जिंदगी बदल देने वाले 3 सवाल खुद से पूछे
आपने पूरे दिन में बहुत सारी चीजें सही की होगी। जैसे कि आपने सुबह मैडिटेशन किया, एक्सरसाइज की, किताब पढ़ी, किसी की मदद की, अपने दिन की प्लानिंग की और 80% परसेंट काम आपने पूरा किया। ऐसी बहुत सारी चीजें होगी जो आपने सही की होगी चाहे वह आपके काम से जुड़ी हुई हो, आपकी लाइफ से जुड़ी हो, आपकी फैमिली से जुड़ी हो, आपके रिलेशन से जुड़ी हो, वह कुछ भी हो सकता है, लेकिन जो भी आपने सही किया है पूरे दिन भर में उसको आपको लिखना है। ताकि आपको और अच्छा काम करने का मोटिवेशन मिले। अपने लक्ष्यों को कैसे प्राप्त करें? 2023
आपने पूरे दिन के अंदर बहुत कुछ गलत भी किया होगा। जैसे कि आपने सोशल मीडिया पर टाइम वेस्ट किया, फालतू चीजों की तरफ ध्यान दिया, किसी को बेवजह कुछ बोल दिया, किसी से झगड़ा कर दिया, आपने अपने लक्ष्य से जुड़ा कोई काम नहीं किया, सुबह जल्दी नहीं उठे पाए, मेडिटेशन और एक्सरसाइज नहीं किया। ऐसी बहुत सारी चीजें होगी जो आपको नहीं करनी चाहिए थी लेकिन आपने कर दी, चाहे वह कुछ भी हो जो आपको आगे बढ़ने की जगह पीछे खींच रही है। तो आपको उस हर एक चीज को लिखना है जो आपने दिन भर में गलत की है ताकि कल आप उन चीजों को ना करें। अपने फील्ड में वर्ल्ड क्लास कैसे बने?
जब आप लगातार इन 3 सवालों के जवाब हर दिन शाम को लिखेंगे तो आपको अपने आप समझ आ जाएगा कि आपको क्या करना है? और क्या नहीं करना है? कहां से आप की ग्रोथ आएगी? और कहां से आपकी ग्रोथ नहीं आएगी? वह आपको अच्छे से पता चल जाएगा। फिर आप वही करोगे जो आपको करना चाहिए। फास्ट ट्रैक सक्सेस फॉर्मूला
Leave a Reply