Editor's Desk | 14 July 2022, 09:16 AM IST

अमीर लोगों की 7 रणनीतियाँ

1. अमीर लोग पैसों के लिए काम नहीं करते है।
अमीर लोग पैसों के लिए काम नहीं करते हैं क्योंकि उनका पैसा उनके लिए काम करता है। लेकिन कैसे?यही सबसे ख़ास सवाल है। जिसका जवाब सबको नहीं पता होता है। इसलिए सब लोग अमीर नहीं हो पाते हैं। तो अब ये जानते हैं कि आखिर अमीर लोग ऐसा क्या करते हैं की वो पैसों के लिए काम नहीं करते बल्कि उनका पैसा उनके लिए काम करता है।अमीर लोग हमेशा किसी ऐसे बिज़नेस को बिल्ड करते हैं जहा वो हाई क्लास टीम बनाते हैं जो उनके बिना भी काम करें और बिज़नेस ऑटो पायलट मोड पर चलता है। जहा से पैसिव इनकम आती हैं बिना किसी मेहनत किए हुए। बेशक आपको शुरुआत में मेहनत करके अपने बिजनेस को बिल्ड करना पड़ता है लेकिन जब बिजनेस बिल्ड हो जाता है तो उसके बाद आपको काम नहीं करना पड़ता है क्योंकि उस टाइम आपकी टीम काम करती है आपकी जगह।अमीर लोग ऐसे न्यू न्यू बिजनेस बनाते हैं जहां से उनको लगातार पैसिव इनकम आती रहती है। और उसी पैसिव इनकम से और नया बिजनेस करते हैं जहां से उन्हें दुबारा और नई पैसिव इनकम आती हैं। जिसकी वजह से उने कभी भी पैसों के लिए काम नहीं करना पड़ता क्योंकि उनका पैसा उनके लिए काम कर रहा है। तो अगर आपको भी अमीर बनना हैं तो आपको कुछ ऐसा बिज़नेस करना होगा जिसे आप एक बार बिल्ड कर ले उसके बाद आपकी टीम उस बिजनेस को चलाएं और आपको पैसिव इनकम आए। यानी कि आपका पैसा आपके लिए काम करने लग जाए आपकी जगह।
2. अमीर लोग पैसों से जुड़ी समझ को बढ़ाते हैं।
अमीर लोग शुरुआत में सबसे ज्यादा समय पैसों से जुड़े ज्ञान को पाने में लगाते हैं। क्योंकि जितना आपको पैसो के बारे में पता है उतना ही आप पैसा बना सकते हैं। इसलिए अमीर लोग हमेशा पैसों से जुड़ी समझ को बढ़ाते रहते हैं। ताकी उनका का पैसा और बड़ा पैसा बन सके। अमीर लोग हमेशा पैसों से जुड़ी किताबे पढ़ते हैं , कोर्स ज्वाइन करते हैं, सेमिनार ज्वाइन करते हैं । उनको ये अच्छे से पता होता है की जितना वो ज्ञान हासिल करने के लिए जो पैसा इंवेस्ट कर रहे है वो कई गुना होकर उनके पास वापस आएगा । अमीर लोगो को पैसों से जुड़ी हर समझ पता होने के कारण वो और ज्यादा अमीर बनते जाते हैं। अगर आपने भी पैसों से जुड़ी समझ को हासिल कर लिया और उसे अपने जीवन में अप्लाई किया तो आप भी अमीर बन सकते हैं।
3. अमीर लोग assets बिल्ड करते हैं।
अमीर लोग अपना पैसा ऐसी चीजों को बनाने में लगाते जहा से उनको पैसिव इनकम आए यानी की एसेट्स (assets) बिल्ड करते हैं जो उनको पैसा कमा के दे जैसे की रियल स्टेट में इन्वेस्टमेंट करना , खुद का  बिजनेस करना ,किसी चीज की  सर्विस & प्रॉडक्ट को बनाना , स्टॉक मार्केट में पैसा डालना  , किसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेना , कोई कोर्स बनाना , कोई बुक लिखना जाह से आपको रॉयल्टी आए। इसी तरह अगर आपको भी अमीर बनना है तो आपको भी एसेट्स को बिल्ड करने होंगे जो आपको पैसिव इनकम कमा के दे। अमीर लोगो कि तरहे।
4. अमीर लोग दूसरों के पैसे को यूज करते हैं अमीर बनने के लिए।
अमीर लोग अमीर बनने के लिए पब्लिक और बैंक के पैसों का यूज करते हैं लेकिन तभी ही जब उनको पूरा भरोसा हो अपने काम पर। अमीर लोग बैंक से पैसा लेंगे और उस पैसे को किसी ऐसे बिज़नेस में लगाए गे जहा से उनको उतना पैसा आए जितना की बैंक की किस्तों से कहीं गुना ज्यादा हो ताकी वो बैंक की किस्तों को आराम से पेय कर सके और प्रॉफिट भी कमा ले। ऐसे ही अमीर लोग अपने बिजनेस को स्टॉक मार्केट में लिस्ट करके पब्लिक के पैसों को यूज करते हैं अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए ताकि वो और ज्यादा अमीर बन सके ।
5.अमीर लोग ऐसी opportunity ढूढते हैं जो बाकी लोग नही ढूंढ पाते ।
अमीर लोग किसी ऐसे बिज़नेस को खरीदते हैं जो चल नहीं रहा हो  बहुत कम पैसों में और फिर अपनी समझ से उस बिजनेस को बड़ा करते हैं। ऐसे ही अमीर लोग किसी ऐसी प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं जो कोई और देख नहीं रहा हो। और फिर वो अपना प्रोडक्ट ओर सर्विस को लॉन्च करते हैं जो उस प्रॉब्लम को सॉल्व करें। अमीर लोग हमेशा किसी ना किसी तरह की अपॉर्चुनिटी ढूंढते हैं जो बाकी लोग नहीं देख पाते हैं और यही से वो अपना बिजनेस क्रिएट करते हैं। जहां से अगेन उनको पैसिव इनकम आए ।  अगर आपको भी अमीर बनना है तो कुछ ऐसी प्रॉब्लम को सॉल्व करना होगा जो कोई और नही देख पा रहा हो।
6. अमीर लोग पैसों को इन्वेस्ट करते हैं।
अमीर लोग हमेशा अपना पैसा ऐसी जगह इन्वेस्ट करते हैं जहां से उनको कहीं गुना रिटर्न मिले जैसे कि स्टॉक मार्केट में ऐसी कंपनियों को चुनना जिनका बिजनेस मॉडल बहुत अच्छा हो और जिनका रिटर्न मिलना तय हो। अमीर लोग ऐसे स्टार्टअप में इन्वेस्ट करते हैं जो आगे जाकर बहुत बड़ा बिजनेस बन सकता हो। जहां से उनका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा कहीं गुना रिटर्न दे बिना किसी मेहनत के। क्योंकि अमीर लोग एक बार अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं और बिजनेस मेहनत करता है लेकिन जब वो बिजनेस बहुत बड़ा होता है तो उसका रिटर्न अमीर लोगो को भी मिलता है क्योंकि  उस बिजनेस के अंदर उनका पैसा इन्वेस्ट था। अगर आपको भी बहुत ज्यादा अमीर बनना है तो आपको भी ऐसे बिजनेस में इन्वेस्ट करना चाहिए। जो आपको एक  अच्छा रिटर्न दे। लेकिन इसके लिए आपको इन्वेस्टमेंट की नॉलेज भी होनी चाहिए।
7. अमीर लोग अपना नेटवर्क बनाने पर फोकस करते हैं।
आपने यह तो सुना ही होगा कि योर नेटवर्क इस योर नेटवर्थ दुनिया के जितने भी अमीर लोग हैं उन सब के पास में लाखों लोगों का या करोड़ों लोगों का नेटवर्क होता है और उसी नेटवर्क को यूज करके वो अमीर बनते हैं यानी की अपनी नेटवर्थ बनाते हैं। आप जिस इंसान को जानते हो जो बहुत अमीर है आप उनको अच्छे से स्टडी करेंगे तो उनके पास में एक बहुत बड़ा नेटवर्क होगा और वह उसी नेटवर्क को यूज करके पैसा बना रहे होगें अलग-अलग तरीके से । अमीर लोग अपना नेटवर्क बनाने पर फोकस करते हैं क्योंकि उनको पता है कि एक बार नेटवर्क बन गया तो नेटवर्थ तो अपने आप बन जाएंगी। अमीर लोग एक इकोसिस्टम क्रिएट करते हैं जिसमें लाखों करोड़ों लोग जुड़े होते हैं जिसे हम नेटवर्क बोलते हैं। और इसी नेटवर्क से नेटवर्थ बनती है। अगर आपको भी अमीर बनना है तो आपको भी अपना नेटवर्क क्रिएट करना होगा जहां से उस नेटवर्क को यूज करके आप नेटवर्थ बना सके।
1. अमीर लोग पैसों के लिए काम नहीं करते है।
2. अमीर लोग पैसों से जुड़ी समझ को बढ़ाते हैं।
3. अमीर लोग assets बिल्ड करते हैं।
4. अमीर लोग दूसरों के पैसे को यूज करते हैं अमीर बनने के लिए।
5.अमीर लोग ऐसी opportunity ढूढते हैं जो बाकी लोग नही ढूंढ पाते ।
6. अमीर लोग पैसों को इन्वेस्ट करते हैं।
7. अमीर लोग अपना नेटवर्क बनाने पर फोकस करते हैं।
फाइनली आपको इन 7 पॉइंट में से कौन सा पॉइंट सबसे अच्छा लगा आप कमेंट करके बता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Free Consultation

    TOP