अपने अंदर का पैशन कैसे ढूंढे?
आपके पास चॉइस है कि आप अपने पैशन को अपना काम बनाओ या किसी और के पैशन को अपना काम बनाओ। और किसी और के पैशन को अपना काम वही लोग बनाते है जिनको खुद का पैशन नहीं पता होता है। तो आज के इस पैराग्राफ में हम बात करेंगे कि आप अपने पैशन को कैसे ढूंढ सकते हो और उसे अपना प्रोफेशन कैसे बना सकते हो। अगर आपको अपना पैशन ढूंढना है तो आपको खुद से यह सात सवाल करने हैं।
1. क्या काम है जो मुझे करना आता है?
हर एक इंसान के अंदर एक यूनिक चीज जरुर होती है। आपके अंदर क्या यूनिक चीज है कौन सी चीज में आपकी स्ट्रैंथ है आपको वो पता लगाना है। आप सब कुछ नहीं कर सकते लेकिन आप कुछ तो ऐसा कर सकते हैं जो हर कोई नहीं कर सकता है। और वही आपकी सबसे बड़ी यूनिक स्ट्रैंथ है। तो सबसे पहले आपको यही जानना है कि क्या काम है जिसमें आपकी स्ट्रैंथ है जो आपको अच्छे से करना आता है। किसी भी लक्ष्य को पाने के 10 स्टेप्स
2. क्या काम है जिससे मुझे प्यार है?
एक काम वो होता है जो आपको मजबूरी में करना पड़ता है और दूसरा काम वो होता है जिसे आप करना चाहते हो। और जिसे आप करना चाहते हो वो वही काम हो सकता है जिससे आपको प्यार हो। और जिस काम से आपको प्यार होता है उस काम को करना नहीं पड़ता वो काम आप अपनी मर्जी से करते हो क्योंकि उससे आपको प्यार है। और जिस काम से आपको प्यार हो जाता है उस काम को करने से कोई नींद, कोई थकान, कोई आलस, कोई सिचुएशन आपको रोक नहीं पाता है।
3. क्या मेरे काम की लोगों को जरूरत है?
अगर आप कोई ऐसा काम करने की सोच रहे हो जिसकी लोगो को जरूरत ही नहीं है तो उस काम की कोई वैल्यू नहीं होगी। भले ही वो काम आपको कितना ही पसंद क्यों ना हो इसलिए वो काम करो जिसकी लोगों को जरूरत हो ताकि लोग उसकी वैल्यू करें। और जिस काम की वैल्यू होती है उस काम से पैसा और नाम कमाना मुश्किल नहीं होता है क्योंकि आप लोगों को वैल्यू दे रहे हो जिसके बदले लोग आपको नाम और पैसा दे रहे हैं।
4. क्या इस काम को मैं जीवन भर कर सकता हूं?
कोई भी इंसान किसी भी काम को जीवन भर तभी करने की सोच सकता है जब उसको उस काम से प्यार हो यानी कि उसका पैशन हो उस काम को लेकर। इसलिए आपको ये भी सोचना है कि जो काम आप करने जा रहे हो क्या उस काम को आप अपने जीवन भर कर सकते हो। आप करना चाहते हो या नहीं करना चाहते हो वो अलग बात है लेकिन क्या आप कर सकते हो या नही यह आपको पता होना चाहिए। और अगर आप नहीं कर सकते हो तो वो आपका पैशन नहीं है। अपने फील्ड में वर्ल्ड क्लास कैसे बने?
5. क्या इस काम को मैं बिना पैसे के भी कर सकता हूं?
जिस काम में आपका पैशन होगा उस काम को करने के लिए अगर आपको शुरुआत में पैसे नहीं भी मिलते हैं और फिर भी आप उस काम को करने के लिए तैयार हो तो वो काम आपका पैशन है। और जिस काम को आप बिना पैसे के भी कर सकते हो तो जब आपको उस काम के पैसे मिलेंगे तो आप उस काम कैसे करोगे तब तो आप उस काम में अपनी पूरी जान लगा दोगे।
6. क्या इस काम से पैसा कमाया जा सकता है?
अगर पैसा सब कुछ नहीं है तो ये भी सच है कि बिना पैसे के भी सब कुछ नहीं है। चाहे कोई भी काम हो वो आपको कितना ही अच्छा क्यों ना लगता हो अगर उससे पैसा मिलना पॉसिबल नहीं है तो आप उसे नहीं करोगे जब तक कि आपके पास कोई दूसरा और इनकम सोर्स नहीं हो। इसलिए आपको ये भी देखना है कि जो आपका पैशन है क्या उससे पैसे कमाए जा सकते हैं।
7. क्या यह सारी चीजें मेरे काम में है?
आपका पैशन वही काम हो सकता है जिस काम में आपकी स्ट्रैंथ हो, जिस काम से आपको प्यार हो, जिसे काम को आप बिना पैसे के भी कर सकते हो और जिसे आप जीवन भर करने के लिए भी तैयार हो। लेकिन अगर उस पैशन को अपना प्रोफेशन बनाना है तो उस काम की लोगों को जरूरत भी होनी चाहिए ताकि आप उससे पैसा भी कमा सको। जैसे बिल गेट्स, सचिन तेंडुलकर, एलोन मस्क, स्टीव जॉब्स, इन लोगों ने अपने पैशन को अपने प्रोफेशन में बदला क्योंकि इनके काम की लोगों को जरूरत थी।
तो ये वो 7 सवाल है जो आपको खुद से करने हैं ताकि आप अपना पैशन ढूंढ पाऊं और उस पैशन को अपना प्रोफेशनबना पाऊं।
Leave a Reply