Editor's Desk | 06 August 2024, 01:30 PM IST

A Complete Guide to Using the Law of Attraction

Low of attraction का सम्पूर्ण ज्ञान।

अगर आप Low of attraction की हेल्प से अपनी लाइफ में बहुत सारा पैसा, खुशी, अच्छे रिलेशन या किसी भी चीज को पाना चाहते हैं तो आपको Low of attraction के इन तीन स्टेप्स को पहले अच्छे से समझना होगा।  

1. मांगना (कंसीव करना)

क्या मतलब है मांगने का और कैसे हम जाने अनजाने कुछ ना कुछ इस यूनिवर्स से या जिसे भी आप मानते हैं उससे आप कुछ ना कुछ मांग रहे हैं। आप कैसे जाने या अनजाने में कुछ भी मांगते हो इसे समझो पहले। 

1. आपके विचारों की शक्ति 

जैसा आप लगातार सोचते हैं, वैसा ही आपकी जिंदगी में होता है। जब आप पॉजिटिव सोचते हैं तो आपकी लाइफ में सब कुछ पॉजिटिव होता है वहीं पर जब आप नेगेटिव सोचते हैं तो आपकी लाइफ में सब कुछ निगेटिव होने लगता है। जब आप कुछ ना कुछ सोच रहे होते हैं जाने या अनजाने तब आप जाने या अनजाने में कुछ ना कुछ मांग रहे होते हैं अपने विचारों के माध्यम से। जैसे विचार आप रखते हैं वैसे ही रिजल्ट आपको आपकी लाइफ में मिलते हैं। आपके पॉजिटिव विचार ही पॉजिटिव सिचुएशन और पॉजिटिव लोगों को आपकी लाइफ में लाते है। और आपके निगेटिव विचार नेगेटिव लोगों को और नेगेटिव सिचुएशंस को आपकी लाइफ में लाते हैं। इसलिए आज से वह सोचना शुरू करो जो आप अपनी लाइफ में पाना चाहते हो।

15 बेनिफिट्स जो आपको मेडिटेशन करने से होते हैं?

2. आपके फोकस की शक्ति 

जब आप किसी चीज पर फोकस करते हैं तो वह चीज आपकी लाइफ में और ज्यादा तेजी से बढ़ने लगती है। अगर आप पॉजिटिव चीजों पर फोकस करेंगे तो वह और तेजी से बढ़ेगी और अगर वहीं पर आप नेगेटिव चीजों पर फोकस करेंगे तो वह भी और तेजी से बढ़ेगी। जब आप किसी चीज पर जाने या अनजाने फोकस कर रहे होते हैं तो उस चीज को आप यूनिवर्स से मांग रहे होते हैं लेकिन यह चीज आपको हो सकता है कि उस समय पता हो या न पता हो। लेकिन जब आप किसी चीज पर फोकस कर रहे होते हैं तो वह चीज आप जाने या अनजाने ऊपर वाले से या यूनिवर्स से मांग रहे होते हैं। इसलिए आज से उस चीज पर सबसे ज्यादा फोकस करो जो आप अपनी लाइफ में पाना चाहते हो। 

3. आपकी भावनाओ की शक्ति 

जब आप खुशी, प्यार, शांति की भावनाओं में रहते हैं तब आप हाई फ्रीक्वेंसी वाली एनर्जी को अपनी लाइफ में अट्रैक्ट करते हैं और जब आप गुस्सा, डर, नफरत और उदासी जैसी भावनाओं में रहते हैं तब आप लो फ्रीक्वेंसी वाली एनर्जी को अपनी लाइफ में अट्रैक्ट करते हैं। और जैसी भावनाओं में आप ज्यादातर समय रहते हैं आप जाने अनजाने वैसी ही भावनाओं को ऊपर वाले से मांग रहे होते हैं। इसलिए हमेशा खुशी, प्यार शांति वाली भावनाओं में रहने की कोशिश करें ताकि वैसी ही भावनाएं आपकी लाइफ में और ज्यादा आए। 

4. आपके विश्वास की शक्ति 

जब आप जाने या अनजाने यूनिवर्स से कुछ मांग रहे होते हैं तब आप उस पर विश्वास करते हैं या नहीं करते हैं उस पर डिपेंड करेगा कि वह चीज आपकी लाइफ में आएगी या नहीं आएगी चाहे वह पॉजिटिव हो चाहे वह नेगेटिव हो। जब आप कुछ मांगते हैं और उस पर पूरी तरह से विश्वास कर लेते हैं तो फिर वह आपकी लाइफ में आता ही आता है। इसलिए हमेशा जो कुछ भी आप पाना चाहते हैं उसमें पूरी तरह से विश्वास करें ताकि वह चीज आपकी लाइफ में आ सके। 

सफलता के 10 नियम

2. विश्वास करना (बिलीव करना)

जब आप यूनिवर्स से कुछ मांग लेते हो तब उस पर यकीन करना उस पर विश्वास करना बहुत जरूरी होता है अगर वह चीज आपको अपनी लाइफ में पानी है तो। तो अब हमने यह तो समझ लिया की सबसे पहले स्टेप में हमें इस यूनिवर्स से या जिसे भी आप मानते हैं उनसे हमें पहले मांगना होता है कि हमें लाइफ में क्या चाहिए? और उसके बाद हमें उस पर पूरी तरह से यकीन करना होता है। तो कुछ स्टेप्स है जिनकी मदद से आप किसी भी चीज के ऊपर यकीन करना शुरू कर सकते हो। 

1. पॉजिटिव एफर्मेशन 

पॉजिटिव एफर्मेशन का मतलब होता है खुद को प्रेजेंट टेंस में बार-बार वह चीज बोलना जो आप अपनी लाइफ में पाना चाहते हो। जैसे अगर आप कोई गाड़ी अपनी लाइफ में पाना चाहते हैं तो आप उसे इस तरह से बोल सकते हैं जैसे मैं हर दिन अपनी xyz कार चलता हूं। मैं एक अमीर इंसान हूं। मैं अपनी लाइफ में बहुत खुश हूं। इस तरह से जो भी आपका गोल है जिसे भी आप अपनी लाइफ में पाना चाहते हो उसे पॉजिटिव एफर्मेशन में हर दिन बोलना है जैसे कि आप उसे पा चुके हो। ऐसा करने से उसे चीज पर आप धीरे-धीरे यकीन करने लगोगे। 

2. पॉजिटिव विजुलाइजेशन 

पॉजिटिव विजुलाइजेशन का मतलब होता है अपने मन में उस गोल कि, उस डिजायर की इमेज बनाना जो आप पाना चाहते हैं। जब आप हर दिन विजुलाइजेशन करते हैं अपने गोल को इमेजिन करते हैं तो यह चीज आपके विश्वास को और ज्यादा मजबूत करती है। और धीरे-धीरे फिर आप उस चीज पर पूरी तरह से यकीन कर लेते हैं कि उसे आप पा सकते हैं। इसलिए हर दिन विजुलाइजर करें अपने गोल को ताकि वह एक दिन रियलिटी में बदल सके। 

15 चीजें जो सफल लोग कभी नहीं करते हैं।

3. धन्यवाद करना 

जब आप हर दिन उस चीज के लिए धन्यवाद करते हैं जो आपके पास है और जिसे आप पाना चाहते हैं वह चीज आपकी लाइफ में और ज्यादा बढ़ने लगती है चाहे फिर वह पैसा हो, अच्छे रिश्ते, हो या खुशी हो या अच्छी हेल्थ हो। इसलिए हर दिन धन्यवाद दे उस चीज के लिए जिसे आप आ चुके हैं और जिसे आप पाना चाहते हैं। जब आप ऐसा करते हैं तब यूनिवर्स को आप यह सिग्नल दे रहे हैं कि आप उसे पा चुके हैं और अब आप उसके लिए धन्यवाद कर रहे हैं। कहने का मतलब उस चीज को आपको पाने से पहले उसका धन्यवाद करना है इस तरह से जैसे कि आप उसे पा चुके हो। 

नोट: एक बात का आपको ध्यान रखना है कि एफर्मेशन विजुलाइजेशन और धन्यवाद देने की प्रेक्टिस आपको सोने से पहले और उठने के तुरंत बाद करनी है। क्योंकि उस वक्त आपका सबकॉन्शियस माइंड सबसे ज्यादा एक्टिव होता है। 

4. राइट एक्शंस लेना 

Law of attraction बिना लॉ आफ एक्शन के काम नहीं करता है इस बात को आपको बहुत ध्यान से और बहुत अच्छे से समझना चाहिए। जब आपने किसी चीज को यूनिवर्स से मांग लिया है और उस पर विश्वास भी कर लिया है कि वह चीज आप पा सकते हो, लेकिन उससे रेलीवेंट कोई एक्शंस आप नहीं लेते हो तो वह चीज आपकी लाइफ में कभी नहीं आ सकती। इसलिए जो गोल आपने बनाया है जो चीज आप यूनिवर्स से पाना चाहते हो उससे रेलीवेंट एक्शंस आपको हर दिन लेने होंगे ताकि वह चीज आपकी लाइफ में आ सके क्योंकि बिना एक्शन के कोई भी रिजल्ट आप नहीं पा सकते। इसलिए अपने गोल से रेलीवेंट सही एक्शन हर दिन लेते रहे। 

3. पाना (अचीव करना)

अगर आप पहले स्टेप में यूनिवर्स से कॉन्शियसली कुछ मांगते हैं चाहे वह कोई भी चीज हो और फिर उस पर पूरी तरह से 100% विश्वास करते हैं और उसके लिए सही तरह से एक्शन लेते हैं तो वह चीज आप अंत में पाही लोगे। तो आज से ही शुरू कर दीजीए ऊपर वाले से या इस यूनिवर्स से कुछ बड़ी चीज मांगना और उस पर यकीन करना और फिर उसके लिए एक्शंस लेना।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Free Consultation

    TOP