काश यह बातें 20 से 25 की उम्र में पता होती।
इंसान की जिंदगी में एक ऐसा टाइम होता है उस टाइम के अंदर किसी को कुछ ऐसी बातें अगर पता चल जाती है जो कि टाइम निकलने के बाद बहुत सारे लोगो को रिलायंस होता है कि काश यह बातें मुझे 20 से 25 की उम्र में पता होती ! तो आज हम कुछ ऐसी बातें जानेंगे जो आपको स्टार्टिंग से पता होगी तो आप लाइफ में बहुत तेजी से आगे जा सकते हो । सबसे पहली चीज
1.आप पैसा बिना डिग्री और नौकरी के भी बहुत ज्यादा कमा सकते हैं।
इस दुनिया में बहुत कम लोग हैं जिनको यह बहुत जल्दी समझ आ जाता है कि पैसा बिना नौकरी किए बिना किसी बड़ी डिग्री लिए भी कमाया जा सकता है अगर आपके अंदर कोई एक ऐसी स्किल है जिसको आपको करना बहुत अच्छा लगता है और उसकी मार्केट में नीड है तो उस स्किल से आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो बस आपको उस स्किल को इतना बहेतर करना होगा कि उस स्किल से आप पैसा कमा सको । क्योंकि हर एक इंसान के अंदर एक ऐसी चीज जरूर होती है जिससे वह बहुत प्यार करता है आपको बस उस चीज को ढूंढना है और उसमें बेहतर बनना है और फिर आपको यह सोचना है कि इस स्किल से आप पैसा कैसे कमा सकते हो।
2.आपको जो कुछ भी करना है अपनी लाइफ में उसे शुरू कर दो बिना इस डर के कि लोग क्या कहेंगे ।
अगर आपको यह पता चल चुका है कि आपको लाइफ में क्या करना है क्या बनना है क्या आपका क्या गोल है तो उस पर काम करना शुरू कर दो । इस डर की वजह से मत रोको कि कौन क्या कहेगा , आपके फैमिली मेंबर क्या कहेंगे , आपके समाज के लोग क्या सोचेंगे , यह दुनिया क्या कहेगी , क्योंकि इस डर की वजह से आप जिंदगी में कभी कुछ नहीं कर पाओगे तो बस शुरू कर दो एक बार आगे सब अपने आप ठीक होता चला जाए गा।
3.हर दिन एक ऐसी चीज सीखो जो आपको पहले से नहीं पता है।
आपका काम किसी भी फील्ड में हो आपको हर दिन अपने फील्ड के अंदर अपने काम के अंदर हर दिन एक ऐसी चीज ढूंढनी है जो आपको पहले से नहीं पता है और वही एक एक चीज आपको हर दिन उस काम में मास्टर बना देगी । इसके लिए चाहे तो आप अपने फील्ड की बुक्स पढ़ो या ऐसे लोगों से सीखो जो आप से बेहतर है उस चीज में।
4.उन चीजों की आदत बना लो जो जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी है।
अभी तक मैंने जितने भी सक्सेसफुल लोगों को स्टडी किया है उनमें एक चीज कोमन है कि उनकी हैबिट का बहुत बड़ा रोल होता है उनकी सक्सेस में है चाहे वोह डीसीप्लेन की आदत हो कुछ सीखने की आदत हो हर दिन खुद को और बेहतर बनाने की आदत हो या ऐसी कोई भी आदत जो लाइफ में आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी है।
5.आपके साथ क्या हुआ था उस चीज से ध्यान हटाकर आपके साथ आगे क्या हो सकता है उस पर ध्यान लगाना।
हम सब अपनी लाइफ में कुछ ना कुछ गलतियां जरूर करते हैं लेकिन हम यह मान लेते हैं कि हम से ही गलती होती है किसी और से ये गलती कभी होती ही नही है । इस दुनिया में बड़े से बड़ा इंसान भी गलती करता है और छोटे से छोटा इंसान गलती करता है। बस फर्क इतना है कि छोटा इंसान मान लेता है कि मैंने जो गलती की है ऐसी गलती बड़े लोग कभी नहीं करते हैं। जो की एक बहुत बड़ा झूठ है। इसलिए लाइफ में कितनी भी बड़ी आप से गलती हो जाए उस गलती से सीख कर लाइफ में आगे बढ़ जाओ।
6.कोई भी इंसान आप से बड़ा नहीं है और आप किसी से छोटे नहीं है।
आपको पता है आप जिस भी इंसान को अपनी लाइफ में बहुत बड़ा मानते हो उसको बस कुछ ऐसी बातें पता है कुछ ऐसी चीजें पता है जो आपको पता नहीं है बस इतना सा फर्क है और जिस दिन आपने इस फर्क को मिटा दिया आपने भी कुछ ऐसी चीजें पता कर ली जो उन लोगों को पता है जिन्हें आप बड़ा मानते हो तो आप भी बड़े बन जाओगे । बस उन चीजों को अप्लाई करना है आपको अपनी रियल लाइफ में।
7.आपका टाइम जिन चीजों में जाता है वही चीजें डिसाइड करेगी कि आपकी लाइफ कैसी होगी।
आपको पता है हर उस इंसान के पास जो बहुत ज्यादा सक्सेसफुल है और हर उस इंसान के पास जो बहुत ज्यादा गरीब है दोनों के पास टाइम एक जैसा होता है एक सेकंड का भी फर्क नहीं होता है। फिर भी कुछ लोग बहुत ज्यादा सफल है और बहुत ज्यादा लोग बहुत ज्यादा गरीब है । यहां फर्क बस इतना है कि कुछ लोग अपना टाइम उन चीजों के पीछे लगाते हैं जहां से उनकी लाइफ में कोई वैल्यू की एक नहीं होती है और कुछ लोग अपना टाइम उन चीजों के पीछे लगाते हैं जहां से उनकी लाइफ में वैल्यू क्रिएट होती है कुछ नया सीखने को मिलता है आगे बढ़ने का रास्ता दिखता है। वहां अपना टाइम इन्वेस्ट करते हैं।
1.आप पैसा बिना डिग्री और नौकरी के भी बहुत ज्यादा कमा सकते हैं।
2. आपको जो कुछ भी करना है अपनी लाइफ में उसे शुरू कर दो बिना इस डर के कि लोग क्या कहेंगे।
3. हर दिन एक ऐसी चीज सीखो जो आपको पहले से नहीं पता है।
4. उन चीजों की आदत बना लो जो जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी है।
5. आपके साथ क्या हुआ था उस चीज से ध्यान हटाकर आपके साथ आगे क्या हो सकता है उस पर ध्यान लगाना।
6. कोई भी इंसान आप से बड़ा नहीं है और आप किसी से छोटे नहीं है।
7.आपका टाइम जिन चीजों में जाता है वही चीजें डिसाइड करेगी कि आपकी लाइफ कैसी होगी।
फाइनली आपको इन सातों पॉइंट में से कौन सा पॉइंट सबसे अच्छा लगा जो आपको 20 से 25 की उम्र में पता होना चाहिए आप कमेंट करके बता सकते हैं।
Video link
Leave a Reply