Editor's Desk | 11 July 2022, 07:19 AM IST

सफलता के 5 रहस्य

1. Speak Less (कम बोले)
2. Listen More (ज्यादा सुने)
3. React Less (कम प्रतिक्रिया करें)
4. Observe More (अधिक देखें)
5. Explore New Things (नई चीजों का अन्वेषण करें)
1. Speak Less
आप कम बोलो और आपके जो रिजल्ट है आपकी जो सक्सेस है उसे बोलने दो आपकी जगह , आपको हमेशा सभी को यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि आप क्या कर रहे हैं, या आप क्या हासिल करने की प्लानिंग बना रहे हैं।
ये काम आप अपनी सक्सेस को बोलने दें। यदि लोग आपके आइडियाज और प्लानिग को सुनने से पहले आपके रिजल्ट को देखते हैं तो लोग आपको नोटिस करेंगे और आपकी ज्यादा रिस्पेक्ट करेंगे। बहुत बड़ी सफलता हासिल करने वाले लोगो में से ज्यादातर वो अपने काम से कम बोलते हैं।वो जितनी बड़ी सफलता हासिल करते हैं। उससे कम बोलते हैं। आप शायद ही कभी एक सफल इंसान को अपनी सक्सेस से ज्यादा बात करते हुए देखेंगे।
“कोई इंसान महान कैसे हो सकता है ? जब उनकी बात उनके काम से, उनकी सफलता से ज्यादा हो? यदि उनकी सक्सेस उनके शब्दों से कम हैं। तो वो महान इंसान नहीं हो सकता “
2. Listen More
यदि आप नहीं सुनते हैं तो आप सीख नहीं सकते। यदि आप नहीं सीखते हैं तो आप सफल नहीं हो सकते,इसलिए हमेशा ज्यादा और बेहतर सुनना सीखें। आपको हेमशा कुछ नया सीखने और जानने के लिए सुनना है। अगर आपको एक महान सफलता हासिल करनी है, तो आपको एक स्टूडेंट की तरह पूरे ध्यान से सुनना होगा और समझना होगा। और इस चीज के लिए आपको हर जगह डीसीप्लेन में रहना होगा। तब जाके आप एक अच्छे लिस्नर बन सकते हो। हमेशा ध्यान दें की अधिक होने के लिए आपको हमेशा अधिक सुनना होगा। सफलता के लिए 5 महत्वपूर्ण बातें
3. React Less
आप जितना कम रिएक्ट करेंगे, आप उतना ही बेहतर रिस्पोंस दे पाएंगे सामने वाले इंसान को। कभी भी अपने इमोशन को अपने ऊपर हावी न होने दें। आपको अपने इमोशन और अपने रिएक्शन को – हर व्यक्ति और अपने लाइफ की हर सिचुएशन में आपको डिसिप्लिन में रखना होगा। डीसीप्लेन आपको शक्ति देता है , और यह खास रूप से तब लागू होता है , जब आपके इमोशन को कंट्रोल करने की बात आती है। कैथरीन पल्सीफेर का कहना हैं की
लाइफ में आप जो सबसे अच्छा सबक सीख सकते हैं, वो ये है की आप शांत रहने के तरीके में महारत हासिल कर ले।”
— कैथरीन पल्सीफेर
आपको हर सिचुएशन में शांत रहने की प्रैक्टिस करनी है। हर सिचुएशन को शांति से देखे, ताकि आप सही डिसीजन ले सके।
जैसा कि कहा जाता है: “अपने इमोशन को डिसिप्लिन में रखें , क्योंकि यदि आप ये नहीं किया … तो आपके दुश्मन उनका इस्तेमाल आपके खिलाफ करेंगे”
4. Observe More
आप जितना करीब से किसी चीज को ऑब्जर्व करते हैं, आपकी समझ उतनी ही बेहतर होगी, और आपकी समझ जितनी बेहतर होगी… आपके फैसले उतने ही बेहतर होंगे। उन लोगों पर पूरा ध्यान दें जिनकी तरह आप बनना चाहता है । उनकी हर एक चीज को ऑब्जर्व करें जिस तरह से वह किसी भी चीज को करते हैं । उन चीजों को बहुत करीब से ऑब्जर्व करें जिन चीजों में आप महारत हासिल करना चाहते हैं, चाहे वह कोई हैबिट हो, कोई स्किल्स हो, कोई प्रिंसिपल हो , आपको हमेशा ही ऑब्जर्व करना है कि आपकी लाइफ में क्या चीज है जो काम करती है और क्या चीज है जो काम नहीं करती है।
आपको ध्यान देना है कि आपके साथ कितनी भी बड़ी घटनाएं हो जाए। कितनी भी बड़ी असफलता आपके हाथ आ जाए , या कितनी भी बड़ी सफलता आपके हाथ आ जाए, उस समय आप फिजिकली और मेंटली आप किस तरह से खुद को महसूस करते हैं। उसे पर ध्यान दे । और फिर आपको अपने जीवन में कुछ चेंज करने की जरुर हो तो उसे चेंज कर दे । जिससे आप अच्छा खुद के बारे में अच्छा महसूस करे।
“इस बात को हमेशा ध्यान रखें कि ज्यादा पता होना बड़ी बात नहीं है ज्यादा करना बड़ी बात है”
जिंदगी में आप जो कुछ भी पाना चाहते हैं उसके लिए डिसीजन ले और उसे हर हालत में पा ले।
5. Explore New Things
बड़ी से बड़ी हस्ती जिन्होंने बहुत बड़ी सफलता हासिल की है , उनका यह सीक्रेट होता है कि चाहे उनके पास में कितनी भी बड़ी सफलताएं हासिल हो वो कभी भी नई चीजें ढूंढने से, नई चीजों को जानने से , हर दिन कुछ नया सीखने से रुकते नहीं है। सफलता की 3 आदतें
आपको जितना पता है आप अपनी लाइफ में उतना ही कर सकते हैं उससे ज्यादा नहीं”
इसलिए हमेशा कुछ ना कुछ नया एक्सप्लोर करें , नई चीजों को सीखे आप चाहे किसी भी फील्ड में हो हर एक फील्ड में हर एक दिन खुद को इंप्रूव करने की चीजें होती है , बस आपको वो चीजें पता करनी है। जिंदगी में चाहे आपको कितनी भी बड़ी सफलता मिल चुकी है, अगर आप यह आदत बना लेते हैं कि आप कभी भी कुछ नया सीखने से अपने आपको नहीं रोकेंगे तो आपको जितनी सफलता मिली है वो सफलता हर दिन और ज्यादा तेजी से बढ़ेगी।
“You learn more you earn more”

5 replies on “सफलता के 5 रहस्य”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Free Consultation

    TOP