Editor's Desk | 13 July 2023, 05:19 PM IST

अमीर बनने की कला का संपूर्ण ज्ञान

आज के इस आर्टिकल में हम थिंक एंड ग्रो रिच बुक का पुरा निचोड़ समझेंगे चैप्टर बाय चैप्टर इस आर्टिकल में आप सीखेंगे उन 500 लोगों की सक्सेस का राज जिसको फॉलो करके आप भी उनकी तरह सक्सेसफुल बन सकते हो।
1. डिजायर
हर वो इंसान कामयाबी और सफलता हासिल कर सकता है जो अपने अंदर किसी चीज को पाने की जबरदस्त इच्छा पैदा कर दे। एक ऐसी इच्छा जो उसे कभी हारने नहीं दे। और जिसके अंदर एक गहरी इच्छा होती है वो उस चीज को पाने के लिए किसी भी हद तक अपने आप को जोक देता हैं। हर एक कामयाब इंसान अपने अंदर किसी चीज को पाने की एक ऐसी इच्छा शक्ति को पैदा करता है जो उसे किसी भी डर से, किसी भी रुकावट से उसे रोक नहीं पाती है। एक इच्छा शक्ति वो सब कुछ कर सकती है जो आप सोच सकते हैं। इसलिए अगर आपको भी सफल होना है तो अपने अंदर एक इच्छा शक्ति पैदा कीजिए जिस चीज को आप पाना चाहते हैं उसके चीज के लिए।
2. बिलीव
जिस चीज को आप पाना चाहता है सबसे पहले आपको खुद पर यकीन करना होगा कि आप उस चीज को हासिल कर सकते हैं। जिस चीज पर आप यकीन करेंगे वो चीज आपकी जिंदगी में आ ही जाएगी चाहे फिर वो नेगेटिव हो या पॉजिटिव इसलिए हमेशा अपने दिमाग में अच्छे विचारों के बीज बोए ताकि आपकी जिंदगी में सब कुछ पॉजिटिव हो। अगर आपको डर और शक है कि ये चीज आप नहीं कर सकते तो आपने पहले ही ये तय कर लिया है कि आप वो चीज कभी नहीं कर सकते हैं। लेकिन अगर आपने ये मान लिया है कि ये चीज आप कर सकते हैं तो आपने उसे आधे से ज्यादा पहले ही कर लिया है। इसलिए हमेशा खुद पर यकीन रखें कि जो आप सोच सकते हैं उसे आप पा सकते हैं। 7 Success Habits Of Powerful People
3. ऑटो सजेशन
हमारे सबकॉन्शियस माइंड में इतनी पावर होती है कि अगर हम इसको बता दें कि हम क्या पाना चाहते हैं तो ये हमारी हर एक इच्छा को पूरी कर सकता है। आप जो कुछ भी पाना चाहते हैं। आप जो कुछ भी बनना चाहते हैं। उसे हर दिन सोने से पहले और उठने के बाद अपने मुंह से जोर से बोले कि मैं जो बनना चाहता हूं। वो मैं बन सकता हूं। आप जो कुछ भी पाना चाहते हैं उसका प्लान ऑलरेडी आपके सबकॉन्शियस माइंड में है बस आप को उस तक पहुंचना है अपने सबकॉन्शियस माइंड में पॉजिटिव विचारों को डाल के। आज से ही खुद को वो इंसान समझना शुरू करें दे जो आप बनना चाहते हैं ताकि आपका सबकॉन्शियस माइंड आपको उस तक पहुंचने का रास्ता बता सके। कम उम्र में अमीर बनने का असली रास्ता
4. स्पेशलाइज्ड नॉलेज
अगर आप केवल स्कूल की पढ़ाई पर ही रुके हुए हैं तो आप कभी सफल नहीं हो सकते इसके लिए आपको वो ज्ञान और अनुभव हासिल करना होगा जो आपको सफल होने के लिए चाहिए। जो भी चीज आप पाना चाहते हैं उसके लिए खुद को तैयार करें उससे जुड़े ज्ञान और अनुभव को प्राप्त करके। इसके लिए चाहे तो आप किताबें पढ़ सकते हैं। कोई प्रोग्राम या कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं किसी तरह की ट्रेनिंग ले सकते हैं जिससे आप खुद की पर्सनालिटी को निखार सके और अपनी स्किल्स को इंप्रूव कर सके। जो भी इंसान सफल होता है भले ही उसमें खास तरह की एजुकेशन ना हो। लेकिन वो जिस भी काम में सफल है उसकी उसने महारत हासिल की है ये हमेशा याद रखें। और आपको भी सफल होने के लिए अपने काम में महारत हासिल करनी होगी।
5. इमैजिनेशन
आपके आसपास में जो कुछ भी है वो एक समय पर किसी की इमैजिनेशन ही थी जो आज हकीकत बन गई है। हम जो कुछ भी पाना चाहते हैं हमें उसके लिए इमैजिनेशन की जरूरत पड़ती है ताकि हम सोच सके हम देख सके कि जो कुछ भी हम पाना चाहते हैं वो कैसा होगा वो कैसा दिखेगा। जब आप जो पाना चाहते हैं उसकी कल्पना करते हैं तो आपको पता लगता है कि आपको क्या-क्या करना होगा वहां तक पहुंचने के लिए और क्या-क्या रुकावटें होगी जिनका आपको सामना करना होगा। ताकि आप पहले से ही तैयार रहें उस चीज के लिए। जो कुछ भी आप पाना चाहते हैं उसकी कल्पना करें कि वो कैसा दिखेगा जब वो सच होगा। इमैजिनेशन में बहुत पावर होती है ये आपको कुछ भी देखने और करने की प्रेरणा दे सकती है।
6. ऑर्गेनाइजड प्लानिंग
किसी भी काम को खत्म करने के लिए उसकी एक अच्छी प्लानिंग करना उतना ही जरूरी होता है जितना कि वो काम करना जरूरी है। इसलिए हमेशा प्लानिंग जरूर करें कि आपको क्या करना है? कैसे करना है? और कब तक करना है? और अगर आपका एक प्लान फेल भी हो जाता है तो उसका रीजन ढूंढे कि वो फेल क्यों हुआ था। और फिर एक नया प्लान तैयार करें और दोबारा काम शुरू करें। अगर आपका हर प्लान फेल हो जाता है तो आप तब तक नए प्लान बनाते रहें जब तक कि आपका प्लान सक्सेसफुल ना हो जाए। हमेशा याद रखें कि जीतने वाले कभी हार नहीं मानते हैं और हार मानने वाले कभी जीतते नहीं है। 15 स्किल्स जो करोड़पति मास्टर करते हैं
7. डिसीजन
हर सफल इंसान की यह एक आदत होती है कि वो कभी भी डिसीजन लेने में देर नहीं करते उनको पता होता है कि डिसीजन ना लेने में समय की बर्बादी है क्योंकि जब हम डिसीजन ले लेते हैं तो काम भी जल्दी शुरू हो जाता है। अमीर लोग को अपने डिसीजन पर पूरा यकीन होता है। इसलिए वो डिसीजन लेने में देरी नहीं करते और जरूरत पड़ने पर उस में बदलाव कर देते हैं। सक्सेसफुल लोगों को अपने आइडियाज पर पूरी तरह से यकीन होता है वो किसी और की बातों में आकर डिसीजन नहीं लेते हैं। अगर आपने भी कुछ करने का सोच है तो डिसीजन लीजिए और काम शुरू कीजिए।  अमीर बनना है तो यह जान लो
8. परसिस्टेंस
चाहे हजार रुकावट आपके सामने आ जाए फिर भी आप को रुकना नहीं है ये दृढ़ता आपके अंदर होनी चाहिए। अगर आप एक बार अपनी आदत बना लेते हैं हार नहीं मानने की तो कोई भी रुकावट आप को रोक नहीं सकती आगे बढ़ने से। जब आप कोई काम शुरू करते हो तो हो सकता है कि उसमें आपको सफलता थोड़ी देरी से मिले लेकिन अगर आप शुरुआत में ही हार मान लेते हैं तो आप उस सफलता तक कभी नहीं पहुंच पाएंगे। इसलिए हमेशा दृढ़ होकर अपने लक्ष्य के लिए लगातार प्रयास करते रहे जब तक कि आपको सफलता न मिल जाए। आप कैसे पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं?
9. द पावर ऑफ मास्टर माइंड
जिस तरह से आप सोचते हैं जिस तरह से आप काम करते हैं अगर वैसे ही लोग आपको मिल जाए तो सोचो आप कितनी जल्दी उस सफलता को हासिल कर सकते हैं जो आप करना चाहते हैं। जब आप पावरफुल लोगों को अपने साथ जोड़ कर काम करते हैं तो आप की बहुत सारी कमजोरियों को वो पूरी कर देते हैं जिससे जो आप करना चाह रहे हैं वो बहुत जल्द हासिल हो सकता है। जब एक मास्टरमाइंड दूसरे मास्टरमाइंड के साथ जुड़ता है तो वो एक तीसरे नए प्रकार का मास्टरमाइंड पैदा कर देता है। और जब मास्टरमाइंड लोगों का ग्रुप बनता है तो वो वो कर सकता है जो एक अकेला आदमी कभी सोच भी नहीं सकता। अरबपति कैसे बनें?
10. सेक्स ट्रांसम्यूटेशन का सीक्रेट
हर एक इंसान के पास सेक्स की जबरदस्त पावर है जिसे वो बड़ी से बड़ी सफलता को हासिल करने के लिए यूज़ कर सकता है। आप अपनी सेक्स एनर्जी को बचाकर इसे अपनी क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए यूज कर सकते हैं। अगर आप अपनी सेक्स पावर का सही तरह से यूज करते हैं तो आप बहुत कुछ अचीव कर सकते हैं अपनी लाइफ में। जिस जिस इंसान ने इस पावर का सही तरीके से यूज किया है उसने इस दुनिया में महान काम किया है। सेक्स की पावर से आप अपनी इमैजिनेशन और क्रिएटिविटी को इनक्रीस करके और बेहतर काम कर सकते हैं। स्टडी ने ये साबित किया है कि सक्सेसफुल लोगों में सेक्स एनर्जी जबरदस्त होती है।
11. द सबकॉन्शियस माइंड
आपके पास एक ऐसा मैदान है जिसमें चाहे तो आप कटे ऊगा सकते हैं और चाहे तो फूलों का ढेर लगा सकते हैं। इस मैदान का नाम है सबकॉन्शियस माइंड। जो डर, शंका किसी से नफरत, बुरे विचार यह सारी चीजें आपके इस मैदान में एक तरह के कांटे हैं। और अच्छे विचार, दूसरों के प्रति अच्छी भावनाएं, खुशाली और जोश, ताकत, प्रेरणा यह सब इस मैदान के फूल है। आप जो कुछ भी करते हैं उसमें से 80 परसेंट काम आपके सबकॉन्शियस माइंड से तय होता है। इसीलिए हमेशा अच्छी भावनाएं, प्रेरणा सकारात्मक सोच, प्यार और खुशहाली से भरे रहें। और डर, लालच, गुस्सा, जलन और बदले की भावना से दूर रहे। अमीर लोगों की 7 रणनीतियाँ
12. द ब्रेन
इंसानी दिमाग एक पावरफुल मशीन है। आज हमारे आस पास जितनी भी मशीने है वो इसी दिमाग की बदौलत है। आप इस दिमाग में क्या करने वाले हैं? कब करने वाले हैं? कैसे करने वाले हैं? उन सारी चीजों की प्लानिंग बनाकर रख सकते हैं। आप अपने दिमाग में जो सोच सकते हैं वो आप कर सकते हैं। आप इसी दिमाग को यूज करके क्रिएटिव बन सकते है, सही निर्णय ले सकते हैं, दृढ़ता के साथ में आगे बढ़ सकते हैं, और एक जबरदस्त इच्छा शक्ति पैदा कर सकते हैं। जो आप को सफल बनाएं। जो कुछ भी आप पाना चाहते है उसे इस दिमाग में क्रिएट करें। फिर ये दिमाग उनको रियालिटी मे आपके लिए क्रिएट कर देगा।
13. द सिक्स्थ सेंस
हर एक अमीर और कामयाब इंसान की सफलता मैं सिक्स्थ सेंस का बहुत बड़ा हाथ होता है। यही सिक्स्थ सेंस उन्हें कुछ बड़ा करने के लिए क्रिएटिव आइडियाज देती हैं। आप भी सिक्स्थ सेंस की प्रैक्टिस कर के बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। आप अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं सिक्स्थ सेंस का यूज करके। पूरा यूनिवर्स इस सिक्स्थ सेंस से जुड़ा हुआ है। और जब हम गहराई से ध्यान लगाना शुरु करते हैं तो यह सिक्सथ सेंस काम करने लगती है। और हमें सफलता की और जाने का रास्ता दिखाती है।
14. डर के छह भूतों को कैसे मात दें
गरीबी का डर, खराब सेहत का डर, आलोचना का डर, प्यार खोने का डर, बुढ़ापा आने का डर, और मरने का डर। हर तरह का डर हमारे दिमाग की ही उपज है जो हम सोचते हैं वो हम बन जाते हैं। शक, चिंता, लालच, और डर यही वो चीजें है जो हमें अमीर और दौलतमंद बनने से रोकती है। अगर आपके मन में इसमें से कोई एक विचार भी है तो बाकी अपने आप ही आ जाएंगे। जब हमारे अंदर कोई डर पैदा होता है तो वो हमारे पोटेंशियल को कम कर देता है। जो विचार आपके दिमाग में आते हैं वही आपकी डेस्टिनी तय करते हैं हर प्रकार से। आपके बारे में कौन क्या सोचता है उससे फर्क नहीं पड़ता आप अपने बारे में क्या सोचते हैं इससे फर्क पड़ता है। इसलिए अपने दिमाग में हमेशा अच्छे विचार को अनुमति दें। अमीर कैसे बने?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Free Consultation

    TOP