Editor's Desk | 08 January 2023, 06:59 AM IST

जिंदगी बदल देने वाले 3 सवाल खुद से पूछे

आपकी जिंदगी को बदलने के लिए यह तीन सवाल काफी होंगे अगर आप पूरी शिद्दत से इनको खुद से हर दिन शाम को करते हैं तो।
1. आज मैंने क्या सही किया ?

आपने पूरे दिन में बहुत सारी चीजें सही की होगी। जैसे कि आपने सुबह मैडिटेशन किया, एक्सरसाइज की, किताब पढ़ी, किसी की मदद की, अपने दिन की प्लानिंग की और 80% परसेंट काम आपने पूरा किया। ऐसी बहुत सारी चीजें होगी जो आपने सही की होगी चाहे वह आपके काम से जुड़ी हुई हो, आपकी लाइफ से जुड़ी हो, आपकी फैमिली से जुड़ी हो, आपके रिलेशन से जुड़ी हो, वह कुछ भी हो सकता है, लेकिन जो भी आपने सही किया है पूरे दिन भर में उसको आपको लिखना है। ताकि आपको और अच्छा काम करने का मोटिवेशन मिले। अपने लक्ष्यों को कैसे प्राप्त करें? 2023

2. आज मैंने क्या गलत किया ?

आपने पूरे दिन के अंदर बहुत कुछ गलत भी किया होगा। जैसे कि आपने सोशल मीडिया पर टाइम वेस्ट किया, फालतू चीजों की तरफ ध्यान दिया, किसी को बेवजह कुछ बोल दिया, किसी से झगड़ा कर दिया, आपने अपने लक्ष्य से जुड़ा कोई काम नहीं किया, सुबह जल्दी नहीं उठे पाए, मेडिटेशन और एक्सरसाइज नहीं किया। ऐसी बहुत सारी चीजें होगी जो आपको नहीं करनी चाहिए थी लेकिन आपने कर दी, चाहे वह कुछ भी हो जो आपको आगे बढ़ने की जगह पीछे खींच रही है। तो आपको उस हर एक चीज को लिखना है जो आपने दिन भर में गलत की है ताकि कल आप उन चीजों को ना करें। अपने फील्ड में वर्ल्ड क्लास कैसे बने?

3. कल मुझे क्या सुधार करना है ?
आज आपने बहुत सारी चीजें गलत भी की होगी और बहुत सारी चीजें सही भी की होंगी लेकिन जो चीजें आपने गलत की थी यानी कि जो आपको नहीं करनी चाहिए थी वह आपको लिखनी है जिनको आपको कल सुधारने वाले हैं। जैसे कि कल आप सोशल मीडिया पर टाइम वेस्ट नहीं करेंगे, अपने काम की प्लानिंग करेंगे, मेडिटेशन और एक्सरसाइज करेंगे, किताबें पड़ेंगे, और ऐसी बहुत सारी चीजें जो आपको करनी चाहिए थी लेकिन आज आपने नहीं कि तो आपको उन चीजों को अच्छे से लिखना है जो आप कल सुधारने वाले हैं। यह एक तरह से आपके कल के काम की प्लानिंग है।

जब आप लगातार इन 3 सवालों के जवाब हर दिन शाम को लिखेंगे तो आपको अपने आप समझ आ जाएगा कि आपको क्या करना है? और क्या नहीं करना है? कहां से आप की ग्रोथ आएगी? और कहां से आपकी ग्रोथ नहीं आएगी? वह आपको अच्छे से पता चल जाएगा। फिर आप वही करोगे जो आपको करना चाहिए। फास्ट ट्रैक सक्सेस फॉर्मूला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Free Consultation

    TOP