्टडी करना है कि वह किस तरह का कंटेंट बना रहे हैं उनके वीडियो में क्या अलग है और फिर उनसे सीखना है और अपनी वीडियो में लगातार इंप्रूवमेंट करते जाना है। आप अपनी कैटेगरी के लोगों को जितना ज्यादा स्टडी करोगे उतना ही अच्छा कंटेंट आप बना पाओगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Free Consultation

    TOP