Rich Dad Poor Dad By Robert T. Kiyosaki Book Summary
Rich Dad Poor Dad Book Summary
किताब के बारे में
क्या पैसा आपके लिए काम करता है? या आप पैसे के लिए काम करते हो? आखिर अमीर लोग ऐसा क्या करते हैं कि वो और अमीर बनते जाते हैं? अमीर लोग अपने बच्चों को पैसों के बारे में क्या क्या सिखाते हैं? इस बुक में आपको पैसों के बारे में वो बातें पता चलेगी जिन्हें जानकर आप भी फाइनैंशल फ्रीडम अचीव कर सकते हैं।
ये बुक किसे पढ़नी चाहिए?
हर उस इंसान को ये बुक पढ़नी चाहिए जो जानना चाहता है कि पैसे से पैसा कैसे बनाएं? अमीर लोग अपने बच्चों को पैसों के बारे में कैसे शिक्षित करते हैं? और कैसे पैसा आपके लिए काम करें ना कि आप पैसों के लिए। और जो लोग अमीर बनना चाहते हैं उनको तो जरूर ये बुक पढ़नी चाहिए।
ऑथर के बारे में
रॉबर्ट कियोसाकी एक बिजनेसमैन और बेस्ट सेलिंग ऑथर है। साथ ही रिच डैड कंपनी के फाउंडर है। यह लोगों को बिजनेस और फाइनेंशियल फ्रीडम की एजुकेशन देते हैं। इन्होंने सेल्फ हेल्प के ऊपर बहुत सारी किताबें लिखी है जिनमें से रिच डैड पुअर डैड सबसे फेमस किताब है।
इस बुक की खास लर्निंग
1. अमीर लोग पैसों के लिए काम नहीं करते
अमीर लोग पैसों के लिए काम नहीं करते हैं क्योंकि उनका पैसा उनके लिए काम करता है। लेकिन कैसे?यही सबसे ख़ास सवाल है। जिसका जवाब सबको नहीं पता होता है। इसलिए सब लोग अमीर नहीं हो पाते हैं। अमीर लोग हमेशा किसी ऐसे बिज़नेस को बिल्ड करते हैं जहा वो हाई क्लास टीम बनाते हैं जो उनके बिना भी काम करें और बिज़नेस ऑटो पायलट मोड पर चलता है। जहा से पैसिव इनकम आती हैं बिना किसी मेहनत किए हुए। बेशक आपको शुरुआत में मेहनत करके अपने बिजनेस को बिल्ड करना पड़ता है लेकिन जब बिजनेस बिल्ड हो जाता है तो उसके बाद आपको काम नहीं करना पड़ता है क्योंकि उस टाइम आपकी टीम काम करती है आपकी जगह।
2. अमीर लोग पैसों को इन्वेस्ट करते हैं
अमीर लोग हमेशा अपना पैसा ऐसी जगह इन्वेस्ट करते हैं जहां से उनको कहीं गुना रिटर्न मिले जैसे कि स्टॉक मार्केट में ऐसी कंपनियों को चुनना जिनका बिजनेस मॉडल बहुत अच्छा हो और जिनका रिटर्न मिलना तय हो। अमीर लोग ऐसे स्टार्टअप में इन्वेस्ट करते हैं जो आगे जाकर बहुत बड़ा बिजनेस बन सकता हो। जहां से उनका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा कहीं गुना रिटर्न दे बिना किसी मेहनत के। क्योंकि अमीर लोग एक बार अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं और बिजनेस मेहनत करता है लेकिन जब वो बिजनेस बहुत बड़ा होता है तो उसका रिटर्न अमीर लोगो को भी मिलता है क्योंकि उस बिजनेस के अंदर उनका पैसा इन्वेस्ट था। अगर आपको भी बहुत ज्यादा अमीर बनना है तो आपको भी ऐसे बिजनेस में इन्वेस्ट करना चाहिए। जो आपको एक अच्छा रिटर्न दे। लेकिन इसके लिए आपको इन्वेस्टमेंट की नॉलेज भी होनी चाहिए।
3. ऐसी अपॉर्चुनिटी ढूंढिए जो बाकी लोग ने ढूंढ सके
अमीर लोग ऐसी अपॉर्चुनिटी ढूढते हैं जो बाकी लोग नही ढूंढ पाते। अमीर लोग किसी ऐसे बिज़नेस को खरीदते हैं जो चल नहीं रहा हो बहुत कम पैसों में और फिर अपनी समझ से उस बिजनेस को बड़ा करते हैं। ऐसे ही अमीर लोग किसी ऐसी प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं जो कोई और देख नहीं रहा हो। और फिर वो अपना प्रोडक्ट ओर सर्विस को लॉन्च करते हैं जो उस प्रॉब्लम को सॉल्व करें। अमीर लोग हमेशा किसी ना किसी तरह की अपॉर्चुनिटी ढूंढते हैं जो बाकी लोग नहीं देख पाते हैं और यही से वो अपना बिजनेस क्रिएट करते हैं। जहां से दुबारा उनको पैसिव इनकम आए। अगर आपको भी अमीर बनना है तो कुछ ऐसी प्रॉब्लम को सॉल्व करना होगा जो कोई और नही देख पा रहा हो।
4. फाइनेंशली इंटेलिजेंट बने
अमीर लोग पैसों से जुड़ी समझ को बढ़ाते हैं। अमीर लोग शुरुआत में सबसे ज्यादा समय पैसों से जुड़े ज्ञान को पाने में लगाते हैं। क्योंकि जितना आपको पैसो के बारे में पता है उतना ही आप पैसा बना सकते हैं। इसलिए अमीर लोग हमेशा पैसों से जुड़ी समझ को बढ़ाते रहते हैं। ताकी उनका पैसा और बड़ा पैसा बन सके। अमीर लोग हमेशा पैसों से जुड़ी किताबे पढ़ते हैं , कोर्स ज्वाइन करते हैं, सेमिनार ज्वाइन करते हैं। उनको ये अच्छे से पता होता है की जितना वो ज्ञान हासिल करने के लिए जो पैसा इंवेस्ट कर रहे है वो कई गुना होकर उनके पास वापस आएगा। अमीर लोगो को पैसों से जुड़ी हर समझ पता होने के कारण वो और ज्यादा अमीर बनते जाते हैं। अगर आपने भी पैसों से जुड़ी समझ को हासिल कर लिया और उसे अपने जीवन में अप्लाई किया तो आप भी अमीर बन सकते हैं।
5. असेट्स खरीदे लायबिलिटीज नहीं
अमीर लोग assets बिल्ड करते हैं। अमीर लोग अपना पैसा ऐसी चीजों को बनाने में लगाते जहा से उनको पैसिव इनकम आए यानी की एसेट्स (assets) बिल्ड करते हैं जो उनको पैसा कमा के दे जैसे की रियल स्टेट में इन्वेस्टमेंट करना , खुद का बिजनेस करना ,किसी चीज की सर्विस & प्रॉडक्ट को बनाना , स्टॉक मार्केट में पैसा डालना , किसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेना , कोई कोर्स बनाना , कोई बुक लिखना जाह से आपको रॉयल्टी आए। इसी तरह अगर आपको भी अमीर बनना है तो आपको भी एसेट्स को बिल्ड करने होंगे जो आपको पैसिव इनकम कमा के दे। अमीर लोग लायबिलिटीज नही खरीदे हैं जैसे महंगी गाड़ियां, महंगे कपड़े, फालतू के खर्चे। अमीर लोग इन चीजों को तब खरीदते हैं जब वो बिना किसी लोन की मदद से इन चीजों को खरीद पाए।
6. आप किस क्वाड्रेंट में है ES/BI
E यानी Employee S यानी Self employee B यानी Business owner I यानी Investor. E क्वाड्रेंट इनके पास एक नौकरी होती है जिनसे इनको हर महीने के अंत में सैलरी मिलती है । और वो उस सैलरी को अपने लाइफस्टाइल पर खर्च करते हैं और इसी तरह इनकी जिंदगी चलती है। S क्वाड्रेंट ये लोग अपने काम के मालिक होते है।जितना यह काम करते है उनको उतना पैसा मिलता है और जिस दिन उनका काम बंद होता है उनका पैसा आना बंद हो जाता है। यह अपनी मर्जी के मालिक होते हैं। B क्वाड्रेंट यह लोग अपने बिजनेस के मेथड्स और सिस्टम को बिल्ड करते हैं और लोग उनके लिए काम करते हैं बदले में वो उन्हें सैलरी देते हैं। इनका फोकस होता है नए प्रोडक्ट एंड सर्विस को डेवलप करना। जिससे इनके पास और ज्यादा पैसा आए। I क्वाड्रेंट इनके लिए इनका पैसा काम करता है , और ज्यादा पैसा कमाने के लिए। इनको हर वक्त एक ऐसे बिजनेस की तलाश होती है जो फ्यूचर में अच्छा करेगा और एक बड़ी सफलता हासिल करेगा। और वो उसमें अपनी समझदारी से पैसा डाल देते हैं और उसे कंपाउंड होने देते हैं।
7. सीखने के लिए काम करें पैसों के लिए नहीं
अगर आप किसी एक जॉब के लिए खुद को तैयार करते हैं तो आप कभी भी खतरे में पड़ सकते हैं। क्योंकि अगर आपके पास एक ही नौकरी करने की काबिलियत है तो आपको किसी दिन आपके बॉस ने नौकरी से निकाल दिया तो फिर आपके पास कुछ नहीं होगा जिससे आप खुद का गुजारा कर पाएं। इसलिए हमेशा नई नई स्किल्स सीखने के लिए काम करें ना कि पैसों के लिए। जैसे आप सेल्स सीख सकते हैं। सेल्स एक ऐसी स्किल्स है जिससे आप अपने टैलेंट को लोगों तक पहुंचा सकते हैं और उससे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। एक बात हमेशा ध्यान रखें कि आपका जो एक्सपीरियंस है उससे आप सबसे ज्यादा सीखते हैं। इसलिए पैसों के लिए काम ना करें नई चीजें सीखने और एक्सपीरियंस करने के लिए काम करें।
8. खुद से स्मार्ट लोगों को अपने साथ रखे
जब आप अपने से ज्यादा समझदार लोगों को अपने साथ रखते हैं तो उन लोगों की लर्निंग और एक्सपीरियंस आपको आगे बढ़ने में मदद करती है। जब आप स्मार्ट लोगों को अपने साथ रखते हैं तो जो चीजें आपको अच्छे से नहीं आती है उन चीजों में भी आपको हेल्प मिलती है ताकि आप जो करना चाह रहे हैं वो कर पाए। एक इंटेलिजेंट इंसान वही होता है जो अपने से ज्यादा स्मार्ट लोगों को अपने साथ रखता है और उनके एक्सपीरियंस और लर्निंग को यूज करके खुद को आगे बढ़ाने के रास्ते खोलता है। इसलिए हमेशा खुद से स्मार्ट लोगों को अपने साथ रखें।
9. सबसे पहले खुद को पे करें
ज्यादा पैसा कमाना जितना इंर्पोटेंट है उतना ही इंपॉर्टेंट है उसे बचाना। चाहे आप कितना भी पैसा कमा लो लेकिन अगर आपको उन्हें सही से बचाना नहीं आता है और सही जगह इन्वेस्ट नहीं करना आता है तो आप जैसे हैं वैसे ही रहेंगे इससे आप कभी भी अमीर नहीं बन सकते। अगर आपको अमीर बनना है तो सबसे पहले आपको खुद को पे करना होगा चाहे फिर वो आपकी सैलरी का 10 परसेंट हो या 20 परसेंट ही क्यों ना हो लेकिन आप को बचाना होगा और उसे ऐसी जगह इन्वेस्ट करना होगा जहां से आपको अच्छा खासा रिटर्न मिले।
10. अपने काम से काम रखें
आप हर एक के लिए काम करते हैं सिवाय खुद के अलावा जैसे आप बैंक के लिए काम करते हैं उसमें पैसा जमा कर के, गवर्नमेंट के लिए काम करते है टैक्स देकर, उस कंपनी के लिए आप काम करते हैं जो आप को सैलरी देती है। और ऐसा होने का कारण कुछ हद तक हमारा एजुकेशन सिस्टम हैं लेकिन फिर भी आपके पास चुनाव है कि आप नौकरी करें या बिजनेस। जिंदगी भर दूसरों को अमीर बनाने के लिए काम ना करें बल्कि खुद की जिंदगी को बेहतर करने के लिए और खुशी से जीने के लिए काम करें। आपको अपना काम छोड़ने की जरूरत नहीं है लेकिन साथ में कुछ ऐसे ऐसैट्स बनाएं ताकि उस नौकरी को छोड़ने से कोई रिस्क ना रहे हमेशा रिस्क ले और वहीं रिस्क ले जिसे आप हैंडल कर सकते हैं।
Rich Dad Poor Dad By Robert T. Kiyosaki
Leave a Reply