अरबपति कैसे बनें?
आखिर एक बिलियनेयर, बिलियनेयर बनन से पहले शुरूवात में ऐसा क्या करता है? की वो एक दिन बिलियनेयर बन जाता हैं? ऐसे कौन से वो स्टेप्स है जो बिलियनेयर बनने से पहले हमे फॉलो करने होते हैं। क्योंकि ऐसा तो है नहीं कि जो बिलियनेयर हैं वो शुरुआत से ही बिलियनेयर पैदा हुए हैं। चाहे वो Bill gates हो, Elon Musk हो, Jeff bezos हो, या कोई और वो ही चीज आज हम इस article में जानेंगे।
1. अपना एक इनकम सोर्स बनाए।
एक बिलियनेयर बनने के लिए आपके पास सबसे पहले एक इनकम सोर्स जरूर होना चाहिए। क्योंकि अगर आपके पास अभी कोई इनकम सोर्स नहीं है और आप billionaire बनने की सोच रहे हैं तो कम से कम आपको सबसे पहले एक इनकम सोर्स बनाने पर फोकस करना चाहिए। ताकि आप उस इनकम सोर्स का यूज करके और भी इनकम सोर्स बना पाए। एक इनकम सोर्स बनाने के लिए आप अपने इंटरेस्ट का कोई भी काम शुरू कर सकते हैं जिससे आपको पैसा आए। और हो सके तो किसी ऐसे काम के मास्टर बने जिसे आप बाद में एक बिजनेस में बदल सके। क्योंकि अगर आप ध्यान से देखें तो Jeff Bezos, Warren buffet, इनकी शुरुआत भी कुछ ऐसे ही हुई थी। तो आपको भी सबसे पहले एक इनकम सोर्स बनाने पर फोकस करना चाहिए।
2. अपना खुद का बिजनेस शुरू करें।
क्योंकि आप एक इनकम सोर्स से तो एक बिलेनियर नहीं बन सकते हैं। अगर आपको एक बिलियनेयर बनना है तो आपके पास एक ऐसा बिजनेस जरूर होना चाहिए जहां से आपको बिना ज्यादा मेहनत किए हुए भी पैसा आता रहे। ताकि आपके पास बहुत सारा समय बच सके और उसी समय का यूज करके आप और नए बिजनेस शुरू कर सकें ताकि आपको और ज्यादा इनकम आए। इसी चीज का यूज करके आप एक बिलियनेयर बनने की जर्नी में आगे बढ़ेंगे। यही वह स्ट्रेटजी है जिसे Jeff Bezos, Elon Musk, Bill gates, जैसे अमीर लोगो ने फॉलो किया है। और आज वो एक बिलेनियर है। अगर आपको भी एक बिलेनियर बनना है तो आपको भी इसी स्ट्रेटजी को फॉलो करना होगा। अमीर बनना है तो यह जान लो Cashflow Quadrant
3. पैसिव इनकम के सोर्स बनाए।
एक बिलियनेयर बनने के लिए आपके पास पैसिव इनकम के सोर्स होने चाहिए जहां से आपको बिना मेहनत किए हुए पैसिव इनकम आए और उसी पैसिव इनकम को यूज़ करके आप और नई पैसिव इनकम बनाएं। क्योंकि अगर जिंदगी भर आप ही काम करते रहे तो आप कभी एक भी एक बिलेनियर नहीं बन सकते हैं। इसलिए अपने पैसे को काम पर लगाएं अपनी जगह ताकि आपका पैसा आपके लिए काम करें आप पैसों के लिए काम ना करें। लेकिन हां आपको शुरुआत में मेहनत करके पैसिव इनकम के सोर्स क्रिएट करने होंगे। ताकि बाद में आपके बिना काम किए हुए भी आपको पैसा आता रहे।
Leave a Reply