Editor's Desk | 18 August 2024, 07:57 AM IST

7 Negative Traits Kill Your Positive Outcomes

क्या आपको पता है जिंदगी में सबसे बड़ा चैलेंज है अपने पॉजिटिव आउटकम्स को प्रोटेक्ट करना क्योंकि कुछ ऐसे नेगेटिव ट्रेट्स है जो आपके सपनों और एंबिशियस को खत्म कर देते हैं। आज हम बात करेंगे उन 7 नेगेटिव ट्रेट्स की जो आपकी लाइफ में आपके पॉजिटिव आउटकम्स को खत्म कर देते हैं और यह आपको कई बार पता भी नहीं चलता है। यह नेगेटिव ट्रेट्स आपको अंदर से कमजोर करते हैं और आपकी ग्रोथ को रोक देते हैं। तो आई फिर इन नेगेटिव ट्रैट्स को हम एक-एक करके डिटेल में समझते हैं। 

1. आलस्य आपकी महत्वाकांक्षा को खत्म कर देता है।

सबसे पहला नेगेटिव ट्रेट् है आलस। जरा एक बार सोचिए कि आपके पास बड़े सपने हैं, बड़े गोल है लेकिन बस आप सोचते रहे और कोई एक्शन ना ले तो क्या वह सपने, क्या वह गोल्स कभी पूरे होंगे कभी उन्हें आप अचीव कर पाओगे? बिल्कुल नहीं है ना। यह आलस ही है जो आपके सपने पूरे होने से पहले ही खत्म कर देता है। यह आपको लाइफ में आगे बढ़ने से रोकता है और धीरे-धीरे आपके पोटेंशियल को खत्म कर देता है। इसलिए अपने आलस से बाहर निकालो और एक्शंस लेना शुरू करो ताकि आप अपने सपनों को पूरा कर सको।

यह 15 मेंटल ट्रैप्स जो आपको कुछ बड़ा करने से रोकते हैं?

2. गुस्सा आपकी बुद्धि को नष्ट कर देता है। 

दूसरा ट्रेट है गुस्सा। आपको पता है जब हम गुस्सा करते हैं तब हम सही डिसीजंस लेने की जगह गलत डिसीजन ले लेते हैं जो कई बार हमारा बहुत बड़ा नुकसान करवा देता है चाहे वह पैसों को लेकर हो, समय को लेकर हो, रिश्तो को लेकर हो या हमारी हेल्थ को लेकर हो। गुस्सा हमारी बुद्धि को कमजोर कर देता है जिसकी वजह से हम कुछ ऐसे डिसीजंस ले लेते हैं जिसको लेकर बाद में हमें बहुत रिग्रेट होता है। गुस्सा एक ऐसा इमोशन है जो आपको मेंटली डिस्टर्ब कर देता है जिसकी वजह से आप अपनी लाइफ में हर चीज खोने लगते हैं। अगर आपको अपनी लाइफ में स्मार्ट डिसीजन लेने हैं और अपनी बुद्धि को ठीक रखना है तो आपको अपने गुस्से को अच्छे से मैनेज करना सीखना होगा। 

3. डर आपके सपने को खत्म देता है।

तीसरा ट्रेट है डर। आपको पता है आपका डर सबसे बड़ा साइलेंस किलर है, जो आपको अलग-अलग तरीकों से डरता है जैसे कि आपको फेल होने से डराएगा, आपको रिजेक्ट होने से डराएगा।, कोई आपकी इंसल्ट न कर दे इस चीज से आपको डराएगा। और इन डरो की वजह से आप एक्शन नहीं ले पाते हो और धीरे-धीरे आपके सपने मरने लगते है। क्या आप अपने सपनों को सिर्फ इस वजह से मरने दोगे क्योंकि आपको फेल होने का डर है,आपको रिजेक्ट होने का डर है? देखो अगर आपको लाइफ में कुछ बड़ा करना है तो आपको अपने डर से ऊपर उठकर आपको एक्शंस लेने होंगे बिना किसी डर के। काश ये 7 बातें पहले पता होती है

4. अहंकार आपके विकास को रोक देता है।

चौथा ट्रेट है अहंकार। आपकी इगो एक ऐसी चीज है जो आपको कुछ नया सोचने से, कुछ नया सीखने और जानने से पूरी तरह से रोक देता है। जब इगो किसी इंसान के अंदर आता है तो उसे लगता है कि वह सब कुछ जानता है उसे कुछ भी नया जानने की ओर सीखने की जरूरत नहीं है और इसी वजह से उसकी ग्रोथ रुक जाती है। जब आप अपनी ईगो में रहते हैं तब आप नए आइडियाज, नए पर्सपेक्टिव, और नई अपॉर्चुनिटी से दूर हो जाते हैं जिससे आपके आगे बढ़ने के चांसेस खत्म हो जाते हैं। इसलिए हमेशा अपनी ईगो को कंट्रोल में रखें और नई चीजे जानने और सीखने का एटीट्यूड रखिए।

5. ईर्ष्या आपकी शांति को नष्ट कर देती है।

पांचवा ट्रेट है ईर्ष्या। आपको पता है जब आप दूसरों की सफलता से, खुशियों से या उनकी किसी भी चीज से जलते हैं तो आप खुद ही अपनी शांति को नष्ट कर रहे होते हैं। किसी की सफलता से जलना यह एक ऐसी चीज है जो आपको बेचैन कर देती है और आपका ध्यान दूसरे की जिंदगी में क्या हो रहा है उस पर लगा देती है जिससे आप अपनी शांति को खत्म कर देते हैं। और यही कारण होता है कि आप अपनी लाइफ में बहुत कुछ पाने के बाद भी दूसरों से कंपेयर करते है और जिसकी वजह से आप कभी खुश नहीं रह पाते हैं। इसलिए दूसरों से कंपेयर करना और ईर्ष्या करना बंद करें और अपने काम पर फोकस करें ताकि आपको सच्ची खुशी और शांति मिल सके। 

6. संदेह आपके आत्मविश्वास को ख़त्म कर देता है

छठा ट्रेट है संदेह। जब आप अपनी कैपेबिलिटीस पर, अपनी नॉलेज और स्किल्स पर डाउट करते है तो आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस खत्म होने लगता है। जब आप खुद के ऊपर डाउट करते हैं तो आपको लगने लगता हैं कि मेरे अंदर कोई स्किल नहीं है, मैं यह काम करने के लिए कैपेबल नहीं हूं, मेरे से यह काम नहीं हो पाएगा ऐसे विचार आपके अंदर आने लगते हैं जो आपके गोल से आपको दूर कर देते है। इसलिए खुद पर डाउट करना बंद करें और खुद पर विश्वास करें कि आप जो चाहे वह कर सकते हैं। जब आप हर एक चैलेंज को एक नई अपॉर्चुनिटी के रूप में देखेंगे तो आप अपनी लाइफ में और तेजी से आगे बढ़ेंगे और आपको खुद पर विश्वास भी होगा। 

7. टालमटोल आपकी प्रगति को ख़त्म कर देता है। 

आखरी ट्रेट है टालमटोल। टालमटोल एक ऐसी हैबिट है जो आपको लाइफ में आगे बढ़ने से रोकती है। टालमटोल की हैबिट से आप अपने इंपॉर्टेंट काम को समय पर पूरा नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से आपकी प्रोग्रेस रुक जाती है। टालमटोल एक ऐसी गंदी हैबिट है जो आपकी प्रोडक्टिविटी को खत्म कर देती है और आपको अपने इंपॉर्टेंस काम को पूरा नहीं करने देती है जिससे आपकी प्रोग्रेस वहीं रुक जाती है और आप अपने गोल्स तक नहीं पहुंच पाते हैं। इसलिए टालमटोल की हैबिट को आज से ही छोड़ दीजिए और एक्शंस लेना शुरू कीजिए ताकि आप अपनी लाइफ में बड़ी प्रोग्रेस हासिल कर सकें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Free Consultation

    TOP