एक्शन कैसे ले?
अगर आप भी अपने आलस के कारण action नही ले पाते हैं तो ये article आप के लिए ! किसी भी सक्सेसफुल इंसान को अगर पूछा जाए की उसकी सक्सेस का क्या राज हैं तो वो यही बताए गा किसी तरीके से , की अपने ideas को अपने थॉट्स को या अपने plan को action में लाना। अब यहाँ तक तो समझ आता हैं कि सक्सेसफुल होने के लिए अपने ideas को action में लाना होता हैं लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम ही यही है कि हम एक्शन नही ले पाते लेकिन क्यों ?? इसका जवाब आपको इस आर्टिकल के end तक मिल जाएगा । देखों कोई भी इंसान एक्शन कब ले पाता है या अपने ideas को action में कब ला पता है जब उसे ये clear cut पता हो कि उसे करना क्या है और उसे कैसे करना है प्लस उसे पूरा करने से क्या होने वाला है और पूरा नही करने पर क्या होने वाला है अगर यहाँ पर आपको पूरी clarity हैं तो आपके लिए action लेना बहुत आसान हो जाएगा । इस paragraph को अगर में एक लाइन में समझाओ तो वो यह है कि आपको ये clear कट पता होना चाहिए कि आपको करना क्या है प्लस आपको कैसे करना है प्लस आप जो करने वाले हो अगर वो कर ले तो क्या होगा और नही किया तो क्या हो सकता है ! ये चीज आपको जितने अच्छे से करना आएगी आपको उतना ही आसान लगेगा किसी भी एक्शन को लेने में ।
2 replies on “एक्शन कैसे ले?”
[…] सबसे बड़ी रुकावट बनती हैं जो उसको कभी आगे नही बढ़ने देती हैं लेकिन उन लोगों को ऐसा क्या पता होता है […]
[…] करने के लिए एक अच्छी प्लानिंग के साथ एक्शन लेना भी बहुत जरुरी है। इसलिए आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के […]