Editor's Desk | 10 October 2022, 10:21 AM IST

सफलता के 10 नियम

सफलता के 10 नियम
1. मास्टरमाइंड 
जब एक इंसान की क्रिएटिविटी और माइंडसेट दूसरे इंसान की क्रिएटिविटी और माइंडसेट से मिलता है तो वहां पर एक तीसरे तरह की क्रिएटिविटी और माइंडसेट बनता है जो कमाल का काम कर सकता है इसे कहते मास्टरमाइंड। जब किसी एक गोल के ऊपर एक से अधिक लोगों का माइंडसेट और एनर्जी काम करने में लगती है तो वहां पर कुछ बहुत बड़ी चीज़ क्रिएट हो जाती है। जब किसी एक गोल के पीछे बहुत सारे लोगों की एनर्जी और माइंडसेट और क्रिएटिविटी लगती है तो उस काम की बराबरी कोई और नहीं कर सकता क्योंकि वहां पर मास्टरमाइंड की शक्ति काम कर रही है। इसलिए अगर आपको कोई बड़ा गोल अचीव करना है तो उन लोगों के साथ काम करें जो आपको उस लक्ष्य तक पहुंचा सकते हैं। क्योंकि जब आपके माइंड की एनर्जी और उनके माइंड की एनर्जी एक गोल पर लगेगी तो उस गोल को अचीव करने से आपको कोई रोक नहीं पाएगा।
2. एक निश्चित लक्ष्य बनाए
जब आपके पास एक निश्चित लक्ष्य होता है तो आपका माइंड हर वो तरीका आपको बताता है जो उस लक्ष्य को अचीव करने के लिए जरूरी है। जब आपका माइंड पूरी तरह से किसी एक लक्ष्य पर लगा होता है तो उस लक्ष्य को पाने से आपको कोई रोक नहीं सकता क्योंकि आपका माइंड आपको सारी चीजें बताने लगता है जो आपको उस लक्ष्य को पाने के लिए चाहिए। अगर आपको अमीर और सक्सेसफुल होना है तो आपको अपना समय और एनर्जी किसी एक लक्ष्य पर लगानी होगी। जब आपका फोकस केवल एक निश्चित लक्ष्य पर होता है तो आप उन लोगों को भी ढूंढ निकालते हो जो आपको आपके लक्ष्य को अचीव करने में आपकी मदद कर सके। सफल और अमीर बनने के लिए सबसे पहले अपना एक निश्चित लक्ष्य तय करें जो आपको किसी भी हाल में अचीव करना ही करना हो। किसी भी लक्ष्य को पाने के 10 स्टेप्स
3. सेल्फ-कॉन्फिडेंस
अगर आपको कोई सक्सेसफुल होने से रोक रहा है तो वो है आपका डर चाहे वो फेलियर का डर हो, गरीबी का डर हो, बूढ़े होने का डर हो, बीमार होने का डर हो, किसी को खोने का डर हो या मरने का डर हो। जब तक आप अपने डर से ऊपर उठकर चैलेंज लेना नहीं सीखेंगे तब तक आप सफल नहीं हो पाएंगे। और अपने डर पर काबू पाने के लिए आपको खुद से पॉजिटिव सेंटेंस बोलन होंगे जैसे की ये काम मैं कर सकता हूं। मैं खुद को इंप्रूव कर सकता हूं। मैं जो सोच सकता हूं उसे करने के लिए मैं खुद को तैयार कर सकता हूं। मेरे अंदर वो सब कुछ है जो सफल होने के लिए चाहिए है। जब आप खुद को बार बार पॉजीटिव सेंटेंस बोलते हैं तो आपका सबकॉन्शियस माइंड इसे सच मानने लगता है और इससे आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है। एक बार जब आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है तो कोई भी काम करने से आपको कोई रोक नहीं पायेगा इसलिए हमेशा कॉन्फिडेंस होकर किसी भी काम को करें और पॉजिटिव सोच रखें।
4. द हैबिट ऑफ सेविंग
आप कितना पैसा कमाते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता आप कितना पैसा बचा कर उसे सही जगह इन्वेस्ट करते हैं वो आपको अमीर और सक्सेसफुल बनाता है। हमारी सफलता में हमारी आदतों का बहुत बड़ा रोल होता है जैसी हमारी आदतें होगी वैसी ही हमारी लाइफ भी होगी।सक्सेसफुल लोगों की आदत होती है कि वो जितना भी पैसा कमाता है उसमें से एक फिक्स परसेंटेज पैसा सेव करते हैं और उससे ऐसी जगह इन्वेस्ट करते हैं जहां से दुबारा और ज्यादा पैसा आ सके। और यही आदत उनको अमीर बनाती है। आप जितना भी पैसा हर महीने कमाते हैं उसमें से अगर आप केवल 10% या 20% परसेंट पैसा बचा कर किसी ऐसी जगह इन्वेस्ट करते हैं जहां से आपको अच्छा रिटर्न मिलता हो तो यह आपको बहुत जल्द अमीर बनने में मदद करेगा। इसलिए आज से जितना भी पैसा आप हर महीने कम आते हैं कम से कम उसका 10% परसेंट पैसा सेव करें और उसे सही जगह इन्वेस्ट करें ताकि आप भी अमीर बन सके। सफलता के 5 रहस्य
5. इनीशिएटिव एंड लीडरशिप
एक लीडर कौन होता है? एक लीडर वो होता है जो खुद के दम पर इनीशिएटिव लेता है कुछ बड़ा करने का। अगर आपको एक महान लीडर बनना है तो आपको किसी के ऊपर डिपेंड होने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए आपको खुद को रिस्पांसिबिलिटी लेनी होगी। सक्सेसफुल होने के लिए आपको इनीशिएटिव लेने और एक पावरफुल लीडर बनने की जरूरत है। जब तक आप काम को टालने की बजाय उन्हें करने की आदत नहीं बना लेते हैं तब तक आप एक लीडर नहीं बन सकते। और यही चीज आपको अपने आस पास के लोगों के साथ करनी है और उन्हें काम करने के लिए प्रेरित करना है।अपने अंदर वो सारी स्किल्स डेवलप करें जो एक लीडर बनने के लिए जरूरी है। इस बात को हमेशा ध्यान रखें कि एक लीडर वही होता है जो इनीशिएटिव लेता है और बिना किसी के ऊपर डिपेंड हुए रिस्पांसिबिलिटी लेता है।
6. इमैजिनेशन
इमैजिनेशन की पावर से आप जो चाहे वो अपने माइंड में क्रिएट कर सकते हैं और उसे एक रियालिटी में बदल सकते हैं। जब आप अपने गोल को बार-बार इमेजिन करते हैं तो वो आपके सबकॉन्शियस माइंड में बैठ जाता है और फिर आपका सबकॉन्शियस माइंड आपको वो सारे आइडियाज देता है उस गोल को अचीव करने के लिए। जब आप किसी चीज को पाने के लिए उसे अपने माइंड में बार बार इमेजिन करते हैं तो उसके लिए आप वो सारे एक्शन लेने लगते हैं जो उसको अचीव करने के लिए जरूरी है। आज जो कुछ भी आप अपने आस पास देख रहे हैं वो इमैजिनेशन की पावर की वजह से ही पॉसिबल हो पाया है। इसलिए जो कुछ भी आप पाना चाहते हैं जो भी आपका गोल है उसे अमेजिन करें क्योंकि इमैजिनेशन पर आपका पूरा कंट्रोल है आप जो चाहे वो इस माइंड में इमेजिन कर सकते हैं और उसे रियालिटी में बदल सकते हैं। अत्यधिक सफल लोगों की 7 महान आदतें
7. जोश या उत्साह
जब तक आपके अंदर किसी काम को या लक्ष्य को लेकर उत्साह या जोश नहीं है तब तक आप उस काम को अच्छे से नहीं कर पाएंगे। जब आपके अंदर किसी काम को लेकर जोश होता है तो उस काम को आप पूरी लगन और मेहनत के साथ करते हैं। एक लीडर हमेशा अपने काम को लेकर उत्साहित होता है क्योंकि लोगों को लीड करने के लिए इसकी जरूरत होती है। जब आपके अंदर उत्साह होता है तो आप किसी भी काम को 2 से 3 गुना ज्यादा अच्छे तरीके से कर सकते हैं। किसी भी इंसान के अंदर उत्साह कब आता है जब वो अपने काम से प्यार करता है। जब आप उन लोगों के साथ में रहते हैं जो हमेशा उत्साह से भरे रहते हैं तब आप भी उत्साहित हो जाते हैं। जब आप किसी की मदद करते हैं तो उससे आपको उत्साह मिलता है और जब आप हेल्दी और फिट रहते हैं तो उससे भी आपको उत्साह मिलता है। 
8. सेल्फ कंट्रोल
चाहे आप कुछ भी काम करते हो आपको हर एक काम में सेल्फ कंट्रोल की जरूरत होती है। सेल्फ कंट्रोल की जरूरत आपको पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनों मैं ही होती है। आपके अंदर उत्साह बहुत है लेकिन अगर सेल्फ कंट्रोल नहीं है तो हो सकता है कि उस उत्साह में आप कुछ गलत कदम उठा ले जिससे आपका बड़ा नुकसान हो जाए। सेल्फ कंट्रोल ना होने के कारण ही ज्यादातर लोग दुखी रहते हैं। आपको पता होना चाहिए कि किन बातों पर आप अपना सेल्फ कंट्रोल खो देते हो और फिर आपको पता करना है कि ऐसा क्यों होता है। बिना सेल्फ कंट्रोल के आज तक कोई सफल नहीं हुआ। सफल होने के लिए आपको सेल्फ कंट्रोल की प्रैक्टिस करनी होगी ताकि आप हर सिचुएशन के में सही डिसीजन और एक्शन ले पाऊं। अमीर लोगों की 7 रणनीतियाँ
9. भुगतान से अधिक काम करने की आदत
जब आपके काम की वैल्यू आपको दिए हुए पैसे से अधिक हो तो वो काम अपने आप सक्सेसफुल होता है। अगर आप लोगों से किसी काम के पैसे ज्यादा लेते हैं और वैल्यू कम देते है तो वो लोग कभी भी आपके काम का प्रचार नहीं करेंगे और आपका काम ज्यादा सक्सेसफुल नहीं होगा। लेकिन अगर आप लोगों से पैसा कम और उनको वैल्यू उससे ज्यादा देते हैं तो वही लोग आपके काम को सक्सेसफुल बनाने के लिए काम आएंगे। लोगों को आप वैल्यू तभी ज्यादा दे सकते हैं जब आपको उस काम से प्यार हो इसलिए हमेशा वो काम करें जिससे आपको प्यार है। ताकि शुरुआत में अगर आपको अच्छा खासा पैसा नहीं भी मिले फिर भी आप लोगों को अच्छी वैल्यू दे सकें और वही वैल्यू आपके काम को और ज्यादा बढ़ा करेगी।
10. अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी 
आपकी सोच कैसी है? आपका चाल-ढाल कैसा है? आप लोगों से कैसे बात करते हैं? आप कैसे कपड़े पहनते हैं? यही चीजें होती है जो आपकी पर्सनालिटी को अट्रैक्टिव बनाती है। जितना अच्छा आप का कैरेक्टर होगा उतनी ही अच्छी है आपकी पर्सनालिटी होगी। एक बड़ी सफलता हासिल करने के लिए आपके अंदर एक अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी होनी चाहिए। ताकि आप लोगों से जब भी बात करें उनकी आंखों में आंखें डाल कर बात कर सके, उन्हें कॉन्फिडेंटली किसी भी चीज के बारे में समझा सके और अपनी बात को सही तरीके से उनके सामने रख सके। इस बात को हमेशा ध्यान रखें कि एक कमजोर व्यक्तित्व वाला इंसान कभी भी लोगों को प्रभावित नहीं कर सकता और जो लोगों को प्रभावित नहीं कर सकता वो सफल भी नहीं हो सकता किसी काम में। इसलिए हमेशा जब भी आप लोगों से मिलो तो पॉजिटिव बातें करो कभी भी उनके सामने नेगेटिव बातें मत करो। कुछ भी शिकायत मत करो आपके साथ क्या बुरा हुआ उसकी बातें मत करो। हमेशा ईमानदार और खुश रहने की कोशिश करो। अपने फील्ड में वर्ल्ड क्लास कैसे बने?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Free Consultation

    TOP