Editor's Desk | 22 December 2023, 08:43 AM IST

15 Life Changing Decisions

15 डिसीजंस जो आपकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देंगे
1. Embracing Learning
आप अपने काम को उतने ही अच्छे तरीके से कर सकते हो जितने अच्छे तरीके से आपको आपके काम के बारे में ज्ञान है। जब आप लगातार अपने काम से रिलेटेड नई चीजे सीखते हों तो आपका काम करने का तरीका और ज्यादा बेहतर हो जाता है। क्योंकि आपको आपके काम के बारे में और नई चीजे पता चलती है जो शायद पहले आपको पता नहीं थी और उस वजह से आप अपने काम के अंदर और बेहतर परफॉर्मेंस दे पाते हो। इसलिए आज से यह डिसीजन लो कि आप जो भी काम करते हो उस काम से रिलेटेड नया ज्ञान लेना है, नई स्किल सीखनी है और नए तरीके से एक्सपेरिमेंट करने हैं ताकि आपको आपके काम के अंदर लगातार बड़ी सक्सेस मिल सके। 15 Mental Traps Stop You ?
2. Setting Personal Goals
जब आप अपने लिए पर्सनल गोल्स सेट करते हो तो आप अपनी लाइफ में हर एरिया को लगातार इंप्रूव कर पाते हो। जैसे अगर आपने एक गोल सेट किया है की आप हर दिन 15 मिनट एक्सरसाइज करेंगे और 15 मिनिट मेडिटेशन करेंगे तो आप अपने मेंटल और फिजिकल फिटनेस को इंप्रूव कर रहे हैं। अगर आपने यह गोल सेट किया है कि आप हर दिन 15 मिनट रीडिंग करेंगे तो आप अपनी लर्निंग को इंप्रूव कर रहे हैं। और अगर आपने यह गोल सेट किया है कि आप हर मंथ 10% की सेविंग करेंगे तो आप अपनी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को इंप्रूव कर रहे हैं। ऐसे ही आप अपनी लाइफ में अलग-अलग एरियाज के अंदर छोटे-छोटे पर्सनल गोल्स सेट कर सकते हैं। 7 Things no one will tell you
3. Practicing Mindfulness
जब आप माइंडफूलनेस की प्रैक्टिस करते हैं तो आपका फोकस और कंसंट्रेशन इंप्रूव होता है। माइंडफूलनेस की प्रेक्टिस करने से आप चीजों को कॉन्शियसली ऑब्जर्व कर पाते हो और आपकी अवेयरनेस बढ़ने लगती है। इसलिए आज से यह डिसीजन लो कि हर दिन कम से कम 5 मिनट माइंडफूलनेस की प्रैक्टिस करनी ही करनी है। माइंडफूलनेस की प्रैक्टिस करने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे की Mindful Breathing, Body Scan Meditation, Mindful Walking, Observing Thoughts, Nature Observation इसमें से आपको जो प्रैक्टिस अच्छी लगे वो आप हर दिन कर सकते हो। 15 Things Successful People Don’t Do
4. Seeking Feedback
अगर आप खुद को बहुत तेजी से इंप्रूव करना चाहते हैं तो आपको लोगों से फीडबैक लेना होगा और उसे इंप्लीमेंट भी करना होगा। क्योंकि कई बार हमारे अंदर जिस चीज की कमी होती है वह हमें दिखाई नहीं देती है लेकिन जब हम लोगों से फीडबैक लेते हैं तो वो हमारी कमी को देख पाते हैं और हमें फीडबैक दे पाते हैं। और हम उस फीडबैक को लेकर अपने अंदर बहुत बडा सुधार ला सकते हैं। इसलिए आज से फीडबैक लेने का डिसीजन लो ताकि आप खुद को लगातार इंप्रूव कर पाओ और लगातार अपनी लाइफ में आगे बढ़ पाओ।  सफलता के 10 नियम
5. Taking calculated Risks
अगर आपको अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना है कुछ अलग करना है तो आपको रिस्क तो लेना ही होगा। लेकिन वो रिस्क कैलकुलेट रिस्क होना चाहिए ताकि आपका कोई नुकसान ना हो। आपको पता होना चाहिए कि जो भी आप रिस्क लेंगे उस रिस्क का बड़े से बड़ा क्या नुकसान हो सकता है ताकि आपको वो रिस्क लेना है या नहीं लेना है वो समझ में आ जाए। लाइफ में बड़े रिस्क लेने का डिसीजन कई बार बड़ा नुकसान भी कर देता है इसलिए आपको डिसीजन तो लेना है लेकिन वो कैलकुलेट रिस्क होनी चाहिए। 15 स्किल्स जो करोड़पति मास्टर करते हैं
6. Cultivating Healthy Habits
आपने यह तो सुना ही होगा की जैसी आपकी आदतें होगी वैसी ही आपकी लाइफ होगी। और यह बिल्कुल सही है क्योंकि आपकी छोटी-छोटी हैबिट ही आपकी लाइफ को बनती है और बिगाड़ ती भी है। इसलिए अपनी लाइफ में हेल्थी हैबिट्स को कल्टीवेट करें जैसे कि सुबह जल्दी उठना, हर दिन एक्सरसाइज करना, मेडिटेशन करना, नेचर के साथ में समय बिताना, हेल्दी खाने का सेवन करना है, हर दिन 6 से 7 घंटे की नींद लेना, और ऐसी ही बहुत सारी छोटी-छोटी हैबिट्स है जिसको अगर आप फॉलो करते हैं तो आपकी हेल्थ हमेशा अच्छी रहेगी। 15 Big Benefits of Meditation?
7. Relationship Building
लोगों के साथ में रिलेशन बनाना यह एक ऐसा डिसीजन है जो आपके लिए बहुत सारी अपॉर्चुनिटी खोल सकता है सक्सेसफुल होने के लिए। जब आपके रिलेशन अच्छे लोगों के साथ में होते हैं तो वो आपके बहुत काम आते हैं। इसलिए अलग-अलग फील्ड में लोगों के साथ में रिलेशन बनाओ ताकि कभी भी कोई भी काम पड़े तो आपको ज्यादा सोचा ना पड़े कि वो काम कैसे पूरा होगा। और एक बात हमेशा याद रखें की योर नेटवर्क इस योर नेटवर्थ। 7 Success Habits Of Powerful People  
8. Managing Time Effectively
आपको पता है जो इंसान अपना टाइम मैनेज नहीं कर सकता वो इंसान अनजाने में दो चीज और मैनेज नहीं कर रहा होता है। पहली है उसकी एनर्जी दूसरा है उसका पैसा क्योंकि जहां पर टाइम जाता है वहां पर एनर्जी और पैसा ऑटोमेटिक चल जाता है। आपने यह तो सुना ही होगा कि टाइम इस मनी, टाइम इस लाइफ वैसे ही टाइम इस एनर्जी होता है। इसलिए आज से अपने टाइम को इफेक्टिवली मैनेज करने का डिसीजन लो क्योंकि जहां पर आपका टाइम जाएगा वहां पर आपका पैसा और एनर्जी अपने आप जाएगी। किसी भी लक्ष्य को पाने के 10 स्टेप्स
9. Journaling and Reflection
जब आप हर दिन जनरलिंग करते हैं तो आपको पता चलता है कि आपकी लाइफ किस दिशा में जा रही है। जब आप हर दिन खुद के एक्सपीरियंस को लिखते हो तो वह चीज आपको पॉजिटिविटी देती है। और लगातार जब आप अपने अनुभवों को और अपनी लर्निंग को लिखते हो तो वह आपकी समझ को और बेहतर बनाती है। इसलिए हर दिन एक डायरी में अपनी लर्निंग को लिखे और अपने गोल्स को भी लिखे जो आप पाना चाहते हैं उससे आपका फोकस हमेशा क्लियर रहेगा कि आपको करना क्या है लाइफ में। काश यह बातें 20 से 25 की उम्र में पता होती।
10. Developing Emotional Intelligence
इमोशनल इंटेलिजेंस का मतलब होता है अपने और दूसरों के इमोशंस को अच्छे से समझना। जब आप अपने इमोशंस को कंट्रोल कर पाते हो, उन्हें अच्छे से समझते हो तो आप सामने वाले इंसान के साथ हमेशा सही तरह से व्यवहार करोगे जो आपके लिए एक सही चीज है। इमोशनल इंटेलिजेंस अपने आपको समझने और दूसरों के साथ में अच्छे से मेल जोल बनाकर रखने के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए आज से डिसीजन लो की इमोशनल इंटेलिजेंस डेवलप करनी है। सफलता के लिए 5 महत्वपूर्ण बातें
11. Building a Growth Mindset
ग्रोथ माइंडसेट का मतलब होता है कि आप लगातार सीखने और आगे बढ़ने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ग्रोथ माइंडसेट वाला इंसान हमेशा नई ऑपच्यरुनिटीज को स्वीकार करने के लिए तैयार रहता है। जब आप सकारात्मक सोच रखते हो, सीखने के लिए हमेशा तैयार रहते हो, लोगों के साथ में जुड़ पाते हो, नए बदलाव को जल्दी स्वीकार कर लेते हो और खुद के अंदर लगातार इंप्रूवमेंट करते हो तो आप एक ग्रोथ माइंडसेट डेवलप कर पाते हो। इसलिए आज से डिसीजन लो की ग्रोथ माइंडसेट डेवलप करना है। अपने अंदर का पैशन कैसे ढूंढे?
12. Saying “No” When Necessary
हर किसी को हर समय किसी चीज में एग्री होना जरूरी नहीं होता है। ना कहना कभी-कभी जरूरी होता है जब आप किसी चीज में कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहे हो या कोई चीज आपको समझ नहीं आ रही हो। जब आपको लगता है कि कोई चीज आपके लिए सही नहीं है तो सीधे आपको ना बोल देना चाहिए। क्योंकि हर एक इंसान के पास में पैसा, टाइम और एनर्जी लिमिटेड है और इसे अगर आप अनलिमिटेड समझ के किसी को भी देने लग गए तो फिर आपके पास में वो कम ही बचेगा। इसलिए आज से डिसीजन लो कि जहां पर ना बोलने की जरूरत है वहां पर ना बोलना है। अपनी सोच को बदलने के लिए 4 एग्रीमेंट्स
13. Travel and Cultural Experiences
ट्रैवल और कल्चरल एक्सपीरियंस का मतलब होता है किसी जगह के बारे में जानना, वहां के एनवायरमेंट को महसूस करना और वहां की संस्कृति को एक्सपीरियंस करना। अब ट्रैवल एक्सपीरियंस क्यों जरूरी है क्योंकि इससे आपको एक नया दृष्टिकोण मिलता है चीजों को देखने का और समझने का, आपको नई चीजे सीखने और जानने को मिलती है और आप खुद को अपने काम से एक ब्रेक भी दे सकते हो ताकि आप भी लाइफ में थोड़ा मनोरंजन और आनंद ले पाओ। इसलिए आज से डिसीजन लो कि कम से कम साल में एक नई जगह तो जरूर घूमना है। जिंदगी बदल देने वाले 10 Quotes
14. Building Financial Literacy
इसका मतलब होता है फाइनेंशियल ज्ञान लेना पैसों के बारे में अच्छी जानकारी रखना। यह आपको सीखता है कि कैसे आप अपने पैसों को बचा सकते हो और सही तरीके से इन्वेस्ट कर सकते हो, यह आपको बताता है कि आप कैसे कर्ज का बेहतर तरीके से सामना कर सकते हैं, यह आपको बताता है कि कैसे आप अपने खर्चों को मैनेज कर सकते हैं, यह आपको बताता है कि आप कैसे अपनी लाइफ को, अपनी हेल्थ को और अपनी वेल्थ को सुरक्षित रख सकते हैं। इसलिए आज से फाइनेंशियल ज्ञान लेने का डिसीजन लो। 15 Habits That Make You Rich ?
15. Practicing gratitude
ग्रिटीट्यूड प्रेक्टिस करना वास्तव में एक ऐसा डिसीजन है जो आपकी लाइफ को पूरी तरह से बदल कर रख सकता है। हर दिन एक ऐसा समय फिक्स करो जिस समय आप सभी चिताओं को छोड़कर आपके पास जो कुछ भी है उसके लिए धन्यवाद करो। आप धन्यवाद कर सकते हो अपनी हेल्थ के लिए, आप धन्यवाद कर सकते हो अपने पेरेंट्स के लिए, आप धन्यवाद कर सकते हो अपनी कमाई के लिए, आप धन्यवाद कर सकते हो नई ऑपच्यरुनिटीज के लिए और आप धन्यवाद कर सकते हो लाइफ में हुए अच्छे एक्सपीरियंस के लिए। ऐसी ही ना जाने कितनी चीज़े हैं आपकी लाइफ में जो शायद किसी और के पास में नहीं है आप उस हर एक चीज के लिए धन्यवाद कर सकते हो। 11 Qualities Of Intelligent People

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Free Consultation

    TOP