Editor's Desk | 03 October 2022, 08:30 AM IST

जिंदगी बदल देने वाले 10 Quotes

जिंदगी को बदलने के लिए कई बार एक लाइन काफी होती है और ऐसी ही कुछ 10 लाइन आज मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूं जो आपको पूरी तरह से बदलने का दम रखती है तो शुरू करते हैं।
1. आपको नहीं पता है कि आपको क्या नहीं पता है?
आपकी लाइफ में बहुत सारी ऐसी चीज है जो अभी तक आपको पता ही नहीं है कि आपको क्या नहीं पता है? अगर आप उन चीजों को जान पाए तो आप बहुत कुछ बड़ा कर सकते हो जो बाकी लोगों के लिए शायद संभव ना हो। इसलिए वहां पर फोकस करो जो अभी आपको नहीं पता है। ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिनकी आपको भनक तक नहीं है जिनको अगर आप जान जाते हो तो आप आपके लिए कुछ बड़ा करना मुश्किल नहीं होगा।
2. आपकी 99% लाइफ आपके पेटर्न्स पर चलती है।
आप सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक जो कुछ भी करते हो उसमें से 99% चीजें वो होती है जो आप हर दिन करते आ रहे हो। और इन चीजों का एक पैटर्न बन गया है आपकी लाइफ में जो आपको हर दिन वही करवाता है जो आप पहले से करते आ रहे हो। और इसी तरह आपके सोचने का भी एक पेटर्न्स बना हुआ है जो आपको वही सोचने पर मजबूर करता है जो आप पहले से सोचते आ रहे हो। और अगर कुछ नया करना है तो आपको इन पैटर्नस को तोड़ना होगा। अपने फील्ड में वर्ल्ड क्लास कैसे बने?
3. जितना ज्यादा वक्त आप खुद के साथ बिताओगे उतना ही ज्यादा आप वो चीजें जान पाओगे जो आपको कोई और नहीं बता सकता।
इस दुनिया में जितने भी महान लोग हुए हैं उन्होंने सबसे ज्यादा वक्त खुद के साथ अकेले में गुजारा है जहां पर उनको वो चीजें पता चल जाती थी जो उन्हें कोई और नहीं बता सकता था। जब आप खुद के साथ वक्त गुजारते हो तो आपको ऐसी चीजें पता चल जाती है जो कोई किताब या कोई इंसान आपको बता नहीं सकता। जब आप अकेले में खुद के साथ होते हो तो आपको कुछ ऐसी चीजें पता चल जाती है जिसे जानकर आप खुद भी चौक जाते हो। इसीलिए हमेशा खुद के साथ वक्त बिता ओ।
4. बहुत लोगों को ये तो पता होता है कि क्या करना है? और कैसे करना है? लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता होता है कि करना क्यों है?
जिस इंसान को यह पता होता है कि उसे कोई भी काम क्यों करना है? तो उसे कोई आलस, कोई रुकावट और कोई सिचुएशन रोक नहीं पाती है। आपको अपनी लाइफ में कुछ भी काम करना है तो सबसे पहले खुद से यह पूछो कि मुझे यह काम करना क्यों है? और जब आपको कोई भी काम करना क्यों है? उसका कारण समझ आ जाएगा तो फिर आप को कोई रोक नहीं पाएगा उस काम को करने से। इसलिए आपको अपनी जिंदगी में जो भी काम करना है सबसे पहले उसे क्यों करना है? वो पता करो।
5. आप अपनी लाइफ में उतनी ही चीजें कर सकते हैं जितनी चीजें आपको पता है।
इस दुनिया में हजारों चीजें हैं करने के लिए लेकिन अगर आपको उनमें से दो या तीन चीजें ही पता है तो आप उन्ही दो या तीन चीजों में से कुछ कर पाओगे। लेकिन अगर आपको बहुत सारी चीजें पता है तो अब आपके सामने बहुत कुछ करने के लिए होगा। काम चाहे कुछ भी हो उस काम के बारे में आपको जितनी चीजें पता होगी आप उस काम में उतनी ही चीजें कर पाओगे। इसलिए अपनी सोच को खोलो और नई-नई चीजों को जानने पर ध्यान दो ताकि आप अपने काम में केवल एक चीज नहीं बहुत सारी चीजें कर सको। सफलता के लिए 5 महत्वपूर्ण बातें
6. आप चाहे कुछ भी करते हो अगर आपका विजन क्लियर नहीं है तो आप आगे नहीं बढ़ पाओगे।

जिस इंसान का विजन क्लियर होता है उसको पता होता है कि उसे आज क्या करना है? कल क्या करना है? अगले हफ्ते क्या करना है? अगले महीने क्या करना है? और अगले कुछ सालों में क्या करना है? जब आपका विजन क्लियर होता है काम को लेकर तो उस काम को करने के लिए आपको बार-बार मोटिवेशन की जरूरत नहीं पड़ती हैं। इसलिए जो कुछ भी काम आप कर रहे हो उसको अगले कुछ सालों में आप किस तरह से करने वाले हो उसका विजन आपको क्लियर होना चाहिए। 21 Best Quotes For Success in Hindi

7. आप वही बन जाते हो जिस तरह की चीजें आप सुनते हो, देखते हो, पढ़ते हो और जैसे लोगों के साथ आप रहते हो।

आप हर दिन जो देखते हो, सुनते हो, पढ़ते हो, और जैसे लोगों के साथ आप रहते हो वैसी ही आपकी सोच होगी और जैसी आपकी सोच होगी वैसे ही आपके एक्शन होंगे और जैसे आपके एक्शन होंगे वैसे ही आपके रिजल्ट होंगे और जैसे आपके रिजल्ट होंगे वैसी ही आपकी लाइफ होगी। अगर आपको अपनी लाइफ को बदलना है तो सबसे पहले आप हर दिन क्या पढ़ते हो, क्या सुनते हो, क्या देखते हो, और कैसे लोगों के साथ आप रहते हो उनको बदलो।
8. असल में क्या चीजें काम करती है और क्या नहीं करती है ये आपकी जागरूकता ही तय करेगी।
बहुत बार हम बहुत कड़ी मेहनत करते हैं फिर भी हमें कोई रिजल्ट नहीं मिल पाता है क्योंकि हम असल में वो चीजें कर रहे होते हैं जो काम नहीं करती है। हमें पता ही नहीं होता है उसके बारे में हम अवेयर ही नहीं होते है की असल में क्या चीज काम करती है और क्या नहीं करती है। जब तक हमारे अंदर जरूरी जागरूकता नहीं है किसी काम को लेकर तो उस काम में हम चाहे कितनी ही कड़ी मेहनत कर ले फिर भी हमें रिजल्ट नहीं मिलगे। आपको उन चीजों के प्रति जागरूक होना होगा जो असल में काम करती है तभी आप रिजल्ट ला पाएंगे अपने काम में।
9. आपके लक्ष्य से जुड़ा जरूरी ज्ञान आपके पास जितना जल्दी होगा आप उतना ही तेजी से उस लक्ष्य को हासिल कर पाओगे।
अगर आपके पास जरूरी ज्ञान नहीं है आपके लक्ष्य को पाने के लिए तो आप उस लक्ष्य को कैसे पा सकते हैं। किसी भी काम को करने के लिए हमें उस काम के बारे में जितना जल्दी जरूरी ज्ञान मिल जाता है हम उस काम को उतना ही जल्दी पूरा कर सकते हैं। अगर आपको ये पता है कि किसी भी काम को किस तरह से करना है तो उस काम को करने में आपको समय नहीं लगेगा क्योंकि आपके पास उस काम को कैसे करना है? उसका जरूरी  ज्ञान है। आपको कोई भी लक्ष्य हासिल करना है तो सबसे पहले उसका जरूरी ज्ञान आपको पता होना चाहिए। किसी भी लक्ष्य को पाने के 10 स्टेप्स
10. जिसने अपने मन को जीत लिया अब उसे कोई हरा नहीं सकता। 
इस दुनिया में आपको किसी भी चीज पर जीत पानी है तो सबसे पहले आपको अपने माइंड पर जीत पानी होगी। आप बहुत सारी चीजों पर जीत पाने की कोशिश करते हो लेकिन आप अपने माइंड को नहीं जीत पाने के कारण बार-बार आप उन चीजों के सामने नहीं चाहते हुए भी हार जाते हो। एक बार आपने अपने माइंड पर जीत पाली तो किसी और चीज पर आपको जीत पाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस माइंड पर जीत पाना इतना आसान नहीं है लेकिन इतना भी मुश्किल नहीं है कि इसे जीता ना जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Free Consultation

    TOP