चुनाव की शक्ति जो जीवन बदल
चुनाव की शक्ति जो जीवन बदल
1. Bad चॉइस ये है कि आप फालतू चीजों में टाइम वेस्ट करो। और Good चॉइस ये है कि आप अपने सपनों के पीछे भागो।
2. Bad चॉइस ये है कि बेकार की चीजों के पीछे लगे रहो। और Good चॉइस यह है कि हर दिन कुछ नया सीखो।
3. Bad चॉइस ये है कि आप लोगों के डर से रुक जाओ। और Good चॉइस ये है कि आप हर हालत में आगे बढ़ने की सोचो।
4. Bad चॉइस है कि बहाने मारते रहो। और Good चॉइस ये है कि हर कमिटमेंट को किसी भी हाल में पूरा करो।
5. Bad चॉइस ये है कि सही टाइम का इंतजार करो। और Good चॉइस ये है कि अभी शुरू करो।
6. Bad चॉइस ये है कि सक्सेस ना मिलने पर आप हार मान लो। और Good चॉइस यह है कि आप कोशिश करना तब तक मत छोड़ो जब तक सक्सेस ना मिल जाए।
7. Bad चॉइस ये की हर दिन उल्टी सीधी चीजें खाकर अपनी हेल्थ की वाट लगा दो। और Good चॉइस ये की हेल्थी चीजें खाओ और हेल्थी लाइफ जिओ।
8. Bad चॉइस ये है कि एक्सरसाइज न करके अन हेल्थी लाइफ जिओ। और Good चॉइस ये है कि हर दिन एक्सरसाइज और मेडिटेशन करके हेल्थी लाइफ जिओ।
9. Bad चॉइस ये है कि गलत लोगों की संगत में रहो। और Good चॉइस ये है कि उन लोगों को फॉलो करो जो आपको आगे बढ़ने में गाइड करें।
10. Bad चॉइस ये है कि देर रात तक मोबाइल में यूज़ लेस कंटेंट देखो। और Good चॉइस ये है कि अपने दिन की जल्दी शुरुआत करके अपने लक्ष्य को पाने की मेहनत करो।
11. Bad चॉइस ये है कि आप हर दिन वो काम करो जो आपको अपने लक्ष्य से दूर ले जाए। और Good चॉइस ये है कि आप हर दिन सिर्फ वो ही काम करो जो आपको अपने लक्ष्य की तरफ ले जाए।
12. Bad चॉइस ये है कि खाली समय में बेकार की चीजों पर ध्यान दो। और Good चॉइस ये है कि खुद के साथ समय बिताआ और आगे की प्लानिंग करो।
13. Bad चॉइस ये है कि आप हर दिन वही करो जो करते आ रहे हो। और Good चॉइस ये है कि खुद को हर काम में इंप्रूव करो।
14. Bad चॉइस ये है कि आप मान लो कि मुझे सब कुछ आता है। और Good चॉइस ये है कि हर दिन खुद को एक परसेंट इंप्रूव करो।
15. Bad चॉइस ये है कि हर समय दुखी रहो। और Good चॉइस ये है कि हंसते खेलते रहो।
16. Bad चॉइस ये है कि आपके साथ क्या हुआ उसके बारे में सोचते रहो। और Good चॉइस ये है कि आप आगे क्या कर सकते हो इसके बारे में सोचो।
17. Bad चॉइस ये है कि हर दिन मजे मारो। और Good चॉइस ये है कि कुछ समय के लिए मेहनत करके कुछ क्रिएट कर दो और फिर जिंदगी भर वो करो जो आप करना चाहते हो।
18. Bad चॉइस ये है कि नौकरी न मिलने पर दुखी हो जाओ। और Good चॉइस ये है कि खुद के टैलेंट को बाहर निकालो और दुनिया को दिखा दो।
19. Bad चॉइस ये है कि सिचुएशन को बदलने की कोशिश करो। और Good चॉइस ये है कि अपना माइंडसेट बदल दो।
20. Bad चॉइस ये है कि दुनिया के नजरिए को बदलने की कोशिश करो और Good चॉइस ये है कि आप अपनी नजर को बदल दो।
21. Bad चॉइस ये है कि आप अपना भविष्य बदलने की कोशिश करो। और Good चॉइस ये है कि आप अपनी आदतें बदल दो।
22. Bad चॉइस ये है कि समस्या को समस्या मान लो। आर Good चॉइस ये है कि उसे एक अपॉर्चुनिटी में बदल दो।
23. Bad चॉइस ये है कि अपनी जिंदगी को बदलने की कोशिश करो। और Good चॉइस ये है कि अपनी सोच को बदल दो।
24. Bad चॉइस ये है कि आप अपने माइंड को कंट्रोल मे करने की कोशिश करो।
25. Bad चॉइस ये है कि आप उन चीजों को कंट्रोल करने की कोशिश करो जो आपके हाथ में नहीं है। और Good चॉइस ये है कि आप उन चीजों को कंट्रोल करो जो पहले से आपके हाथ में है।
26. Bad चॉइस ये है कि बुरे लोगों का सपोर्ट करो। और Good चॉइस ये है कि अच्छे लोगों का मरते दम तक साथ मत छोड़ो।
27. Bad चॉइस ये है कि कभी किसी की हेल्प मत करो। और Good चॉइस ये है कि आप जितनी हेल्प कर सकते हो उतनी हेल्प करो।
28. Bad चॉइस ये है कि हर कमिटमेंट को अधूरा छोड़ दो। और Good चॉइस ये है कि हर कमिटमेंट को हर हाल में पूरा करो।
29. Bad चॉइस ये है कि झूठे वादे करो। और Good चॉइस ये है कि अपना हर एक वादा पूरा करो।
30. Bad चॉइस ये है कि किसी को पीछे करने की कोशिश करो। और Good चॉइस यह है कि हमेशा खुद को आगे बढ़ाने की सोचो।
31. Bad चॉइस ये हैं कि किसी को हराने की सोचो। और Good चॉइस ये है कि हमेशा जीतने की सोचो।
32. Bad चॉइस ये है कि दूसरों की सक्सेस से जलते रहो। और Good चॉइस ये है कि खुद इतना सक्सेसफुल हो जाऊं कि दूसरों की सक्सेस आपको बहुत छोटी लगे।
33. Bad चॉइस ये है कि किस्मत के भरोसे बैठे रहो। और Good चॉइस ये है कि खुद की किस्मत खुद लिखना शुरू कर दो।
34. Bad चॉइस ये है कि इस दुनिया को बदलने की कोशिश करो। और Good चॉइस ये है कि आप खुद को बदल दो।
आपके पास हर वक्त हर जगह हर परिस्थिति के अंदर चुनाव करने का विकल्प है आप क्या चुनते हो यह पूरी तरह से आपके हाथ में है इसलिए वो चुनाव करो जो आपको चुनना चाहिए न कि वो जो आपका मन चुनना चाहता है।
Leave a Reply