किसी भी लक्ष्य को पाने के 10 स्टेप्स
आपका कोई भी लक्ष्य हो उसे आप इन 10 स्टेप्स को फॉलो कर के पा सकते हैं।
1.आपका लक्ष्य क्या है उसे लिखें।
आपका जो भी लक्ष्य है उसे लिखें अच्छे तरीके से की वो क्या है ? जब आप अपने दिमाग़ के विचार पेपर पर लाते हैं तो आपकों ये क्लियर हो जाता हैं की आपका लक्ष्य वास्तव में क्या है ? और जब आपको ये क्लियर हो जाता हैं की आपका लक्ष्य क्या है तो फिर आगे बढ़ना आसान हो जाता है। इसलिए जो लक्ष्य अभी आपके दिमाग में है उसे एक बार आप पेपर लाए।
2. आपकों वो लक्ष्य क्यों पाना है। उसका रीजन लिखें।
आपका जो भी लक्ष्य है उसे आप क्यों पाना चाहते हैं उसका क्लियर कट रीजन लिखें अच्छे से क्योंकि जब तक आपको ये अच्छे से नही पता है कि आपको कोई भी लक्ष्य क्यों अचीव करना है तो आप थोड़ी सी मुश्किल आते ही आपको नेगेटिव फील होगा लेकिन अगर आपको ये अच्छे से पता है की आपको कोई भी लक्ष्य अचीव क्यों करना है तो फिर आपको कोई रुकावट कोई मुश्किल रोक नहीं पाएगी। इसलिए आपका जो भी लक्ष्य है उसे आपको क्यों पाना है उसका क्लियर कट रीजन लिखें।
3.आपको वो लक्ष्य कब तक पाना है एक तारीक लिखें।
किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए आपके पास एक फिक्स टाइम लाइन होनी चाहिए ताकि आप उस लक्ष्य के लिए हर दिन काम कर सके बिना किसी आलस के। अगर आपके पास कोई सीमित समय नही है तो आप अपने काम को हर दिन टाल दोगे और बाकी के काम में आपका फोकस रहेगा। इसलिए एक फिक्स डेट लिखे जिस दिन आपको वो लक्ष्य किसी भी हाल में पाना है।
4.आपको उस लक्ष्य को पाने के लिए क्या करना होगा वो लिखें।
कोई भी लक्ष्य केवल सोच लेने से पूरा नहीं हो जाता हैं उसके लिए आपको कुछ तो कीमत चुकानी होगी।आपको ये अच्छे से पता होना चाहिए कि आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्या क्या करने वाले हैं। एक बार आपके दिमाग में जो कुछ भी प्लान है उसे एक पेपर पर लिखे की आप आखिर आप क्या क्या करने वाले हैं अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए।
5. 5 ऐक्शन स्टेप्स लिखें जो आप लेने वाले हैं।
किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक अच्छी प्लानिंग के साथ एक्शन लेना भी बहुत जरुरी है। इसलिए आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्या क्या एक्शन लेने वाले हैं उसमे से वो 5 ऐक्शन लिखें जो आपको सबसे पहले लेने हैं। ताकि आपकों किसी भी काम को शुरू करने में मुश्किल न आए।
6.इन सभी पॉइंट को एक पेपर पर लिखे और दिन में दो बार जरुर पढ़े।
अभी तक आपने जो कुछ भी लिखा है उसे किसी एक पेपर पर एक साथ लिखे और हर दिन उसे सोने से पहले और उठने के बाद अच्छे से पढ़ें। इससे यह आपके सबकॉन्शियस माइंड में पूरी तरह से बैठ जाएगा। जिससे आपका सबकॉन्शियस माइंड पूरी तरह से आपका साथ देगा उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए।
7.बिना किसी डर के ऐक्शन लेना शुरू कर दे।
अब आपने सारी प्लानिंग कर ली है आपको क्या-क्या करना है? कैसे करना है? वो सारी चीजें आपको पता है। लेकिन कुछ चीजें होगी या कुछ लोग होंगे तो आपको उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जो आप करना चाहोगे उस से आपको रोकने की कोशिश करेंगे लेकिन आप को रुकना नहीं है और बिना किसी डर के आगे बढ़ना है क्योंकि जिन को जो कहना है वह कहेंगे आप के रोकने से रुकेंगे नहीं। आपको मुश्किल सिचुएशन से और लोगों के डर से रुकना नहीं है आपको हर हालत में आपको अपने लक्ष्य के लिए आगे बढ़ना है। और हो सके तो इसे भी अच्छे से लिख ले कि आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्या-क्या रुकावटें आ सकती है ताकि आपको पहले ही पता रहे।
8. हर दिन अपने आप को पॉजिटिव एफर्मेशन दे।
आपका जो भी लक्ष्य है उसके लिए अपने आपको हर दिन सुबह उठने के बाद और सोने से पहले पॉजिटिव सेंटेंस बोले जैसे कि मै अपने लक्ष्य की तरफ हर दिन आगे बढ़ रहा हूं। मैं अपने लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। कोई भी रुकावट मुझे अपने लक्ष्य को पाने से रोक नहीं सकती। मैं खुद को हर दिन इस काबिल बना रहा हूं कि सफलता मेरी जीवन में आ रही है। ऐसे कुछ पॉजिटिव वर्ड अपने आप को बोले ताकि आपको हमेशा पॉजिटिव फील हो।
9. हर दिन अपने लक्ष्य को विजुलाइज करें ।
हर दिन सोने से पहले और उठने के बाद अपने लक्ष्य के बारे में सोचें कि वो लक्ष्य जब आप अचीव कर लोगे तो कैसा दिखेगा आप उस लक्ष्य को अचीव करने के बाद क्या कर रहे होंगे किस तरह से आपकी लाइफ स्टाइल होगी। आप उस टाइम क्या कर रहे होंगे। इन चीजो को महसूस करें और उसे देखने की कोशिश करें । ताकि आपका सबकॉन्शियस माइंड यह मान ले कि आपको यह लक्ष्य अचीव करना ही करना है किसी भी हालत में।
10. असफलता आने पर रुके नहीं।
इस दुनिया में जितने भी महान लोग हैं जिन्होंने बहुत बड़ा काम किया है उन सब की लाइफ में बहुत बड़ी सफलता आने से पहले बहुत बड़ी असफलता आई थी। लेकिन वह कभी भी रुके नहीं और आपके जीवन में भी आप कोई भी लक्ष्य अचीव करने जाओगे तो कोई ना कोई रुकावट कोई न कोई फैलियर जरूर आएगा। लेकिन आपको उस टाइम हार नहीं माननी है किसी भी हालत में रुकना नहीं है आगे बढ़ने से। और अगर आपने हार नहीं मानी तो आपकी सफलता निश्चित है।
Video Link किसी भी लक्ष्य को पाने के 10 स्टेप्स
Leave a Reply