Editor's Desk | 31 October 2022, 08:30 AM IST

5 कमांडमेंट फॉर सक्सेसफुल बिजनेस

क्या कारण है कि ज्यादातर बिजनेस शुरू के 5 साल में खत्म हो जाते हैं? क्योंकि वो इन 5 कमांडमेंट को फॉलो नहीं कर पाते हैं इसलिए। अगर आप भी एक सक्सेसफुल बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको यह 5 कमांडमेंट फॉलो करने चाहिए जो द मिलिनेयर फास्टलेन बुक में बताए गए हैं।
5 कमांडमेंट फॉर सक्सेसफुल बिजनेस
1. द कमांडमेंट ऑफ नीड 
द कमांडमेंट ऑफ नीड यह बताता है कि आपको वो बिजनेस करना है जिसमें लोगों की नीड हो ना कि आपको जो अच्छा लगे वो। क्योंकि जिस चीज की लोगों को जरूरत नहीं है और उस चीज का आप बिजनेस करोगे तो वो बिजनेस कभी नहीं चलेगा। एग्जांपल के लिए ऑथर के पास में एक बहुत बड़ी कपड़े की दुकान खुलने वाली थी जब ऑथर ने दुकान के ऑनर से बात की तो उन्होंने पहले ही बता दिया था कि यह दुकान चलने वाली नहीं है। क्योंकि उसका ओनर अपने पैशन को फॉलो करके एक हिप हॉप स्टोर खोलना चाह रहा था लेकिन उसके आस पास कोई हिप हॉप का कल्चर नहीं था। इसलिए ऑथर ने पहले ही बता दिया कि यह बिजनेस नहीं चलेगा क्योंकि इसमें कमांडमेंट ऑफ नीड के रूल को फॉलो नहीं किया गया।
2. द कमांडमेंट ऑफ एंट्री
द कमांडमेंट ऑफ एंट्री यह बताता है कि आपको वो बिजनेस करना है जिसको आसानी से कॉपी ना किया जा सके। एग्जांपल के लिए कोई आपको कहता है कि अमेजॉन पर अपना स्टोर खोलो और लाखों रुपए कमाओ या कोई रेस्टोरेंट खोलो और पैसे कमाओ बेशक आप कुछ समय के लिए तो पैसा कमा लोगे लेकिन उसको लाखों लोग कॉपी कर लेंगे। इसलिए आपको वो बिजनेस करना है जिसमें एंट्री बैरियर हो। जिसको आसानी से कोई कॉपी ना कर सके। बहुत सारे लोग जो बिजनेस में फेल हो जाते हैं उनका कारण यही होता है कि वो ऐसा बिजनेस स्टार्ट कर देते हैं जिसको आसानी से कोई भी कॉपी कर सकता है। 15 स्किल्स जो करोड़पति मास्टर करते हैं
3. द कमांडमेंट ऑफ कंट्रोल
द कमांडमेंट ऑफ कंट्रोल यह बताता है कि आपको वो बिजनेस करना है जिसमें हर एक चीज पर पूरी तरह से आपका कंट्रोल हो। आपको कभी भी किसी एक प्लेटफार्म पर अपने बिज़नस को डिपेंड नहीं करना है। एग्जांपल के लिए अगर कोई सेलर है जो अमेजॉन पर अपने प्रोडक्ट को सेल करता है तो उसको भी अपना खुद का प्लेटफार्म बनाना चाहिए जहां पर उसको पूरी तरह से कंट्रोल मिले। नहीं तो ऐसा भी हो सकता है कि वो एक टाइम पर बहुत पैसा कमा रहे हो लेकिन किसी दिन प्लेटफार्म के मालिक ने कुछ चेंजेज किया तो वहां पर उसका नुकसान हो सकता है। इसलिए अपने बिजनेस का कंट्रोल जितना हो सकता है उतना अपने हाथ में रखो।
4. द कमांडमेंट ऑफ टाइम
द कमांडमेंट ऑफ टाइम यह बताता है की आपको वो बिजनेस करना है जिसमें आपकी जरूरत ना के बराबर हो। आपको अपने बिजनेस में ऐसा सिस्टम बिल्ड करना है जिसमें लोग काम करें। आपको वो बिजनेस क्रिएट नहीं करना है जिसमें आप जितना टाइम देते हो उतना ही पैसा कमा पाओ। ज्यादातर लोग यही गलती करते हैं बिजनेस स्टार्ट करते वक्त और इसी वजह से उनके हाथ में टाइम का कंट्रोल नहीं होता है। आपको कभी भी वो बिजनेस नहीं करना है जिसमें आपको खुद का पूरा टाइम देना पड़े हर दिन। ऐसा बिजनेस करें जिसमें एक सिस्टम हो एक प्रोसेस हो ताकि उस प्रोसेस और सिस्टम को फॉलो करके आपकी टीम आपके बिना भी काम कर सके।
5. द कमांडमेंट ऑफ स्केल

द कमांडमेंट ऑफ स्केल यह बताता है की आपको वो बिजनेस करना है जिसको आसानी से स्केल किया जा सके। आपको उस प्रोडक्ट या सर्विस का बिजनेस करना है जिसको आसानी से एक्सपेंड किया जा सके बहुत सारे लोगों तक पहुंचाया जा सके। एग्जांपल के लिए अगर आप कोई रेस्टोरेंट खोलते हो तो आप उस रेस्टोरेंट में लिमिटेड लोगों को ही हर दिन खाना खिला सकते हो। और उसे स्केल करना भी मुश्किल होता है। आपको ऐसा बिजनेस करना है जिसे आप टेक्नोलॉजी की मदद से आसानी से स्केल कर सको। कम उम्र में अमीर बनने का असली रास्ता

1 reply on “5 कमांडमेंट फॉर सक्सेसफुल बिजनेस”

[…] यह वह किताबें है जिनको पढ़ कर आप बिजनेस का वो सारा ज्ञान ले सकते हो जो बिजनेस को सक्सेसफुल करने के लिए चाहिए। 1. The Lean Startup https://amzn.to/3PaMqbn 2. The Hard Thing About Hard Things https://amzn.to/3ULTe02 3. Zero to One https://amzn.to/3hfQBWP 4. Start with Why https://amzn.to/3iQFrbf 5. Rework https://amzn.to/3PdDLVy 6. The E-Myth Revisited https://amzn.to/3HkvTj1 7. How to Win Friends and Influence People https://amzn.to/3F9PAHI 8. The 4-Hour Workweek https://amzn.to/3FgfYzH 9. The $100 Startup https://amzn.to/3W3RQHn 10. Think and Grow Rich https://amzn.to/3PlEMuL 11. Purple Cow https://amzn.to/3HiPqR3 12. Steve Jobs https://amzn.to/3Y9dqvX 13. Rich Dad Poor Dad https://amzn.to/3BkD1rO 14. Good to Great https://amzn.to/3BmibZa 15. Influence: Science and Practice https://amzn.to/3FfkDlp 16. Crush It! https://amzn.to/3VLwi2y 17. The Art of the Start https://amzn.to/3VWDdpq 18. The 7 Habits of Highly Effective People https://amzn.to/3YlhGIW 19. Founders at Work https://amzn.to/3FiRWnE 20. The Power of Broke https://amzn.to/3PbI8k3 Top 21 Personal Finance Books 21. Crushing It! https://amzn.to/3he1W9S 22. Elon Musk https://amzn.to/3iQPQUl 23. The Startup Owner’s Manual https://amzn.to/3UKnzfu 24. Measure What Matters https://amzn.to/3iOwYp8 25. Thinking, Fast and Slow https://amzn.to/3iRyQh2 26. Hooked https://amzn.to/3uAG2jY 27. The Entrepreneur Mind https://amzn.to/3FNYyMx 28. Traction https://amzn.to/3Y9nWmV 29. Deep Work https://amzn.to/3PlOOvV 30. Grit: The Power of Passion and Perseverance https://amzn.to/3iRvfPO 31. The ONE Thing https://amzn.to/3uDazOs 32. Never Split the Difference https://amzn.to/3Hoe82w 33. Tools of Titans https://amzn.to/3FfLkGP 34. In the Company of Women https://amzn.to/3BohkY6 35. Girl Code https://amzn.to/3Y7h2i3 36. The Ten-day MBA https://amzn.to/3BnxhOc 37. Linchpin: Are You Indispensable? https://amzn.to/3VJqoyT 38. The Virgin way https://amzn.to/3W6U0pQ 39. The Effective Executive https://amzn.to/3FBExbE 40. The Tipping Point https://amzn.to/3iRwVJ6 41. Business Model Generation https://amzn.to/3PflLtN 42. The Personal MBA https://amzn.to/3FfxHqX 43. The End of Procrastination https://amzn.to/3Yd1qta 44. Influence, New and Expanded https://amzn.to/3Bmf4k8 45. The Innovator’s Solution https://amzn.to/3VNSVU6 5 कमांडमेंट फॉर सक्सेसफुल बिजनेस  […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Free Consultation

    TOP