कम उम्र में अमीर बनने का असली रास्ता
अगर आप किसी से पूछोगे कि अमीर कैसे बने? तो वो आपको एक ही घिसा पिटा तरीका बताएंगे जो सदियों से चला आ रहा है। जो है एक अच्छी जॉब ढूंढो, पैसे बचाओ, खर्चे कम से कम करो और पैसों को म्यूचल फंड में इन्वेस्ट करो। इससे आप एक दिन तो अमीर जरूर बन जाएंगे। और अगर आप उनकी बात मान कर ऐसा करते हैं तो आपको 20 से 30 साल तो पक्का लग जाएंगे। और इसके लिए आपको जिंदगी भर गधे की तरह मेहनत करनी होगी ये कड़वा है लेकिन सच है। ताकि आप 50 से 60 साल की उम्र में अमीर बन सको।
लेकिन आप बुढापे में इतने पैसों का क्या करोगे? जब आपके पास ना तो अच्छी हेल्थ होगी ना टाइम होगा। ऐसा करने से आप एंड में अमीर तो बन सकते हो लेकिन उसे इंजॉय नहीं कर पाओगे। ऐसा करने से आपको पता ही नहीं चलता है कि कब आपकी जवानी आपके हाथ से निकल गई जो आपको कभी वापस नहीं मिल सकती। देखो अमीर बनने के लिए आपके पास 3 रास्ते है सबसे पहला है साइडवॉक दूसरा है स्लोलेन और तीसरा है फास्टलेन। अब इनमें से आप कौन सा चुनते हो यही तय करेगा की अमीर बनोगे या नहीं।
1. साइडवॉक
साइडवॉकर वो लोग होते हैं जो कोई फाइनेंसियल प्लान नहीं बनाते हैं जो लोग पैसों की तंगी और गरीबी से जूझते है। साइडवॉकर अपनी इनकम को रोज के खर्चा और फिजूल के खर्चों में उड़ा देते हैं। यह लोग अपने आने वाले कल की प्लानिंग नहीं करते हैं और अपनी रोज की कमाई पर ही अपना गुजारा चलाते हैं। यह लोग पैसों को अच्छे से मैनेज नहीं कर पाते है इसलिए गरीब ही रहते हैं। अब साइडवॉकर भी दो तरह के होते हैं।
पहला साइडवॉकर हैं इनकम पुअर ऐसे लोगों की नेटवर्थ जीरो होती है। इनके पास कोई सेविंग नहीं होती है। इन लोगों पर कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन होते हैं। लेकिन फिर भी इनके पास में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बने फोन, टीवी और गैजेट्स होते हैं। यह लोग ना तो अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग करते है ना ही किसी इमरजेंसी की। यह ज्यादातर अपना पैसा दिखावा करने में बर्बाद कर देते हैं। ऐसे लोगों के पास में अच्छे फोन, टीवी, कार तो होती है लेकिन अपना हेल्थ इंश्योरेंस नहीं होता है। अब ऐसे में अगर उनकी लाइफ में कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो उन्हें अपनी जेब से पैसे भरने पड़ेंगे जिससे उन पर और लोन चढ़ जाएगा। जिससे वो कभी खत्म ना होने वाले गरीबी के जाल में उलझ कर रह जाएंगे। 15 स्किल्स जो करोड़पति मास्टर करते हैं
दूसरा साइडवॉकर हैं इनकम रिच यह लोग ज्यादातर फेमस सेलिब्रिटी एक्टर और मैजिशियन और एथलीट होते है। जिनके पास एक टाइम पर बहुत पैसा होता है। लेकिन कुछ समय में वो दिवालिया हो जाते है इसका रीजन होता है पैसों को मैनेज नहीं कर पाना और अपने ऐशो आराम और दिखावे पर खर्च करना। यह लोग जितना कमाते हैं उससे ज्यादा खर्च कर देते हैं। यही चीज उनको बहुत ज्यादा अमीर बनाने के बाद भी गरीब बना देती।
2. स्लोलेन
स्लोलेनर्स वो लोग होते है जो जॉब करते हैं। जैसे डॉक्टर लॉयर और इंजीनियर यह दिन रात मेहनत करके पैसा बचाते हैं आने वाले फ्यूचर के लिए। लेकिन इन लोगों को यह नहीं पता होता है कि बुढ़ापे में ज्यादा पैसो का क्या करेंगे? क्योंकि जो मजा जवानी में है वो मजा आपको 60 की उम्र में तो नहीं मिल सकता। यह लोग अपने बहुत सारे टाइम को गवा देते हैं थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में। जैसे अगर इनका 20 रुपए बच रहा है 1 घंटे लाइन में खड़े रहने से तो यह खड़े रहेंगे। यह पैसे को टाइम से ज्यादा कीमती मानते हैं। अमीर लोगों की 7 रणनीतियाँ
यह लोग अपने काम में इतने बिजी हो जाता है कि खुद को और अपने परिवार को समय नहीं दे पाते। ज्यादातर लोगों को एक ही तरीका पता होता है अमीर बनने का की अच्छी जॉब करो पैसा बचाओ और उन्हें इन्वेस्ट करो और आप अमीर बन जाओगे। लेकिन वो अमीरी भी किस काम की जो आप को बुढापे में मिले? जिसे आप अच्छे से इंजॉय नहीं कर पाए। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक ऐसा भी तरीका है जिस पर चलकर आप बहुत जल्दी अमीर बन सकते हैं जिसे कहते हैं फास्टलेन रोडमैप।
3. फास्टलेन
फास्टलेन के रास्ते पर चलकर आप बहुत जल्द अमीर बन सकते हैं और अपनी जवानी को इंजॉय कर सकते हैं। बेशक मेहनत आपको यहां पर भी करनी होगी लेकिन अमीर होने के लिए आपको बुढ़ापे का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फास्टलेन पर चलने वाले लोग कंजूमर नहीं होते हैं क्रिएटर होते हैं। आप भी अपना कोई कांटेक्ट क्रिएट कर सकते हो। जैसे बुक लिख सकते हो, कोर्स बना सकते हो कोई म्यूजिक बना सकते हो जिससे आपको पैसिव इनकम आए। अपना खुद का बिजनेस क्रिएट करके फास्टलेन के रास्ते पर चल सकते हैं। जिसमें आपको एक बार मेहनत करनी होगी टाइम देना होगा किसी प्रोडक्ट या सर्विस को बनाने के लिए। लेकिन उसके बाद जिंदगी भर आप बिना मेहनत के पैसा कमा सकते हैं। Passive Income का सम्पूर्ण ज्ञान
लेकिन बिजनेस करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। क्योंकि ज्यादातर बिजनेस बहुत जल्दी फेल हो जाते हैं क्योंकि कुछ बातें हैं जो लोगों को पता नहीं होती है और वही 5 बात आप जानने वाले हैं। सक्सेसफुल बिजनेस कैसे करें उसके लिए आपको ये 5 कमांडमेंट फॉलो करने है।
5 कमांडमेंट फॉर सक्सेसफुल बिजनेस
(1) द कमांडमेंट ऑफ कंट्रोल
द कमांडमेंट ऑफ कंट्रोल यह बताता है कि आपको वो बिजनेस करना है जिसमें हर एक चीज पर पूरी तरह से आपका कंट्रोल हो। आपको कभी भी किसी एक प्लेटफार्म पर अपने बिज़नस को डिपेंड नहीं करना है।
(2) द कमांडमेंट ऑफ एंट्री
द कमांडमेंट ऑफ एंट्री यह बताता है कि आपको वो बिजनेस करना है जिसको आसानी से कॉपी ना किया जा सके। आपको वो बिजनेस करना है जिसमें एंट्री बैरियर हो। जिसको आसानी से कोई कॉपी ना कर सके।
(3) द कमांडमेंट ऑफ नीड
द कमांडमेंट ऑफ नीड यह बताता है कि आपको वो बिजनेस करना है जिसमें लोगों की नीड हो ना कि आपको जो अच्छा लगे वो। क्योंकि जिस चीज की लोगों को जरूरत नहीं है और उस चीज का आप बिजनेस करोगे तो वो बिजनेस कभी नहीं चलेगा।
(4) द कमांडमेंट ऑफ टाइम
द कमांडमेंट ऑफ टाइम यह बताता है की आपको वो बिजनेस करना है जिसमें आपकी जरूरत ना के बराबर हो। आपको अपने बिजनेस में ऐसा सिस्टम बिल्ड करना है जिसमें लोग काम करें। आपको वो बिजनेस क्रिएट नहीं करना है जिसमें आप जितना टाइम देते हो उतना ही पैसा कमा पाओ।
(5) द कमांडमेंट ऑफ स्केल
द कमांडमेंट ऑफ स्केल यह बताता है की आपको वो बिजनेस करना है जिसको आसानी से स्केल किया जा सके। आपको उस प्रोडक्ट या सर्विस का बिजनेस करना है जिसको आसानी से एक्सपेंड किया जा सके बहुत सारे लोगों तक पहुंचाया जा सके।
अमीर बनने से पहले एक चीज आपको अपने दिमाग में बिठा लेनी चाहिए
जो महंगी चीजें आपके पास है वो आपकी असली वेल्थ नहीं है। आपकी असली वेल्थ तो फैमिली, फिटनेस और फ्रीडम है। वेल्थ में सबसे पहली चीज आती है आपकी फैमिली जिनके साथ में आपका गहरा और अच्छा रिश्ता होना जरूरी है। दूसरी चीज है आपकी हेल्थ एक हेल्थी और स्ट्रांग बॉडी से कुछ भी कीमती नहीं है। तीसरी चीज है फ्रीडम अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीने की आजादी। अगर आपको वेल्थी बनना है तो आपको इन तीन चीजों (फैमिली, फिटनेस और फ्रीडम) पर पूरी तरह से बैलेंस हासिल करना होगा। अरबपति कैसे बनें?
Leave a Reply