5 Unique Business Ideas to Start in 2022
आज के इस पैराग्राफ में हम बात करेंगे की कैसे आप आसानी से एक अच्छा खासा बिज़नेस क्रिएट कर सकते हो। इस पैराग्राफ में हम 5 अलग अलग बिज़नेस आइडियाज की बात करेंगे जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं। और लाखों की कमाई कर सकते हो।
1. CONTENT BASED BUSINESS
कंटेंट बेस्ड बिजनेस का मतलब है आप लोगो की जरूरत को लोगो की प्रॉब्लम को समझ कर कंटेंट बना सकते हैं और कंटेंट आपको नहीं बनाना हैं उसके लिए आप उन लोगों से टाइप कर सकते हो जीने को वो काम करना अच्छे से आता हो। अब कंटेंट किसी भी कैटेगरी का हो सकता है। चाहे वो
1. Educational content
2. Technical content
3. Kids animation
4. Health and fitness
5. Fashion and lifestyle
6. Unboxing and review
7. Foods and drinks
8. Business
अब आपको यहां पर करना क्या है सबसे पहले आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं या फिर कोई ब्लॉग शुरू कर सकते हैं जहां पर आप अपना यह कंटेंट डालेंगे और नेटवर्क बिल्ड करेंगे। फिर आप इसी नेटवर्क को यूज करके बहुत तरीके से पैसे कमा सकते हो। और उसी पैसे को यूज करके आप अपनी टीम को और बड़ी कर सकते हो अपना बिजनेस और बड़ा कर सकते हो नए नए प्रोडक्ट ला सकते हो। आप अपना खुद का एप्लीकेशन लांच कर सकते हो अपना खुद का वेबसाइट लांच कर सकते हो। और वहां से दुबारा आप नए नए तरीके से और ज्यादा पैसा कमा सकते हो।
Example
1. TDX
2. Josh talk
3. Byju’s
4. Simpli learn
IMPLEMENTATION STEPS
1. सबसे पहले आपको यह सेलेक्ट करना है कि आपको किस कैटेगरी के अंदर कंटेंट बनाना है।
2. फिर आपको उन लोगों को कनेक्ट करना है जो यह कंटेंट बना सकते हैं आपके लिए।
3. फिर आपको अपना यूट्यूब चैनल या ब्लॉक स्टार्ट करना है और कंटेंट डालना।
4. उसके बाद आपको ऑडियंस को बिल्ड करने पर फोकस करना है।
5. और जब आपका अच्छा खासा नेटवर्क बन जाए तो उसके बाद आप अपनी एप्लीकेशन और वेबसाइट को लांच कर सकते हैं जहा पर आप अपने नए नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर पाए।
2. ART BASED BUSINESS
आर्ट बेस्ड बिजनेस में आप मेहंदी, मेकअप, हेयर कट, सिलाई इनका बिजनेस बिल्ड कर सकते हो और अपनी एक ब्रांड बना सकते हो। इसके लिए आपको ऐसे लोगों की टीम बनानी होगी जिनको अच्छे से मेहंदी लगाना आता है, या मेकअप आता है, या सिलाई आती है, या फिर हेयरकट आता है, या कोई भी ऐसी आर्ट जो उनको अच्छे से आती है। उनकी आप टीम बनाकर अपनी एक ब्रांड बना सकते हो। और लोगों को अच्छी से अच्छी क्वालिटी की सर्विस देकर अच्छा खासा बिजनेस बिल्ड कर सकते हो।
इसके लिए आप लोगों को सैलरी पर रख सकते हो जो आपके लिए काम करेंगे। देखो इन बिजनेस में प्रॉब्लम क्या है कि या तो लोगों को सही प्राइस पर सर्विस नहीं मिलती है या सही क्वालिटी की सर्विस नहीं मिल पाती है तो आप अपना ब्रांड बिल्ड करके सही क्वालिटी के साथ सही प्राइस पर लोगों को सर्व कर सकते हो। जिससे आपके ब्रांड की वैल्यू बनेगी और आपका बिजनेस स्केल होता जाएगा। Top Passive Income Ideas for 2022
आप इनमें से किसी भी एक बिजनेस को पकड़ कर अपनी अच्छी खासी पकड़ बना सकते हो। और उस में बहुत बड़े लेवल पर स्केल कर सकते हो। चाहे वह बिजनेस मेहंदी का हो, सिलाई का हो, मेकअप का हो, या किसी भी चीज का हो आपको किसी एक चीज को चुनना है जिसमें आपको लगता है कि हां मेरा इसमें कुछ इंटरेस्ट है।
IMPLEMENTATION STEPS
1. सबसे पहले आपको ये डिसाइड करना है की आपको कोनसा बिजनेस करना है।
2. फिर आपको उन लोगो की टीम बनानी है जिनको वो काम आता है।
3. फिर आपको अपना एक अच्छा सा ब्रांड नेम देना है।
4. फिर आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग करनी है।
5. आपको लगातार अपने काम को इम्प्रूव करना है।
3. PRINT BASED BUSINESS
प्रिंट बेस्ड बिजनेस वो होता है जिसमे आप किसी चीज की किसी चीज पर प्रिंट करते हो। चाहे वो मोबाईल कवर हो, टी शर्ट हो, बेडशीट हो, कप हो, बोतल हो, चाबी का छल्ला हो, टाइल्स हो, बैग्स हो, और ऐसे ही बहुत सारी चीजें हैं जिनके ऊपर आप जैसी चाहो वैसी प्रिंट कर सकते हो अपने कस्टमर और क्लाइंट के हिसाब से। इसमें आप अपनी एक ब्रांड बना सकते हो जो क्वालिटी के लिए जानी जाए। इस बिजनेस से आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
आप खुद सोचो कि अगर आज किसी कंपनी को, किसी स्कूल को, कॉलेज को, अपने स्टूडेंट के लिए या कंपनी को अपने एंप्लोई के लिए एक साथ टी शर्ट प्रिंट करानी है तो कितनी बड़ी मात्रा में आप पैसा कमा सकते हो अगर आप एक बार अपना ब्रांड बना लो तो इस बिजनेस को आप चाहो जितना स्केल कर सकते हो।
IMPLEMENTATION STEPS
1. सबसे पहले आपको इस बिजनेस के बारे में अच्छी खासी इंफॉर्मेशन लेनी है जो कि आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी।
2. फिर आपको जो भी इंफॉर्मेशन मिलती है उस इंफॉर्मेशन को एग्जीक्यूट करना है।
3. फिर आप उन लोगों को हायर कर सकते हो जो इस काम को करने के लिए इंटरेस्टेड है।
4. और फिर आपको अपना काम शुरू करना है।
5. और सबसे इंपॉर्टेंट आपको अपना ब्रांड बनाने पर फोकस करना है।
4. SKILLS BASED BUSINESS
स्किल्स बेस्ड बिजनेस वो होता है जिसमें आप लोगों की स्किल्स को यूज करके आप अपना बिजनेस बिल्ड करते हो। अगर हम बात स्किल्स की तो बहुत सारी स्किल्स है जैसे फोटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, वेबसाइट एंड एप डेवलपमेंट हो, और ऐसी ही बहुत सारी स्किल्स है। इनमें से आपको यह देखना है कि आपको कौन सी स्किल्स के ऊपर अपना बिजनेस बिल्ड करना है।
फिर आप किसी एक स्किल्स को पकड़कर उन लोगों को हायर कर सकते हो जिनको उस स्किल्स के बारे में अच्छी खासी नॉलेज है अच्छा खासा काम करना आता है। और फिर आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग करो और अपने क्लाइंट को अच्छे से काम करके दो आप जितना अच्छा क्लाइंट को काम करके देंगे आपके बिजनेस का वर्ड ऑफ माउथ उतना ही तेजी से फलेगा और एक बार आपकी ब्रांड बन गई तो फिर आपका बिजनेस चल पड़ेगा।
IMPLEMENTATION STEPS
1. सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना है कि आपको कौन सी स्किल्स के ऊपर अपना बिजनेस बिल्ड करना है।
2. फिर आपको अपना ब्रांड नेम सोचना है।
3. फिर आपको उन लोगों को हायर करना है जिनको वो स्किल्स अच्छे से आती है।
4. फिर आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग करनी है सोशल मीडिया के ऊपर।
5. आपको लगातार अपनी सर्विस को इंप्रूव करना है।
5. AFFILIATE BASED BUSINESS
एफिलिएट बेस्ड बिजनेस वो होता है जिसमे आप किसी और का प्रोडक्ट या सर्विस को लोगों को रिकमेंट करते हो और उन पर आपको कमीशन मिलता है इसे हम एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस कहते हैं। इस बिजनेस में बेसिकअली आप किसी कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते हो अपने नेटवर्क के थ्रू या फिर पैड प्रमोशन के थ्रू।
अब आप इसमें बिजनेस कैसे क्रिएट कर सकते हैं वो समझते हैं इस बिजनेस को क्रिएट करने के लिए आप अलग-अलग लोगों को हायर कर सकते हो जिनको डिजिटल मार्केटिंग आती है फिर आप अलग-अलग एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके अपना खुद का वेबसाइट लांच कर सकते हो या फिर आप अलग-अलग यूट्यूब चैनल भी बना सकते हो जहां पर आप अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट को रिव्यु करोगे और अपना एफिलिएट लिंक वहां डालोगे जहां से कस्टमर उन प्रोडक्ट या सर्विस को परचेस कर सकें और आपको कमीशन मिल सके।
अब यहां पर बिजनेस क्रिएट करने का मतलब यह है कि आप अलग-अलग लोगों को हायर कर सकते हो जो अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट का रिव्यू करें क्योंकि एक प्रोडक्ट का रिव्यू करके तो आप बिजनेस क्रिएट नहीं कर सकते तो आप अलग-अलग प्रोडक्ट के रिव्यू करने के लिए आप अलग-अलग लोगों को हायर कर सकते हो और प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए आप बेस्ट से बेस्ट डिजिटल मार्केटर को हायर कर सकते हो जो उन प्रोडक्ट को मार्केट करें और सही कस्टमर तक पहुंचा सके।
IMPLEMENTATION STEPS
1. सबसे पहले आपको एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है इसको थोड़ा अच्छे से समझना है और इसके लिए आपको यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियो फ्री में मिल जाएगी।
2. उसके बाद आपको अपना वेबसाइट लांच करना है या फिर आप शुरुआत यूट्यूब चैनल बनाकर भी कर सकते हैं क्योंकि यह बिल्कुल फ्री है।
3. फिर आपको अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग प्रोडक्ट का रिव्यू करना है।
4. और आपको हर एक चैनल पर केवल एक या दो प्रोडक्ट का ही रिव्यू करना है। ताकि लोगों को पता रहे हैं कि इस चैनल पर केवल इन प्रोडक्ट के रिव्यु होते हैं।
5. आपको जैसे-जैसे अच्छा खासा प्रॉफिट होने लगे तो आप और नए चैनल्स और नई वेबसाइट को लांच कर सकते हैं जो अलग-अलग प्रोडक्ट्स के रिव्यु के लिए हो।
Conclusion
इस पैराग्राफ में हमने 5 तरह के बिजनेस आईडियाज के बारे में जाना है।
1. कंटेंट बेस्ड बिजनेस
2. आर्ट बेस्ड बिजनेस
3. प्रिंट बेस्ड बिजनेस
4. स्किल्स बेस्ड बिजनेस
5. एफिलिएट बेस्ड बिजनेस
Leave a Reply