15 स्किल्स जो करोड़पति मास्टर करते हैं
करोड़पति लोगों में ऐसी कौन कौन सी स्किल्स होती है जो उन्हें करोड़पति बनाती है? वही 15 स्किल्स आज आप जानने वाले हो जो करोड़पति मास्टर करते है।
1. Platform making
दुनिया के सबसे अमीर लोग प्लेटफार्म बनाने पर फोकस करते हैं जहां पर क्रिएटर और कंजूमर आकर जुड़ता है। जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, गूगल, अमेजन किंडल, Netflix यहां पर क्रिएटर कॉन्टेंट बनाता है और कंजूमर उस कॉन्टेंट को कंज्यूम करता है लेकिन पैसा प्लेटफार्म काम आता है। अलग-अलग फील्ड में ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जैसे टैक्सी सर्विस ola & uber होटल सर्विस में Airbnb & oyo हेल्थ सर्विस में dr. online & practo रिटेल बिजनेस में Amazon & Flipkart ट्रैवल सर्विस में MakeMyTrip & Yatra एजुकेशन में udemi & Coursera ऐसे ही एग्जांपल आप किसी भी फील्ड में देख लो जहां पर एक क्रिएटर यानी क्रिएट करने वाला और एक कंजूमर यानी कि कंज्यूम करने वाला आकर एक प्लेटफार्म पर जुड़ता है। यहां पर बेचने वाला कोई और है खरीदने वाला कोई और है लेकिन प्लेटफॉर्म पैसा छाप रहा है। इसे कहते हैं प्लेटफार्म मेकिंग स्किल। लोगों की प्रॉब्लम को समझा और उसका एक प्लेटफार्म बना दिया। जहां पर बेचता कोई और है खरीदा कोई और है लेकिन प्लेटफॉर्म पैसा कमाता है। अमीर लोगों की 7 रणनीतियाँ
2. Building product & service
अमीर लोग लोगों की प्रॉब्लम को समझते है और अपना प्रोडक्ट ओर सर्विस को लॉन्च करके उस प्रॉब्लम को सॉल्व कर देते हैं और बदले में वो पैसा कमाते हैं। एग्जांपल के लिए नेटफ्लिक्स ने लोगों की प्रॉब्लम को समझा की लोगों के पास टाइम नहीं है सिनेमा हॉल जाने का और ऐसी ही बहुत सारी प्रॉब्लम को समझकर उसने ऑनलाइन मूवीस को लांच किया जिसे आप जब चाहे और जहां चाहे वहां देख सकते हैं। ऐसे ही ऐमेज़ॉन ने ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस को चालू करके लोगों का पैसा, टाइम और एनर्जी बचाई। ओयो रूम्स ने सही दाम पर है रूम दे कर लोगों की प्रॉब्लम को सॉल्व किया। ओला उबर ने टैक्सी सर्विस चालू करके लोगों का आना जाना आसान कर दिया। ऐसे ही बहुत सारे एग्जांपल है। ये स्किल अगर आपके अंदर आ गई तो आप लोगों की प्रॉब्लम को समझ कर अपना खुद का बहुत बड़ा बिजनेस क्रिएट कर सकते हो। यहां पर आपको लोगों की प्रॉब्लम को समझने की ओर जानने की जरूरत है। एक बार आपने लोगों की जरूरत को उनकी प्रॉब्लम को समझ लिया तो फिर आप अपना प्रोडक्ट और सर्विस को लॉन्च कर सकते हो और वहां से बहुत सारा पैसा कमा सकते हो।
3. Digital marketing
अमीर लोगों को यह अच्छे से पता होता है कि प्रोडक्ट या सर्विस को बनाने के साथ उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना भी बहुत जरूरी है। आपका प्रोडक्ट या सर्विस चाहे कितना ही अच्छा क्यों ना हो लेकिन अगर लोगों को उसके बारे में पता नहीं है तो उस प्रोडक्ट या सर्विस को कौन लेगा। और किसी प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन लोगों तक पहुंचाने की कला को ही डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं। डिजिटल मार्केटिंग की हेल्फ से आप चाहो जितने लोगों तक अपना प्रोडक्ट या सर्विस को बहुत आसानी से पहुंचा सकते हो। अगर आपके अंदर डिजिटल मार्केटिंग की स्किल्स आ जाती है तो आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को सही लोगों तक पहुंचा सकते हो जिनको आपके प्रोडक्ट या सर्विस की जरूरत है। एग्जांपल के लिए आपने अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग टी.वी के ऊपर या कहीं और की तो वहां पर आपको ये पता भी नहीं चलेगा कि आपका प्रोडक्ट या सर्विस आपके सही कस्टमर तक पहुंच रहा है या नहीं लेकिन यहां डिजिटल मार्केटिंग के थ्रू आप केवल उन्हीं लोगों को टारगेट कर सकते हो जिनको वास्तव में आपके प्रोडक्ट या सर्विस की जरूरत है। और जब जरूरत की चीजें लोगों तक पहुंच जाती है तो वहां से पैसा कमाना बहुत आसान हो जाता हैं। अमीर बनना है तो यह जान लो
4. Selling
अमीर लोगों के अंदर सबसे पावरफुल स्किल होती है बेचने की कला। आपका प्रोडक्ट या सर्विस बहुत अच्छा है लेकिन आपको उसे बेचना नहीं आता है तो आप उस प्रोडक्ट या सर्विस से पैसा नहीं कमा पाओगे। अगर आपको अमीर बनना है तो बेचने की कला में आपको मास्टर बनना होगा। एक बार आपने बेचने के कला में महारत हासिल कर ली तो फिर आप कोई भी प्रोडक्ट हो कोई भी सर्विस हो उसको बेचकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हो। किसी भी बिजनेस के अंदर जो सबसे इंपोर्टेंट चीज होती है वो यही होती है कि अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेचना। सेलिंग स्किल्स मैं पहले आपको खुद को बेचना होता है अपनी बातों को बेचना होता है फिर आपका प्रोडक्ट ओर सर्विस बिकता है। सेलिंग स्किल एक ऐसी स्किल है जो आपको हर जगह काम आएगी।
5. Human psychology
अगर आपको अमीर बनना है तो यह स्किल आपके अंदर होनी ही चाहिए। ह्यूमन साइकोलॉजी स्किल से आप लोगों के दिमाग को पढ़ पाते हो। अगर आप लोगों के दिमाग को समझने में माहिर हो तो आप उनसे जो चाहो वो करवा सकते हो। अपनी हर बात में येस करवा सकते हो। आप सामने वाले इंसान से कब कौन सा सवाल करोगे तो आपको वो जवाब मिलेगा जो आप चाहते हो यही कला है ह्यूमन साइकोलॉजि। आपको किसी से दोस्ती करनी है, किसी को कुछ बेचना है, किसी को कन्वींस करना है तो आपको ह्यूमन साइकोलॉजि आनी चाहिए। ह्यूमन साइकोलॉजी आपके हर जगह काम आती है चाहे बात प्रोफेशनल हो या पर्सनल हो। इसलिए इस कला को तो आपको मास्टर करना ही चाहिए। अरबपति कैसे बनें?
6. Investing
अमीर लोग अपने टाइम, पैसे और एनर्जी को सही जगह इन्वेस्ट करने में मास्टर होते हैं। आप चाहे कितना भी पैसा कमा लो लेकिन उस पैसे को अगर आपको सेव करना और उसे सही जगह इन्वेस्ट करना नहीं आता है तो आप कभी भी अमीर नहीं बन पाओगे। जब आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करते हो तो, वो पैसा कंपाउंड होता है और यही कंपाउंडिंग आपको अमीर बनाती है। इसलिए जितना पैसा आप कमाते हो उसमें से कुछ परसेंट पैसा सेव करो और उसे सही जगह इन्वेस्ट करो। इन्वेस्टिंग एक ऐसी कला है जो आपको बिना मेहनत के पैसा कमा कर देती है। आज आप जहां पर अपना टाइम, पैसा और एनर्जी इन्वेस्ट करेंगे वही चीज आपको आगे कंपाउंड होकर मिलेगी। इन्वेस्टिंग एक बहुत बड़ी कला है इसको अगर आपने समझ लिया तो आप हमेशा अपना टाइम, पैसा और एनर्जी को वहीं पर है इन्वेस्ट करोगे जहां से आपको बड़ा रिटर्न मिले।
7. Collaboration
अमीर लोग हमेशा लोगों के साथ मिलकर कुछ बड़ा करने की कोशिश करते हैं बजाए अकेले कुछ छोटा करने के। इस दुनिया में जो कुछ भी बड़ा काम हुआ है वो लोगों के साथ मिलकर काम करने से हुआ है। अगर आपको अमीर बनना है तो लोगों के साथ में आपको कोलैबोरेशन करना होगा जिससे आपका भी फायदा हो और सामने वाले इंसान का भी फायदा हो। आज आप किसी भी बिजनेस को उठाकर देख लो उस हर बिजनेस ने किसी ना किसी बिजनेस के साथ में कोलैबोरेशन किया हुआ है जिससे दोनों बिजनेस का फायदा होता है। एग्जांपल के लिए Nike or Apple, का कोलैबोरेशन Starbuck or spotify का कोलैबोरेशन और ऐसे ही बहुत सारे एग्जांपल है। लोगों से कोलैबोरेशन करके आप बहुत तेजी से आगे बढ़ सकते हो इसलिए यह स्किल आपके अंदर होनी ही चाहिए अगर आपको अमीर बनना है तो।
8. Hiring and recruiting
कोई भी बड़ा काम करने के लिए सही लोगो का साथ होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि आपकी टीम ही आपको आगे लेके जाती है। अगर आपके अंदर सही लोगों को हायर करने की कला नहीं है तो आप गलत लोगों को हायर कर दोगे जो आपके बिजनेस को बड़ा करने की जगह बर्बाद भी कर सकते है। कोई भी बिजनेस कितना बड़ा होगा वो बहुत हद तक उसकी मेन पावर पर डिपेंड करता है कि वो मेन पावर कैसी है। आपके बिजनेस में जब तक ऐसे लोग नहीं होंगे जो आपके विजन के साथ चल सके तो वो टीम किसी काम की नहीं है। कोन लोग होंगे जो आपके बिजनेस में पूरी तरह से आपके साथ खड़े होंगे वो आप तभी पहचान पाओगे जब आपके अंदर सही लोगों को हायर करने की कला होगी। जिंदगी में अगर कोई भी बिजनेस करना है तो इस स्किल को आपको जरूर सीखना चाहिए। अमीर कैसे बने?
9. Public speaking
आपके पास कितना ही बड़ा आईडिया है लेकिन उस आइडिया को अगर आप लोगों के साथ अच्छे से शेयर नहीं कर पाते हो, उन्हें समझा नहीं पाते हो तो वो आइडिया केवल आइडिया ही बनकर रह जाएगा। लोगों से अच्छे से बात करना उन्हें अपनी बात को पूरी तरह से समझाना इस कला को पब्लिक स्पीकिंग कहते हैं। अगर आपको पब्लिक स्पीकिंग आती है तो आप अपनी हर बात को लोगों तक अच्छे से पहुंचा सकते हो। हर अमीर आदमी को पब्लिक स्पीकिंग बहुत अच्छे से आती है और इसी वजह से वो अपने आईडिया को अपनी बात को लोगों तक पहुंचा पाते हैं। पब्लिक स्पीकिंग आपको हर जगह काम आती है चाहे लोगों के साथ बोलने की बात हो, अपनी टीम को लीड करने की बात हो या लोगों के सामने कुछ कहने की बात हो। आप चाहे कुछ भी करते हो आपको हर काम में पब्लिक स्पीकिंग की जरूरत पड़ेगी। इसलिए पब्लिक स्पीकिंग को मास्टर करना बहुत जरूरी है।
10. Content creation
अगर आपको कंटेंट क्रिएट करना आता है तो आप बुक लिख सकते, हो वीडियो बना सकते हो, अपना कोर्स क्रिएट कर सकते हो, अपना सेमिनार और वेबीनार क्रिएट कर सकते हो। और फिर उसी कंटेंट के दम पर आप अपना बिजनेस बना सकते हो। कंटेंट क्रिएट करने की कला से आज बहुत लोग ने अपनी जिंदगी बदल दी है। किसी ने बुक लिखकर, किसी ने वीडियो बना कर, किसी ने अपना कोर्स बना कर। आज बड़ी से बड़ी कंपनी चाहें फेसबुक हो, इंस्टाग्राम हो, गूगल हो, यूट्यूब हो ये सारी की सारी कंपनी कंटेंट के ऊपर चल रही है। आप किसी भी काम को उठाकर देख लो हर काम में कंटेंट बनाने की कला की जरूरत होती है। चाहे आपको मार्केटिंग करनी है, कोई बुक लिखनी है, कोई वीडियो बनाना है, कोई कोर्स बनाना है हर जगह कंटेंट क्रिएट करने की स्किल काम आती है।
11. Build passive income
अमीर लोगों का फोकस होता है पैसिव इनकम बिल्ड करने पर। यह एक मात्र ऐसी स्किल है जो आपको फाइनेंशली फ्री होने में सबसे ज्यादा मदद करती हैं। आप जिंदगी भर काम कर लो लेकिन आप अमीर नहीं बन सकते जब तक आप पैसिव इनकम बनाने की कला में माहिर नहीं हो जाते हैं। पैसिव इनकम क्या होती है? पैसिव इनकम वह होती है जिसमें एक बार आप मेहनत करके कोई प्रोडक्ट या सर्विस बना देते हो उसके बाद वहां से आपको बिना मेहनत किए हुए पैसा आता रहता है। एग्जांपल के लिए किसी ने एक बार मेहनत करके कोर्स बनाया लेकिन जिंदगी भर पैसिव इनकम आती है। किसी ने एक बार मेहनत करके किताब लिखी लेकिन जिंदगी भर रॉयल्टी इनकम आती है। किसी ने कोई एक ऐसा प्लेटफार्म बना दिया जहां पर लोगों की कोई प्रॉब्लम सॉल्व हो रही है तो वो प्लेटफार्म जिंदगी भर पैसा कमा कर देता है बिना मेहनत के। अगर आपको फाइनेंशली फ्री होना है अमीर बनना है तो आपके अंदर यह स्किल होनी ही चाहिए।
12. Networking
आपने यह तो सुना ही होगा की योर नेटवर्क इजी और नेटवर्थ। अगर आज आपके पास लोगों का नेटवर्क है तो उसी नेटवर्क को यूज करके आप अलग अलग तरह से पैसा कमा सकते हो। जब लोगों के पास में नेटवर्क होता है तो ऑपर्चूनिस्टिक खुद चलकर उनके पास आती है। किसी भी अमीर आदमी को उठाकर देख लो उसके पास एक स्ट्रांग नेटवर्क होता है जिस नेटवर्क कोई यूज़ करके वह अपनी वेल्थ क्रिएट करता है। दुनिया के सबसे अमीर लोग अपना नेटवर्क बनाने पर फोकस करते है। एग्जांपल के लिए एक इनफ्लुएंसर चाहे वो क्रिकेटर हो, एक्टर हो, क्रिएटर हो यह लोग अपने नेटवर्क को यूज करके पैसा कमाते हैं लोगों के बिजनेस को प्रमोट करके। अगर आपको भी अमीर बनना है तो नेटवर्क बनाने की कला को मास्टर करो एक बार नेटवर्क बन गया तो नेटवर्थ अपने आप बनेगी।
13. Goals and planning
नए-नए गोल्स और प्लानिंग बनाना यह भी एक कला होती है जो अमीर लोग मास्टर करते है। कुछ भी बड़ा काम करने के लिए गोल्स और प्लानिंग का होना बहुत जरूरी होता है। जब आपके पास गोल्स और प्लानिंग होती है तो आप पूरी तरह से अपने काम पर फोकस कर पाते हो। आपको पता होना चाहिए कि आप आज क्या करने वाले हो? कल क्या करने वाले हो? अगले हफ्ते, अगले महीने और कुछ सालों के अंदर क्या करने वाले हो। इसी को कहते हैं गोल्स और प्लानिंग बनाने की कला। किसी भी बड़े काम को करने के लिए उसकी बहुत गहरी प्लानिंग करनी होती है और वही प्लानिंग करने की कला अगर आप में आ गई तो कोई भी काम करना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा। किसी भी लक्ष्य को पाने के 10 स्टेप्स
14. People management
लोगों को मैनेज करने की कला जिस इंसान के अंदर होती है वो लोगों से कुछ भी करवा सकता है। अगर आपको लोगों को लिड करना आता है, लोगों से काम करवाना आता है तो आप किसी भी काम को बहुत आसानी से करवा सकते हो। एक लीडर वो होता है जो लोगों को मैनेज करना अच्छे से जानता हो। एक लीडर के लिए ये जरुरी नहीं कि उसे हर काम करना आए उसके लिए तो ये जरुरी है की लोगो से काम करवा पाए। अगर आप लोगों को मैनेज करने की कला में मास्टर बन गए तो आपके लिए किसी भी काम को करना बहुत आसान हो जाएगा। जिनके अंदर लोगों को मैनेज करने की स्किल होती है वो ऑर्डिनरी लोगों से भी एक्स्ट्राऑर्डिनरी काम करवा सकता है। इसलिए आपको लोगों को मैनेज करने की स्किल को मास्टर करना चाहिए।
15. Time Money Energy management
आपका टाइम पैसा और एनर्जी जिस चीज में आज आप लगा रहे है वही चीज कल आपको मिलेगी। अमीर लोग अपना टाइम पैसा और एनर्जी वही लगाते हैं जिस चीज को वो पाना चाहते हैं। इंसान की जिंदगी में सबसे कीमती चीज होती है उसका टाइम और जहां आपका टाइम जाएगा वहां पर आपकी एनर्जी और आपका पैसा अपने आप जाएगा। अगर आपको अमीर बनना है तो आपको अपने टाइम मनी और एनर्जी को अच्छे से मैनेज करने में मास्टर बनना होगा। यही वह तीन चीजें है जिनको अगर आपने अच्छे से मैनेज कर लिया तो आपको कुछ बड़ा करने से कोई रोक नहीं पाएगा। आपको किसी भी स्किल को मास्टर करना है तो सबसे पहले आपको टाइम मनी और एनर्जी मैनेज करने की स्किल को मास्टर करना होगा। अपने समय + ऊर्जा + धन का प्रबंधन कैसे करें
Leave a Reply