Editor's Desk | 05 July 2022, 08:19 AM IST

एक्शन कैसे ले?

अगर आप भी अपने आलस के कारण action नही ले पाते हैं तो ये article आप के लिए ! किसी भी सक्सेसफुल इंसान को अगर पूछा जाए की उसकी सक्सेस का क्या राज हैं तो वो यही बताए गा किसी तरीके से , की अपने ideas को अपने थॉट्स को या अपने plan को action में लाना। अब यहाँ तक तो समझ आता हैं कि सक्सेसफुल होने के लिए अपने ideas को action में लाना होता हैं लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम ही यही है कि हम एक्शन नही ले पाते लेकिन क्यों ?? इसका जवाब आपको इस आर्टिकल के end तक मिल जाएगा । देखों कोई भी इंसान एक्शन कब ले पाता है या अपने ideas को action में कब ला पता है जब उसे ये clear cut पता हो कि उसे करना क्या है और उसे कैसे करना है प्लस उसे पूरा करने से क्या होने वाला है और पूरा नही करने पर क्या होने वाला है  अगर यहाँ पर आपको पूरी clarity हैं तो आपके लिए action लेना बहुत आसान हो जाएगा । इस paragraph को अगर में एक लाइन में समझाओ तो वो यह है कि आपको ये clear कट पता होना चाहिए कि आपको करना क्या है प्लस आपको कैसे करना है प्लस आप जो करने वाले हो अगर वो कर ले तो क्या होगा और नही किया तो क्या हो सकता है ! ये चीज आपको जितने अच्छे से करना आएगी आपको उतना ही आसान लगेगा किसी भी एक्शन को लेने में ।

4 replies on “एक्शन कैसे ले?”

[…] 2. They focus on execution सक्सेसफुल लोगों को अच्छे से पता होता है कि चाहें हमें कितनी भी चीजें पता क्यों ना हो हम उससे कभी सफल नहीं होते जब तक की हम उन्हें अपनी लाइफ में एग्जीक्यूट नहीं कर देते। सक्सेसफुल लोगों की आदत होती है चाहे वो कोई बुक को पड़ेंगे, चाहे कोई वीडियो देखेंगे, चाहे कोई कोर्स अटेंड करेंगे, चाहे कोई सेमिनार और वेबिनार अटेंड करेंगे उसकी लर्निंग जल्दी से जल्दी अपनी लाइफ में एग्जीक्यूट करने की कोशिश करेंगे। आपको कितनी चीजें पता है आपने कितनी किताबें पढ़ी है आपने कितनी चीजों को जाना है उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा आपकी लाइफ में जब तक कि आप उन चीजों को अपनी रियल लाइफ में एग्जीक्यूट करना शुरू नहीं कर देते। How to take action? […]

[…] बहुत बार आप कुछ करना चाहते हो उसके लिए आप प्लानिंग करते हो उसे कैसे करना है वो भी आप अच्छे से सोच लेते हो लेकिन आप एक्शन नहीं ले पाते हो क्योंकि कहीं ना कहीं आपको ये नहीं पता होता है कि वो काम आखिर आपको करना क्यों है? उसका मेन रीजन आपको नहीं पता होता है और जब तक कोई भी काम करना क्यों है वो अगर आपको अच्छे से क्लियर नहीं है तो उस काम को आप करना चाहोगे लेकिन उसके लिए जो एक्शन लेना है वो आप नहीं ले पाओगे। एक्शन कैसे ले? […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Free Consultation

    TOP